सीनियर सैकण्डरी में पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर

bser 450अजमेर 22 फरवरी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 3 मार्च से प्रारम्भ होने वाली सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in पर अपलोड कर दिये गये है।
बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षार्थियों के मुद्रित प्रवेश पत्र शालाओं को नहीं भेजे जायेंगे। सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के प्रवेश पत्रों को सोमवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। विद्यालय प्रधान उन्हें पूर्व में प्रदत्त आई.डी. पासवर्ड से डाउनलोड कर प्रवेश पत्रों की हार्डकापी निकालकर संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। नियमित परीक्षार्थियों केे प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी, जहाँ से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है, डाउनलोड कर सकेंगे।

-राजेन्द्र गुप्ता,
उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!