ब्यावर, 22 फरवरी। मानवाधिकार सुरक्षा समिति राजस्थान के महिला सदस्यों की बैठक में आज आगामी 13 मार्च को महिला प्रतिभा सम्मान समारोह के विधिवत् आयोजन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।
महिला शहर अध्यक्ष मानवाधिकार सुरक्षा समिति राजस्थान श्रीमती अंजली शर्मा ने बताया कि महिला प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए प्रदेश केे विभिन्न क्षेत्रों से अनुभवी व विलक्षण प्रतिभाओं ने अपने कार्याे का ब्यौरा भेजा है। समारोह के दौरान ब्यावरवासियों को इन अनुभवी प्रतिभाओं का सान्निध्य एवं सुनने का मौका मिलेगा। बैठक में महिला प्रतिभा सम्मान समारोह के विधिवत आयोजन व व्यवस्थाओं के संबंध में सदस्यों ने विचार प्रस्तुत किये एवं चर्चा की गई।
इस मौके पर रेणी, शालिनी भाटी, गीता सोलंकी, डाॅ. निर्मला खींचा, डाॅ. अंजना राठी, निशा सिंघल, बृजलता मोदी, शबाना मंसूरी आदि महिलाएं मौजूद थी। –00–
