डकैती के आरोप में मुल्जिमान गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना श्रीनगर में तफतीष शुरू की गई हरिप्रसाद सोमानी वृताधिकारी महोदय वृत नसीराबद के द्वारा माल को बरामद करने व मुल्जिमान को गिरफतार करने की कार्यवाही के लिये शीघ्र टीम गठित की गई व गठित टीम में थानाधिकारी सुगन सिंह थाना श्रीनगर व जाप्ता हैड0 कानि0 गोविन्द राम, हैड0 राजेन्द्र प्रसाद, जयसिंह, कानि0 1014 मुकेष कुमार, मूलचन्द, राधामोहन मय हथियार पिस्टल प्राईवेट वाहन के रवाना हुए व मुल्जिम विनोद कुमार पुत्र धर्मवीर यादव उम्र 24 साल निवासी रामपुर बेरी थाना हमीर बास जिला चुरू को कल दिनांक 21.02.2016 को नोहरिया बालाजी बान्दर सिंन्दरी से गिरफतार किया गया व प्रकरण हाजा की वारदात में लिप्त वाहन कार नम्बर त्श्र14.ज्ठ.5227 को जप्त किया गया तथा मुल्जिम विनोद की इत्तला अनुसार साथी मुल्जिमान सुमित सिंह , दीपक, मनोज, जलद्वीप उर्फ धोलिया व ट्रक नम्बर भ्त्.56.7647 व छोटी कार की तलाष सूरजगढ झूनझूनू में की जाकर सतत प्रयास द्वारा मुल्जिमान 1. सुमित सिंह उर्फ छोटा पुत्र हवासिंह राजपूत उम्र 21 साल निवासी देवसर थाना भिवानी सदर 2. जलद्वीप उर्फ धोलिया पुत्र रामकिषन जाति यादव उम्र 28 साल निवासी बडबर थाना भुवाना जिला झुनझुनू 3. मनोज कुमार पुत्र रमेष जाति राजपूत उम्र 21 निवासी देवसर थाना भिवानी सदर हरियाणा 4. दीपक पुत्र नरेन्द्र सिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी देवसर थाना भिवानी सदर हरियाणा के कब्जे से प्रकरण में मतलूब वाहन ट्रक नम्बर भ्त्.56.7647 व वारदात में काम में ली गई कार ैॅप्थ्ज् र्ब्प्। नम्बर भ्त्.18ठ.5900 व कीमती लकडी के 75 नग को बरामद किया गया तथा ट्रक चालक हरिओम गौड को मुल्जिमानों के चुंगल से मुक्त कराया गया। प्रकरण में जप्त शुदा लकडी का सत्यापन क्षेत्रिय वन अधिकारी सें करवाया गया तो उक्त जप्त शुदा लकडी बेषकीमती चन्दन की लकडी होना पाया गया जिसको मुल्जिम 40 बोरे पोलिस्टर फाईबर के नीचे छुपा कर तस्करी के लिये हरियाणा की तरफ ले जा रहे थे जो मामला चन्दन लकडी की तस्करी का होना पाया गया तथा चन्दन लकडी की कीमत लगभग 2 करोड रूपये की है। ट्रक चालक हरिओम पुत्र श्रीनिवास गौड उम्र 40 साल निवासी देवसर थाना भिवानी सदर हरियाणा का भी चन्दन तस्करी में लिप्त होना पाया गया जिस को गिरफतार किया गया प्रकरण हाजा में तस्करी के सम्बन्ध में खलासी गणेषन व मख्य सरगना की तलाष जारी है उक्त घटना में लिप्त गिरफतार मुल्जिमानों में से सुमित सिंह उर्फ छोटा निवासी देवसर के खिलाफ अवैध हथियार रखने व अवैध शराब की फैक्ट्री के संचालन करने के प्रकरण भी पूर्व में दर्ज हो रखे हैं व दूसरे आरोपी जलद्वीप उर्फ धोलिया निवासी बडबर के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने व हाईवे जाम करने के प्रकरण भी दर्ज हो रखे है। आरोपीगण अव्वल दर्जे के बदमाष हैं ।

शांतिभंग के आरोप में 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज पर गत 24 घण्टों में शांतिभंग के आरोप में 1. आशिष पुत्र हेमराज जाति कोली उम्र 22 साल नि. वीर चौक गुर्जर धरती पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर 2. हेमन्त पुत्र राजू सिंह जाति कोली उम्र 20 साल नि. वीर चौक गुर्जर धरती पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर को धारा 109,151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

आरक्षण आंदोलन की खबर मंे पुलिस रही सतर्कत
पुलिस थाना बान्दरंिसदरी आज दिनंाक 22.02.16 को जाट समाज द्वारा किषनगढ़ बान्दरंिसदरी हाईवे एनएच-8 को बन्द किया जाकर हरियाणा जाट समाज को आरक्षण की मांग में समर्थन करते हुये रोड जाम करने की चल रही अफवायें को मध्य नजर रखते हुये उच्चाधिकारियों के निर्देषानुसार थाना क्षैत्र में लगातार निगरानी जारी रखी गई। अभी तक किसी प्रकार से कोई रोड़ जाम व आंदोलन नही करना पाया गया। ना किसी प्रकार से कोई सूचना प्राप्त हुई। कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रही।ज्ञात रहे कि कुछ दिनों से मोबाईल वाट्सअप व फेसबुक पर शीर्षक ‘‘जाट आंदोलन की आग राजस्थान तक’’ के मैसेज में आज दिनंाक को एनएच-8 किषनगढ़ बान्दरसिंदरी पर हाईवे जाम कर हरियाणा जाट समाज के पक्ष में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने की अफवावे चल रही थी। जिसकी बदौलत उच्चाधिकारियों के निर्देषानुसार कानून व्यवस्था कायम रखने के निर्देष प्राप्त हुये।बान्दरसिंदरी थानाधिकारी ने बताया कि मोबाईल वाट्सअप व फेसबुक के जरिये चल रही अफवावें को मध्य नजर रखते हुये सुबह से ही एनएच -8 हाईवे पर विषेष निगरानी रखी गई।

सीएलजी मिटिंग का हुआ आयोजन
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी में हर माह की भांति होने वाली सीएलजी मिटिंग का आयोजन किया गया। सीएलजी मिटिंग श्री जगदीषसिंह राव वृताधिकारी किषनगढ़ के नेवृत्व में हुई। मिटिंग के दौरान करीब 30 सदस्य उपस्थित रहे जिन्होने थाना क्षैत्र में होने वाली घटनाओं व कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में विचार व्यक्त किये गये। बान्दरसिंदरी थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षैत्र कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार निगरानी जारी है। बढ़ते अपराधों पर रोकथाम के भरसक प्रयास किये जा रहे है। दुर्घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अत्यधिक कमी लायी गई तथा और अधिक प्रयास किये जा रहे है। कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखी जा रही है।

घर में घुस कर मारपीट व तोड़फोड़ करने वालो के विरूद्व प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना रामगंज मे प्रार्थीया नर्बदा देवी पत्नी स्व0 बालकिषन निवासी प्लाट नं0 57 कंजर बस्ती रामगंज अजमेर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेष की कि रवि, विनोद व सुनिल वगैराह ने मेरे घर में घुस कर तोड़फोड़ की व घरेलु सामान चुरा कर ले गये आदि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर मु0नं0 34/16 दिनांक 21.02.16 धारा 143, 452, 427, 379 ताहि0 में दर्ज किया गया ।

सार्वजनिक स्थान पर हार जीत का दाव लगाकर छक्का दाने से जुआ खलने पर दो व्यक्ति गिर0
पुलिस थाना क्रिषनगंज मे दिनांक 21.2.2016 को सांय कालिन गश्त के दौरान जगदीश सिंह सउनि द्धारा मय जाता के सार्वजनिक स्थान माकडवाली तिराया के पास छक्का दाने से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलने पर मुल्जिम 1. गिरधारी राजवानी पुत्र देवा राम जाति सिन्धी उम्र 52 साल निवासी किशन सिन्धी का मकान पहाडगंज अजमेर 2. सुनिल उर्फ सोनू पुत्र सुरेश कुमार जाति सिन्धी उम्र 24 साल निवासी सतगुरू कालोनी अजयनगर अजमेर कुल 1450 रूपये का दाव लगाकर जुआ खेलना पर कार्यवाही कर प्रकरण संख्या 64/2016 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सरवाड 1,सिविल लाईन 1,श्रूपनगढ 1,आर्दष नगर 1,किषनगढ 2,क्रिष्चनगंज 1,कुल 7, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,सरवाड 3,सिविल लाईन 10,गंज 4, आर्दष नगर 2,कोतवाली 4, किषनगढ 2,क्रिष्चनगंज 6,अलवर गेट 2,कुल 30, 510 मे थाना मसूदा 2, ,श्रूपनगढ 1,जवाजा 1, कुल 4, अन्य एमवी एक्ट मे थाना,गेगल 1,बान्दरसिन्दरी 4, कुल 5, 207 एमवीएक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार,ब्यावर सिटी 1,जवाजा 2,गंज 2,गांधीनगर 1,ब्यावर सदर 5,कुल-11
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में,क्रिष्चनगंज 2, कुल 02
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना कुल

19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!