अजमेर 23 फरवरी। आर्थिक एवं सामाजिक समानता के उत्थान के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा संस्थाओं से डाॅ बाबा साहब अम्बेडकर स्मृति पुरस्कार 2015-16 के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड ने बताया कि डाॅ. अम्बेडकर स्मृति पुरस्कार के लिए प्रस्ताव गुरूवार 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे तक विभाग के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में भिजवाए जा सकते है।
