उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ली ओडीएफ संबंधी समीक्षात्मक बैठक
ब्यावर, 23 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में डाक बंगला सभाकक्ष में आयोजित ओडीएफ समीक्षात्मक बैठक में खुले में शौच जाने की वर्षाें से चली आ रही बुराई को समाप्त करने हेतु चर्चा हुई, साथ ही आमजन को जागरूक करने हेतु सम्मिलित प्रयासों की आवश्यकता बताई गई।
श्री गुप्ता ने कहा कि समाज में वर्षाें से ज़ारी खुले में शौच की बुराई को समाप्त करने के लिए सभी को एकजुट होकर सम्मिलित प्रयास करने होंगे जिससे इसे पूर्णतया समाप्त किया जा सके। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए आमजन को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा।
बैठक में जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालपुरा, मेडि़या, रूपनगर, बड़कोचरा, बलाड एवं ब्यावरखास के सरपंच ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में शौचालय निर्माण का कार्य ज़ारी है इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से अपेक्षित सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीलावती को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शौचालय निर्माण संबंधी जागरूकता कार्य में सक्रिय सहभागिता हेतु पाबंद करने की बात कही। ब्यावरखास के पटवारी ने बताया कि शौचालय निर्माण हेतु आमजन को जागरूक करने के कार्य में ग्रामसेवक व कृषि पर्यवेक्षक सहयोग नहीं कर रहे हैं, मेडि़या सरपंच ने बताया कि गांव मंे लोगों की धारणा है कि जब तक पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होगी तब तक शौचालय नहीं बनाएंगे, बलाड सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत में छोटे-छोटे गांव हैं जहां कार्य ज़ारी है श्रीसीमेन्ट से शौचालय निर्माण हेतु बाजार भाव से कम दर पर सीमेन्ट बैग लेने हेतु बात की जाएगी। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने मेडि़या, ब्यावरखास में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रेस्पोन्स ग्रुप) की टीम को आमजन को जागरूक करने हेतु भेजने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कार्य में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे कर्मचारियों को पाबंद करने की बात कही।
बैठक में शौचालय निर्माण हेतु जेसीबी से खड्डों की खुदाई, पथरीली जमीन पर ड्रिलिंग एवं आमजन की सहभागिता पर चर्चा हुई। साथ ही राशनकार्ड सीडिंग, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ज़ारी कार्याें का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सरपंच, तहसीलदार जी.आर.बैरवा, विकास अधिकारी विजयसिंह रावत, नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा, पटवारी , ग्रामसेवक आदि मौजूद थे। –00–
