भामाशाह योजना: भामाशाह सीडिंग शिविर

ग्राम पंचायत किशनपुरा व दुर्गावास में शिविर 24 फरवरी से
beawar samacharब्यावर, 23 फरवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत कोटड़ा व सरवीना में 22 व 23 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर आयोजित हुए। इसी क्रम में ग्राम पंचायत किशनपुरा व दुर्गावास में भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन 24 व 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। –00–

राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम
जवाजा ब्लाॅक में 86.07 प्रतिशत का लक्ष्य किया प्राप्त
ब्यावर, 23 फरवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण 21 से 23 फरवरी के तहत जवाजा ब्लाॅक में दूसरे दिन 22 फरवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलायी गई। इस प्रकार अभियान के दो दिनों मंे 86.07 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सी.पी.कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण के दूसरे दिन 22 फरवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलायी गई। जवाजा ब्लाॅक में 37 हजार 753 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य था जिसमें से 32 हजार 495 बच्चों को अभियान के प्रथम दो दिनों में दवा पिलाकर 86.07 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। इसी क्रम में 23 फरवरी को बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलायी जा रही है। –00–
डीपीएस का वार्षिकोत्सव 25 फरवरी को
ब्यावर, 23 फरवरी। डीपीएस सीनियर सैकण्ड्री स्कूल का वार्षिकोत्सव 25 फरवरी को सायं 6 बजे विद्यालय परिसर में मनाया जाएगा। इस मौके पर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा, नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान, प्रधान नारायण सिंह, पार्षद ईश्वर तंवर एवं जिला परिषद सदस्य विजय सिंह बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी डीपीएस के निदेशक कुलदीप सिंह राठौड़ ने दी। –00-

error: Content is protected !!