अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग हेतु आयोजित की जाने वाली एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर (उप निदेषक) परीक्षा, 2014 के संदर्भ में अभ्यर्थियों के हित में यह सूचित किया जाता है किः-
1. उक्त परीक्षा के दोनों प्रष्न पत्र बहुविकल्पीय objective type प्रकार के होंगे।
2. दोनों ही प्रष्न पत्र में प्रष्नों की संख्या 100-100 होगी।
3. प्रष्न पत्रों का माध्यम अंग्रेजी होगा।
उक्त परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
सचिव