टीमवर्क व सहयोग से लक्ष्य की प्राप्ति संभव

उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ली 6 ग्राम पंचायतों की ओडीएफ समीक्षात्मक बैठक
IMG_20160224_112402ब्यावर, 24 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आज जवाजा पंचायत समिति की 6 ग्राम पंचायतों की ओडीएफ समीक्षा बैठक डाकबंगला सभाकक्ष में आयोजित हुई, जिसमंे स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचलय निर्माण के लक्ष्य को टीमवर्क व सहयोग से प्राप्त करने एवं आमजन को जागरूक करने आदि विषयों पर चर्चा हुई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति कई ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण का उल्लेखनीय कार्य हुआ है, जिसे गति देने की आवश्यकता है। शौचालय निर्माण के प्रगतिरत व शेष कार्य को पूर्ण करने हेतु सरपंच, गिरदावर, पटवारी, ग्रामसेवक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, प्रबुद्धजनों आदि को टीमवर्क व आपसी सहयोग से कार्य कर लक्ष्य को प्राप्त करना होगा।
बैठक में जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लोटियाना, कोटड़ा, किशनपुरा, काबरा, नाईकलां एवं सुरडि़या में स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुए शौचालय निर्माण के कार्य, प्रगतिरत कार्य एवं शेष कार्यो के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत कर चर्चा की गई। लोटियाना सरपंच ने बताया कि ग्रामपंचायत में शौचालय निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है शेष रहे कार्य को मार्च माह के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने लोटियाना में शौचालय कार्य के अवलोकन व आंकलन हेतु पहले पंचायत समिति की टीम एवं उसके बाद जिला स्तरीय टीम को भेजने के निर्देश दिए। कोटड़ा सरपंच ने बताया कि लगभग 200 शौचालय निर्माण का कार्य शेष है जिसे सम्मिलित प्रयास से आगामी 15 मार्च तक पूर्ण किया जाएगा। किशनपुरा सरपंच ने बताया कि गांव में प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित कर शौचालय निर्माण हेतु जेसीबी मंगवाकर एक साथ खड्डे खुदवाने का कार्य किया जाएगा जिससे लागत कम आएगी व कार्य शीघ्र हो जाएगा। नाईकला सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत के समीप माईन्स प्रबन्धन के सहयोग से जेसीबी मंगवाकर शौचालय निर्माण हेतु खड्डे खुदवाए जाएंगे। क्षेत्रा में पहाड़ी क्षेत्रा के कारण समस्या आ रही है। इसी प्रकार काबरा में ओडीएफ प्रभारी नहीं होने एवं सुरडि़या में वार्डपंच व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने की जानकारी दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने विकास अधिकारी को उक्त सभी ग्रामपंचायतों में शौचालय निमार्ण के कार्य की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। इस मौके पर शौेचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता, आमजन को जागरूक करने आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक मंे सरपंच, तहसीलदार जी.आर.बैरवा, विकास अधिकारी विजयसिंह रावत, पटवारी , ग्रामसेवक आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!