रेल मंत्री को धन्यवाद ग्यापित
रेल यात्री किराया नहीं बढ़ा, 4 नई कैटेगरी वाली ट्रेनें मिली, हर कोच में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण
आज रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा लोकसभा मे पेश किये गये रेल बजट का शहर भाजपा द्वारा स्वागत किया गया।
जिला प्रचार मंत्री शरद गोयल ने बताया की रेल बजट की शहर भाजपा द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई, ओर इसे अब तक का सबसे शानदार व जनउपयोगी बजट बताते हुए रेल मंत्री को धन्यवाद ग्यापित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने कहा की यह रेल बजट लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश में घूमने और कई लोगों से मिलने के बाद बजट बनाया है , समाज के हर वर्ग के लोगों ने रेल बजट के लिए सुझाव दिए है। बजट का मुख्य उद्देश्य रेल को आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाना, रोजगार पैदा करना, उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देना और महिला यात्रियों की सुरक्षा है। रेल मंत्री ने 2016-17 के रेल बजट में सभी पक्षों से संबंधित मुद्दों का ख्याल रखा है।
यादव ने रेल बजट की खासियत बताते कहा की इस रेल बजट में रेल मंत्री द्वारा रेल यात्री किराया नहीं बढ़ाया , 4 नई कैटेगरी वाली ट्रेनें मिली , ट्रेनों में पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था, रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत, तीन सीधी और पूर्णत वातानुकूलित ‘हमसफर’ रेल गाडिया, पत्रकारों के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग, महिलाओं के लिए 24 घंटे की हेल्पलाईन नंबर 182, धार्मिक स्थलों के लिए आस्था सर्किट पर ट्रेनें चलाई जाए, 400 स्टेशनों का सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए आधुनिकीकरण किया जाएगा, ट्रेन की हर कोच में जीपीएस सिस्टम, हर कैटेगरी के कोच में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित, सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी और महिलाओं के लिए हेल्पलाईन, 2500 वाटर वेंडिंग मशीन, 400 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई आदि महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गयी है।
शरद गोयल
जिला प्रचार मंत्री भाजपा
9414002132