भाजपा ने जो वादे चुनाव के समय किये थे उन्हें सरकार पूरा कर रही है

अनिता भदेल अपने क्षेत्र में विजन के साथ काम कर रही है।
21 विभिन्न आतिशबाजीयों व विभिन्न समाजों द्वारा दोनों मंत्रियों को भव्य स्वागत

Agnawadilokarpanlokarparnअजमेर 25 फरवरी। आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेश कुमार खींची ने बताया कि 18 लाख की लागत से निर्मित आदर्श आंगवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण समारोह आज दिनांक 25 फरवरी 2016 गुरूवार को वार्ड संख्या 13 और पुराना वार्ड संख्या 5 माली मौहल्ला सामुदायिक भवन डिग्गी तालाब के पास व ट्राम्बे स्टेशन पर आंगनबाड़ी का लोकार्पण के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र की चार महिलाओं की गोद भराई एवं छोटे बच्चों को टॉफिया वितरित की गई। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के मुख्य अतिथी ने कहा कि इस आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र को देखकर मुझे खुशी हुई है। एक भारतीय जनता पार्टी ही है जो कथनी व करनी में फर्क नहीं रखती है। जैसा कहती है वैसा करती है। आज से 9 माह पूर्व शिलान्यास के बाद एक अविकसित क्षेत्र को आदर्श आंगनबाड़ी के रूप में बदलकर क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री अनिता भदेल ने अपने विजन का परिचय दिया है। इसी आंगनवाड़ी के तर्ज पर अपने विधानसभा क्षेत्र में भी शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रही महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल ने कहा कि इस आंगनवाड़ी केन्द्र में हर वर्ग की महिला को सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मुझे माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जो दायित्व दिया है मैं उसे पूरा करने के लिये संकल्पबद्ध हूँ और महिलाओं व बच्चों के लिये इसी प्रकार के केन्द्र राज्यभर में खोलकर हर वर्ग को लाभ पहंुचायेगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी के रूप में अजमेर विकास प्राधिकरण चेयरमैन श्री शिवशंकर जी हेडा, जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, उपमहापौर संपत सांखला, पूर्व विधायक हरिश झामनानी, मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची, शहर जिला मंत्री नरपत सिंह कच्छावा, अमृत नाहरिया, पूर्व पार्षद पवन सिवासिया, पार्षद मोहनलालवानी, ताराचन्द सिवासिया, रमेश लालवानी, ओम धर्मावत, प्रकाश खेतावत, मुकेश सुनारिवाल, रवि खींची, शेतान खींची, काजल जेठानी, कृष्णा मेघानी, हेमलता डाबरा, सीता सिवासिया, माया फुलवारी, इब्राहिम फकर, कंवल प्रकाश, हेमेन्द्र जैन, हेमन्त सुनारिवाल, प्रदीप तुनगरिया, कन्हैया लाल नोगिया, गोविन्दराज, गोवरधन गुर्जर, ओम प्रकाश बाकोलिया, ताराचन्द सबलानिया, घनश्याम खत्री, हुकुमचन्द वर्मा, पदमसिंह शेखावत, भंवर सिंह माली, शंकर खींची, मोहन बडगुर्जर, पुरण जाटोलिया, मदन खेतावत, रवि सिवासिया, महेन्द्र पटेल क्षेत्रीय पार्षद व पार्टी के पार्षद, जिला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, कार्यकारिणी, बूथ अध्यक्ष व क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी का खटीक समाज, जटिया समाज, रेगर समाज, सिंधी समाज, मुस्लिम समाज व कई जाति बिरादरियों द्वारा चुनरी, स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत किया गया व रेगर समाज के मदन खेतावत ने 21 विभिन्न आतिशबाजीयों की सलामी देकर स्वागत किया।

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी सरकार – श्रीमती माहेश्वरी
जलदाय मंत्राी श्रीमती माहेश्वरी एवं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया माखुपुरा व परबतपुरा में उच्च जलाशय का लोकार्पण
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के कार्यक्रमों में शिरकत की।
आदर्श मण्डल अध्यक्ष सेाहन शर्मा ने बताया कि जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। हम जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। राज्य सरकार के प्रयास अब जमीनी स्तर पर स्पष्ट नजर भी आने लगे है और लोगों को राहत मिली है।
जलदाय मंत्राी श्रीमती माहेश्वरी ने आज महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के साथ माखुपुरा एवं परबतपुरा में उच्च जलाशय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि हमने आम जनता से जो वादे किए उन्हें पूरा किया है। जनता से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरे करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पानी की कमी को पूरा करने और भू-जल का स्तर बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्राी जलस्वावलम्बन अभियान शुरू किया है। इस अभियान से अब खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहेगा। भू-जल का स्तर बढ़ेगा और गांवों में खुशहाली आएगी। हमारा प्रयास है कि प्रदेश का प्रत्येक गांव जल के क्षेत्रा में स्वावलम्बी बन जाए।
श्रीमती माहेश्वरी ने महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल के आग्रह पर गंगा पटेल की ढाणी में पाइप लाइन स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार दूर दराज के क्षेत्रों तक पाइप लाइन और पानी पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प हैं।
झलकारी बाई मण्डल के अध्यक्ष बलराज कच्छावा ने बताया कि कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में अजमेर जिला विकास के नए सोपान तय कर रहा है। हर क्षेत्रा में विकास हुआ है। माखुपुरा एवं परबतपुरा में उच्च जलाशय के निर्माण से अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हाल ही में जलदाय विभाग द्वारा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न इलाकों की पेयजल समस्या निराकरण के लिए करोड़ों रूपयों की स्वीकृति जारी की गई है। अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा भी करोड़ो ंरूपए के कार्य करवाए गए है। मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण हुआ है। सड़क, पानी व बिजली सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकास कार्य करवाए जा रहे है।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उपमहापौर श्री संपत सांखला, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव जिला उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल, तिलक सिंह रावत, सरोज भाटी, जिला मंत्री राजेश घाटे, मोहन राजोरिया, आदर्श मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, झालकारी बाई मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा, प्रभा शर्मा, अरूण शर्मा, हितेश डाबरिया, अशोक शर्मा, अमर चन्द दग्दी, सोहन सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, ओम कोठवाल, पांचू चौहान, कंवल प्रकाश किशनानी, पार्षदगण, गीताजंली राठौड़, पिंकी गुर्जर, दुर्गा प्रसाद शर्मा, उर्मिला गढ़वाल, महेन्द्र राव, संजय जोली, मनिष टण्डन, सीताराम नायक, रविन्द्र नायक, सीमा गोस्वामी समस्त जिला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, कार्यकारिणी, बूथ अध्यक्ष, क्षेत्रीय सरपंच, पार्षद, समस्त भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रियवासी उपस्थित रहे।

मुकेश कुमार खींची
आर्य मण्डल अध्यक्ष
भाजपा
मो. 9799126685

error: Content is protected !!