पुष्कर 25 फरवरी । यहाँ स्तिथ पाराशर शिक्षा निकेतन में विदाई समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पत्रकार दिनेश पाराशर एवम् स्कुल के प्रधाना अध्यापक कमल पाराशर ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके की गयी। इस दौरान 9th कक्षा की छत्राओ एवम् छात्रो ने 10वी की छात्राएं एवम् छात्रो को रोली बांधकर एवम् तिलक लगाकर विदाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान एक से बढ़कर एक नृत्यों और गानो की प्रस्तुति दी । फ़ोटो केप्शन विदाई समारोह में प्रस्तुति देती छात्राएं फ़ोटो। दिलीप नागोरा
