विधानसभा से संबंधित प्रश्नों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश

avvnl thumbअजमेर, 26 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियंता (योजना) श्री एन. एल. साल्वी ने एक परिपत्रा जारी कर निगम के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा से संबंधित प्रश्नों/प्रस्तावों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें तथा अपने कार्यालय को कार्यदिवसों एवं अवकाश के दिवसों में प्रश्नों के निस्तारण तक उत्तरदायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुला रखना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि चैदहवीं राजस्थान विधानसभा का षष्टम सत्रा (बजट-सत्रा) आगामी 29 फरवरी से प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रश्नों के सभी उत्तर संबंधित विभाग यथा सचिव (प्रशासन)/मुख्य लेखाधिकारी/अधीक्षण अभियंता/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(सतर्कता)/ संबंधित अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित होने चाहिए।
—000—
कर्मचारियों केे पेंशन संबंधी सभी प्रकरणों का निस्तारण अजमेर में ही होगा
अजमेर, 26 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त कर्मचारियों केे पेंशन संबंधी सभी प्रकरणों का निस्तारण निगम स्तर पर सहायक सचिव (पेंशन)/लेखाधिकारी (पेंशन) किया जाएगा।
निगम के सचिव (प्रशासन) श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने एक परिपत्रा जारी कर बताया कि निगम के कर्मचारियों के पेंशन संबंधित कार्यों के लिए पेंशन सेल का गठन कर सहा. सचिव (पेंशन) तथा लेखाधिकारी (पेंशन) की नियुक्ति कर दी गई हैं। उन्होंने सभी कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण सहा. सचिव (पेंशन) सिटी पावर हाउस बिल्डिंग बी-ब्लाॅक हाथी भाटा जयपुर रोड अजमेर 305001 के पते पर भिजवाएं।
उन्होंने बताया कि यदि कोई प्रकरण पूर्व में प्रेषित उप सचिव (पेंशन) राराविप्रनिलि जयपुर से पुनः लौटकर आया है, उसको भी सहायक सचिव (पेंशन) अजमेर को भिजवाएं। साथ ही अवगत कराएं कि आपके कार्यालय द्वारा कितने प्रकरण बनाकर उप सचिव (पेंशन) राराविप्रनिलि जयपुर को भेजें गए, जिनमें से कितने प्रकरण लंबित चल रहें है उनकी भी सूची भिजवाएं। उन्होंने बताया कि मार्च, 2016 तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के पेंशन कुलक भी सहायक सचिव (पेंशन) अजमेर से प्राप्त करें।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को विद्युत चैपालें लगेंगी
अजमेर, 26 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अजमेर जिला वृत्त क्षेत्रा में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित व मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य की पूर्ति सहायक अभियंता मुख्यालयों पर शनिवार 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे विद्युत चैपाल का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ) श्री जे. एस. मांजू ने बताया कि शनिवार को 11 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार ये चैपालें शनिवार 27 फरवरी को सहायक अभियंता (सीएसडी-द्वितीय) ब्यावर, मसूदा, जवाजा, सहायक अभियंता (रीको) ब्यावर, सहायक अभियंता (ग्रामीण) किशनगढ़, रूपनगढ़, नसीराबाद, बिजयनगर, सरवाड़, केकड़ी एवं सावर के सहायक अभियंता मुख्यालयों पर आयोजित होगी।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री जस्सा राम छाबा ने बताया कि मंगलवार 27 फरवरी को अजमेर शहर वृत्त के मदार, पुष्कर एवं सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगेगी।
—000—

भू राजस्व अधिनियम के तहत 17 लाख 69 हजार की वसूली
अजमेर, 26 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्रा के जिलों में 107 प्रकरणों में कुल 17 लाख 69 हजार रूपये की वसूली की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत नागौर सर्किल में 20 प्रकरणों में 8 लाख 87 हजार, अजमेर शहर सर्किल में 23 प्रकरणों मंे 3 लाख 32 हजार रूपए, सीकर सर्किल में 31 प्रकरणों में 2 लाख 30 हजार रूपये, प्रतापगढ़ सर्किल में 20 प्रकरणों में 2 लाख 25 हजार, राजसमंद सर्किल में 13 प्रकरणों में 95 हजार तथारूपये की वसूली की गयी है।

error: Content is protected !!