ब्रह्माणी नदी में चम्बल का पानी डालने का सर्वे पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय का

डा श्रीगोपाल बाहेती
डा श्रीगोपाल बाहेती
ब्रह्माणी नदी में चम्बल का पानी डालने का सर्वे पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय का है। बीजेपी सरकार को झिझक थी कि इसे कैसे लागू करे।
खैर देर आयद दुरुस्त आयद।आशा है अब इसे नही रोकेंगे और बीसलपुर को यह पानी मिलेगा।हम यह भी आशा करते है कि अजमेर जिले के बचे गाँव,ढाणी में बीसलपुर का पानी पंहुचाने की सरकार कार्यवाही करेंगी और बजट उपलब्ध करा जल्दी पानी पँहुचायेंगे।

error: Content is protected !!