स्मार्ट सिटी योजना की विफलता के लिये भाजपा नेताओं को माफी मांगनी चाहिये

vijayअजमेर 28 फरवरी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि भाजपा राज में विकास पूरी तरह से ठप हो गया है जनता से जुड़े मुददों को लेकर कांग्रेस संगठन रचनात्मक विपक्ष की भमिका अदा करते हुऐ सरकार के विरूद्ध जनआंदोलन कर सरकार और प्रषासन से जवाब तलब करेगा। उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी की योजना की विफलता के लिये भाजपा नेताओं को अजमेर की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिये।
शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिष्ती एवं तीर्थराज पुष्कर के कारण विष्व विख्यात है इसके बावजूद अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले केन्द्रीय राज्य मंत्री, राज्य सरकार के दो राज्य मंत्री, एक प्राधिकरण के अध्यक्ष व एक संसदीय सचिव व निगम के महापौर मिल कर भी केन्द्र व राज्य सरकार से अजमेर को कुछ विशेष नहीं दिलवा पा रहे। हालत ये है कि अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की जो घोषणा हुई, उस तक को वे अमली जामा नहीं दिलवा पाऐ, जबकि स्मार्ट सिटी के लिए सरकार और प्रषासन ने मेराथन बैठके कर, और बडे-बडे हाॅर्डिंग व झूठा प्रचार कर जनता के करोडो रूपयों का दुरूपयोग किया।
उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल जनता के साथ धोखा कर रहीं है, क्योंकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट ने अजमेर को स्लम फ्री सिटी बनाने के लिऐ 3000 करोड़ की योजना मंजूर करवाई थी यह योजना अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिऐ पर्याप्त थी जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है जबकि जयपुर जैसे बड़ी सिटी को स्मार्ट सिटी के लिये केवल 2200 करोड़ दिये गऐ है यह भाजपा की काल्पनिक स्मार्ट सिटी योजना की पोल खोल रही है क्योकि आज तक भी अजमेर के मास्टर प्लान को ही अभी तक ठंडे बस्ते में डाल रखा है इससे सरकार की अजमेर को स्मार्ट सिटी नहीं बनाने मंषा जाहिर होती है। उन्होने भाजपा पर हमलावर होते हुऐ कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर भाजपा के मंत्रियों व नेताओं

ने पिछले नगर निगम चुनाव में विकास के झूठे सब्ज बाग दिखा कर वोट बटोरे हैं। कांग्रेस मुखिया ने भाजपाई जन प्रतिनिधियों पर कटाक्ष करते हुऐ कहा कि जिन विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यासों का प्रचार स्थानीय मंत्री बढ़ चढ़ कर कर रहे हैं, असल में वे सामान्य व रूटीन के कार्य हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का ही परिणाम है कि हाल ही संसद में पेश रेल बजट में अजमेर को पूरी तरह से नकार दिया गया है। इसके विपरीत अजमेर के तत्कालीन सांसद व पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट के कार्यकाल में विकास कार्यों की जो झड़ी लगी, वह जनता के जेहन में अब तक मौजूद है।
उन्होने कहा कि अजमेर के मतदाता आज भी उनके सफल कार्यकाल की तुलना पूर्व के भाजपा सांसद के पांच कार्यकालों से करते हैं कि जहां पूरे पच्चीस साल तक अजमेर हाशिये पर रहा, वहीं मात्र पांच साल में ही विकास के नए आयाम स्थापित हुए। जिसका उदाहरण है कि तत्कालीन यूपीऐ सरकार के कार्यकाल में पेष रेल बजट में सचिन पायलट के अथक प्रयासों से राजस्थान को 19 और अजमेर को 7 ट्रेनों की सौगात मिली थी तथा अजमेर स्टेषन को विष्व स्तरिय सुविधाओं से युक्त करने की घोषणा हुई थी इसके बिलकुल विपरित मौजूदा केन्द्रीय राज्य मंत्री के अब तक कार्यकाल की शून्य उपलब्धि के बाद जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है कि भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती है, जबकि कांग्रेस केवल काम में ही विश्वास रखती है।
जैन ने कहा कि जो भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखती है, उसे अगले चुनाव में आइना दिखा दिया जाऐगा क्योंकि शहर कांग्रेस मिषन 2018 को जहन में रखकर काम करेगी नकारा भाजपा शासन से त्रस्त जनता भी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फैंकने को आतुर है क्योंकि राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल से जनता बेहद निराश है। कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह में हैं इसके के लिऐ कार्यकर्ताओं में न सिर्फ आशा का संचार करना होगा, बल्कि नौजवान और आशावान कार्यकताओं की बड़ी फौज खड़ी की जाऐगी साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पूरी तव्वजो एवं सम्मान दिया जाऐगा, किसी भी राजनैतिक दल की जीत और हार के पीछे उसके कार्यकर्ताओं का बड़ा हाथ होता है। जीत के लिए समर्पित और उर्जावान कार्यकर्ताओं का होना बहुत जरूरी होता है।
विद्युत विभाग द्वारा आम उपभोक्ता पर अमानत राषी का अतिरिक्त भार डालने पर जैन ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा अनुचित अधिरोपित अमानत राषी का अजमेर शहर कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है क्योकि सिक्योरिटी राषी एक बार ही वसूली जानी चाहिये क्योकि समयानुसार भाजपा सरकार ने बिजली की दरों में कई बार इजाफा किया है यह इस लिये भी जरूरी है कि बिजली का उपभोग सभी समय में एक जैसा नही होता है कम ज्यादा होता रहता है जबकि आम उपभोक्ता समयानुसार विद्युत विभाग को अन्य सुविधा शुल्क अदा करता आया है यदि सिक्योरिटी राषी जमा नहीं कराने पर किसी आम उपभोक्ता का विद्युत कनेक्षन विच्छेद किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ कर न्याय दिलाऐगी।
बाधित जलापूर्ती को मुख्य मुद्दा मान कर श्री जैन ने याद दिलाया है कि जलदाय विभाग द्वारा सरकारी तंत्र के इषारे पर शहर में कई बार तीन और चार दिनों कि लगातार जलापूर्ती एक दम बंद (शटडाउन) कर आम जनता को तुरंत प्रतिदिन-नियमित जलापूर्ती का सपना दिखाया था जो अच्दे दिन आने के सपने की तरह आज तक अधूरा है घनी व कच्ची बस्तियों ओर अधिकांष इलाकों मे जलापूर्ती अपर्याप्त, बाधित और अनियमित है जिसके लिये पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की भांति सप्लाई के लिऐ संर्घष किया जाऐगा।
उन्होने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रषासन गरीबों के आषियाने और रोजगार के अस्थाई साधन थडि़यां आदि तो तौड़ देते हैं लैकिन कुछ दिन बाद ही पुलिस और निगम के अधिकारियों की जेब गरम होने के बाद उनकी पुर्नस्थापना हो जाती है गरीबों के इस आर्थिक शोषण से मुक्ति के लिऐ राजधानी की तर्ज पर शहर के विभिन्न हिस्सों में थड़ी मार्केट की स्थापना की मांग के लिऐ जद्दोजहद की जाऐगी
शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर पुलिस प्रषासन को घेरते हुऐ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 26 महिनों में अजमेर में बढ़ती आपराधिक वारदातें चैरियां, चैन स्नैचिंग, बदहाल यातायात व्यवस्था से जनता त्रस्त हो चुकी है जनता का विष्वास पुलिस प्रषासन से पूरी तरह उठ चुका है। उन्हाने कहा कि शहर की बदहाल सड़कें, निर्रथक हो चुकी राषन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, सफाई व्यवस्था, जैसी जनता से जुड़ी मूल भूत समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस जन आंदोलन चलाकर स्थानीय प्रषासन को इनके निदान के लिऐ मजबूर करेंगे।
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेष कांग्रेस के सचिव, पूर्व मंत्री जसराज जयपाल, ललित भाटी, पूर्व विधायक डा. राजकुमार जयपाल, हाजी कय्यूम खान, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, हेमंत भाटी, कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष, अग्रीम संगठनों एवं प्रकोष्ठ/विभागों के अध्यक्षों एवं पार्षद गण सहित कई नेता मौजूद थे।

error: Content is protected !!