राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान दिवस

Photo-NSD programme-GWEC, Ajmerमहिला इंजीनियरिंग कॉलेज में दिनॉक 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। आज ही के दिन 28 फरवरी 1928 को भारतीय वैज्ञानिक डॉ सी. वी. रमन ने प्रकाश के प्रकीर्णन पर आधारित रमन प्रभाव की खोज की थी जिसके लिये उन्हें 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था। इस दिन की वैज्ञानिक महत्ता को ध्यान में रखते हुये महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के आईएसटीई स्टूडेंट चेप्टर ने ‘‘साइंसिया‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत स्पलैष-ओ-टेक, वॉकल क्विज, ऑपन एक्सटेम्पोर, पोस्टर मेकिंग प्रजेन्टेषन तथा विज्ञान एवं तकनीकी विषय के लिये अभिनव प्रयोग पर व्याख्यान दिया गया। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर योगेष कुमार विजय, भूतपूर्व निदेषक, सीडीपीई, राजस्थान विष्वविद्यालय, जयपुर थे। उन्होंनें रमन प्रभाव तथा रमन स्पेक्टोस्कोपी के बारे में विस्तार से बताया साथ ही विज्ञान तथा तकनीकी पर आधारित नये-नये प्रयोगों से छात्राओं को अवगत कराया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू ने कहा कि छात्रों को विज्ञान तथा तकनीकी क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हुए देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए। आईएसटीई स्टूडेंट चेप्टर के फेकल्टी एडवाईजर तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम मंे कॉलेज की 150 से अधिक छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैः

1. स्पलैष-ओ-टेक – ज्योतिका बासेरा (प्रथम), भाविका श्री श्रीमाल (द्वितीय) एवं अन्जू कुमारी (तृतीय)
2. वॉकल क्विज – षुभांगनी प्रिया वत्स (प्रथम), प्रिया गोड (द्वितीय)़, निकिता सैन (तृतीय)
3. ऑपन एक्सटेम्पोर – सौम्या पालीवाल (प्रथम), षिप्रा अग्रवाल (द्वितीय), वाणीश्री जसवाल (तृतीय)
4. पोस्टर मेकिंग प्रजेन्टेषन – सरीन खान एवं ज्योति ठाकुर (प्रथम), लवीना षिवानी, एवं इषिता गुप्ता (द्वितीय)

Dr. S.S. Sharma
Mob-9414778985

error: Content is protected !!