पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज मंे अखिल शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा निवासी म.0न. 684 खनिज नगर आदर्श नगर अजमेर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि विनायक कॉम्पलेक्स पंचशील से मेरी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन कम्प्युटर चोरी करके ले गया। जिस पर प्रकरण संख्या 72/16 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। दौराने तलाश अज्ञात माल मुल्जिमान का पतारसी कर वारदात का खुलासा कर अभियुक्त 1. हर्ष सूद पुत्र स्व. श्री विनोद कुमार जाति पंजाबी उम्र 25 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास बालोतरा थाना बालोतरा जिला बाड़मेर हाल आर्य मृंदग के पीछे पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर 2 सलमान कुरैशी पुत्र मोहम्मद युनुस कुरैशी उम्र 22 साल निवासी खादिम मौहल्ला इमामबाड़ा सुलेमान महाराज का मकान पुलिस थाना दरगाह अजमेर को गिरफ्तार किया गया।
अवैध धारदार कटार सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में बाबूलाल सउनि मय जाब्ता के मुखवीर खात की ईत्तला पर सिटी स्क्वायॅर मॉल के सामने अवैध धारदार कटार लेकर घुमता पाया जाने पर अभियुक्त अशोक कुमार टाडा पुत्र रमेश चंद जाति दर्जी उम्र 30 साल निवासी 85 बड़ा बाजार माकडवाली अजमेर को गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब सहित दो चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सदर में मदन लाल जाप्ता के मुताबिक जुरायम कन्ट्रौल के सांय कालिन गस्त करता हुआ नेषनल हाईवे 79 ग्राम मगरी के पास उनि मदनलाल के पास खास मुखबीर ने ईत्तला दी की एक मिनी बस नम्बर जी जे .1 . सी एक्स 6777 जो की अजमेर की तरफ से आ रही है और भीलवाडा की तरफ जा रही है आदि ईत्तला विष्वसनिय होने पर मन उनि मय जाप्ता के व चौकी झडवासा के जाप्ते के साथ नेषनला हाईवे 79 चौकी झडवासा के सामने नाकाबन्दी की दौराने नाकाबन्दी कुछ समय पष्यात एक मिनी बस नम्बर जी जे .1 . सी एक्स 6777 आती हुई नजर आई जिसको मन उनि व हमराही जाप्ते ने रूकबाया व मिनी बस में बेठे व्यक्तियों को ज्यों का त्यों बैठे रहने को कहा मिनी बस को चैक किया तो उसमें सिटो के नीचे व सिटो के पीछे अवैध अग्रेंजी शराब भरी हुई मिली जिसके लाईसेन्स व परमीट के बारे में पुछा तो नही हो ना बताया तथा मिनी बस मे बैठे चालक का नाम पता पुछा तो अपना नाम राम सिंह पुत्र देवी सिंह जाति राजपुत उम्र 34 साल निवासी सोलंकियो का खेडा थाना बडी सादडी जिला चित्तोडगढ व खलासी का नाम पता पुछा तो अपना नाम पता नरेन्द्र सिंह भाटी पुत्र खुमान सिंह भाटी जाति राजपूत उम्र 29 साल निवासी मकान नम्बर 141 बी यू आई टी कॉंलोनी मादडी इन्ड्रट्री एरिया थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर का होना बताया मिनी बस में भारी मात्रा में 600 बोतले अग्रेजी शराब पंजाब निर्मित बिना लाईसेन्स व परमिट के ले जाना अपराध धारा 19/54 राज आबकारी अधीनियम का प्रमाणित होने पर उक्त दोनांे मुल्जिमानो को जरिये फर्द गिरफतार कर अग्रेजी शरान को षिल्ड चिट कर बस व माल को जरिये फर्द जब्ती की कार्यवाही पुर्ण कर थाना आया आदि पर मुकदमा नम्बर 57/2016 धारा ाारा 19/54 राज आबकारी अधीनियम मे दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना जवाजा में रमजान काठात मय पुलिस जाप्ता शंकरलाल नरेश कुमार मय सरकारी मय चालक कालूराम के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम प्रवीण सिह पुत्र घीसा सिह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी अनाकर थाना जवाजा के कब्जे से कुल 56 पव्वे देशी शराब बरामद की तथा मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 34/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0़ में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना मसुदा में सउनि0 शैतान सिंह मय जाप्ता थाना मसूदा जिला अजमेर ने दौराने जरायम कन्ट्रोल देवमाली, बाघमाल इलाका हाजा में गष्त करते समय जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति पजामा कुर्ता पहने हुये जिसके हाथ में एक प्लास्टिक कट्टे में देषी शराब है जो ग्राम दौलतपुरा चौराया से ग्राम दरवाजा का बाडिया की तरफ पैदल पैदल जा रहा है। आदि इतला पर शैतान सिंह सउनि मय जाप्ता के गवाह मामूर कर दौलतपुरा चौराया से ग्राम दरवाजा का बाडिया पहुंचा जहां बताये हुलिये का एक व्यक्ति पजामा कुर्ता पहने हुये मिला जिसके हाथ में एक कट्टा था जिसको रूकवाकर कटटे को चैक किया तो कट्टे में देषी मदिरा के 55 पव्वे मिले जिनसे उक्त पव्वे रखने बाबत लाईसेन्स व परमीट मांग तो नही होना बताया व नाम पता पूछा तो अपना नाम शब्बीर पुत्र पदमा जाति मेहरात उम्र 47 साल निवासी दौलतपुरा द्वितीय थाना मसूदा होना बताया जिसका उक्त कृत्य धारा 19/54 आबकारी अधि. की हद को गुजरने पर शब्बीर को जरिये फर्द गिर. किया गया व पव्वो ंको कब्जे पलिस लिया जाकर जरिये फर्द जप्त किया व मौके की कार्यवाही कर थाना हाजिर आया व वापसी पर प्रकरण दर्ज करने बाबत तहरीरी पेष की। जिस पर मुकदमा नं 45/16 धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज किया गया ।
जुआ खेलते एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सिटी में आई विधामीणा महेश कुमार व विजय कुमार मय जीप सरकारी चालक के वास्ते ईलाका गस्त एवं जुराम कन्ट्रोल हेतु थाना हाजा से रवाना होकर गस्त करती हुई बस स्टेण्ड ब्यावर पहुची। जहा एस.आई. को मुखबीर खास ने ईतला दी कि अजमेरी गेट बाहर पटवार घर के पास एक व्यक्ति जिसने लाईदार शर्ट व लाईनदार पेन्ट पहना हुआ है। जो खाईवाली कर जनता से नाजायज रूप से रूपये वसुल कर रहा है। ईतला मुखबीर विश्वसनीया होने पर हमराही जाप्ते मे से महेश कुमार को दो स्वन्तत्र गवाह तलब करने वास्ते रवाना किया। जिसने थोडी देर बाद वापस आकर बताया कि कोर्ट कचहरी के चक्कर मे कोई भी व्यक्ति गवाह बनने को तैयार नही हो रहा है। जिस पर हमराह जाप्ता को ही गवाह मामुर कर ईतला मुखबीर से अवगत करवा कर रोडवेज बस स्टेण्ड से रवाना होकर अजमेरी गेट बाहर पटवार घर के पास पहुची व एक व्यक्ति हुलिये के रूप का खडा हुआ दिखाई दिया जिसको ज्यो का त्यो खडा रहने की हिदायत कर पकडा व नाम पता पुछा तो अपना नाम जुगल किशोर उर्फ मुन्ना पुत्र मिश्रीलाल उम्र- 60 साल जाति – खण्डेलवाल निवासी – गोपाल जी मौहल्ला ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला अजमेर का होना बताया। 3060/- रकम मिले। जुगल किशोर उर्फ मुन्ना को अदम अदखाल जमानत जरिये फर्द गिरफतार किया गया। लिखित रिर्पोट वास्ते कायमी जुर्म पेश की जिस पर प्रकरण सं. 115/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया ।
स्थाई वारण्टी में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर में सात साल से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी मोहम्मद सफी पुत्र हाफिज उल्ला जाति मुसलमान उम्र 59 साल निवासी केला बावडी अन्दर कोट थाना दरगाह अजमेर को केश न.284/08 धारा 3/4 आर.पी.जी.ओ सरकार/बनाम मोहम्मद सफी वगैराह न्यायालय आमद स्थाई वारण्ट न्यायालय एसी.जेएम उत्तर को दयान्द शर्मा हैड अमर सिह द्वारा गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया
पेड पर लटकर युवक ने दी जान
पुलिस थाना मसुदा में श्याम लाल पुत्र हर लाल जाति भाडं उम्र 22 साल निवासी आकरोल थाना मसूदा ने थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष कि की कि मेरे गांव वाले ने बताया की तेरे पिता जी हर लाल ने घर के पास पेड पर लटक के फॉसी खा ली है जिसकी मृत्यु हो चुकी है। मेरे पिता की करीब एक साल से बिमार होने से परेषान थे इसलिए उनके द्वारा फासी लगाकर मृत्यु की है मृत्यु के बारे में हमे केाई सुखषुबा नही है लाष का पोर्स्टमार्टम करवा गया। आदि रिपोर्ट पर मर्ग नं 4/16 धारा 174 सीआपरसी में दर्ज किया गया ।
षान्ति भंग मे दो गिरफ्तार
पुलिस थाना पीसांगन में कंस्बा थाना हल्का के ग्राम लेसवा से लक्ष्मण पुत्र पांचाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी पीसागन जिला अजमेर राजस्थान केा शान्ति भंग मे अपराध धारा 151 सीआपीसी मे गिरफ्तार किया जाकर न्यायलय उपखण्ड पीसागन मे पेश किया जाकर पांबद कराया गया ।
पुलिस थाना किशनगढ मे टेलीफोन के सूचना मिली की भेरूजी की गली पुरानाशहर किशनगढ में लडाई झगडा हो रहा है आदि पर ैप् नरपत राम मय जाप्ता मय जीप सरकारी के भेरूजी की गली, पुरानाशहर किशनगढ पहंुचा जहां पर काफी भीड हो रखी थी। एक लडका एलानियां धमकी दे रहा था। जिसको बडी मुश्किल से काबू किया और समझाईस की गई बावजूद समझाईस के कोई असर नहीं हुआ और पुलिस को देखकर और ज्यादा आवेशित हो गया। और कहने लगे मैं आज तो विजय प्रसाद भगवती प्रसाद को परिवार सहित खत्म कर दुंगा। जिस पर उ0नि0 नरपतराम ने हमराही जाप्ते की मदद से रोका व नाम पता पूछा तो अपना नाम बाबू उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र गोविन्द उर्फ गोपी जाति मेहरा नि0 खवाखस भेजी की गली, पुरानाशहर किशनगढ थाना किशनगढ जिला अजमेर बताया, जिसको अन्तर्गत जूर्म धारा 151 सीआरपीसी अदम अदखाल गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सिविल लाईन 2, रूपनगढ 1, मदनगंज 1, पुष्कर 1, मांगलियावास 1,कुल06, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, क्रि0 गंज 2, कोतवाली 3, ब्यावर सिटी 2, क्लॉक टावर 2, सिविल लाईन 9, मदनगंज 3, पुष्कर 1, कुल,22, 510 मे थाना गेगल 1, जवाजा 5, रूपनगढ 2, कुल 08,अन्य एमवी एक्ट मे थाना, बान्दरसिंदरी 1, क्लॉक टावर 5, रूपनगढ 5,मांगलियावास 1, कुल,12, 207 एमवीएक्ट मे थाना कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार, पीसांगन 1, रूपनगढ 2, अलवरगेट 5, किषनगढ 1,मांगलियावास 1,कुल-10,
13 आरपीजीओ में थाना ब्यावर सिटी 1, क्लॉक टावर 1, कुल 02,
9/11 धुम्र पान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, नसीराबाद सदर 2, जवाजा 1, मसुदा 1, कुल 04,
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना क्लाक टावर 1,कुल 01
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल