देदूला शिविर में चिंह्नित 30 बुजुर्गों के मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल

मित्तल हॉस्पिटल से मिली छुट्टी
aअजमेर 1 मार्च। निकटवर्ती देदूला गांव में इनरव्हील क्लब की ओर से आयोजित नि:शुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिंह्नित 30 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के बाद मंगलवार पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर से घर के लिए छुट्टी दे दी गई। शिविर मेंं चिंह्नित ये सभी नेत्र रोगी 50 से 90 वर्ष की आयु के हैं। नेत्र रोग का निदान होने पर सभी बुजुर्ग बेहद प्रसन्नचित मन से घर लौटे। इन नेत्र रोगियों के ऑपरेशन मित्तल हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मधु माथुर व डॉ. विनीत चण्डक ने किए।
जानकारी के अनुसार इन नेत्र रोगियों में अधिकांश हटूंडी, ककलाना, मायापुर, हरसोर, नयागांव, राजोसी, अजयसर, देदूला तथा बिठुर आदि स्थानों के थे। राजोसी निवासी 90 वर्षीय मुन्नी देवी को आंख की तकलीफ दूर होने पर काफी अच्छा लगा। अजयसर निवासी 80 वर्षीय विस्मिल्लाह ने भी ऑपरेशन के बाद शिविर आयोजकों को काफी दुआएं दीं। ककलाना के 50 वर्षीय बीरमसिंह रावत व उसके साथी लाडू, गफूर आदि भी आंखों की तकलीफ से परेशान थे। उन्हें राहत मिली तो बेहद खुश नजर आए।
गौरतलब है कि इनरव्हील क्लब के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में चिंह्नित इन नेत्र रोगियों को जांच, ऑपरेशन, दवाएं, चश्मा, लैंस, आवास, भोजन आदि सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष भावना बंसल ने बताया कि शिविर में करीब सवा दो सौ ग्रामीण जन लाभांवित हुए ।

error: Content is protected !!