शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी के प्रयास लाए रंग, राज्यपाल के अभिभाषण में लगी मोहर
5 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क, 25 लाख की पहली किश्त जारी
अजमेर, 2 मार्च। दिल्ली,मुम्बई और जयपुर की तर्ज पर अब अजमेर के विज्ञान प्रेमियों को भी विज्ञान से जुड़ी जानकारियों और नवाचारों सहित विज्ञान की दुनिया में घूमने का अवसर मिलेगा। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी के प्रयासों से अजमेर में करीब 5 करोड़ की लागत से साईंस पार्क स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। यह पार्क पंचशील नगर में झलकारी बाई स्मारक के सामने विकसित किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर में 5 करोड़ रूपए की लागत से साईंस पार्क विकसित किया जाएगा। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने भी अपने अभिभाषण में साईंस पार्क अजमेर में विकसित करने पर मोहर लगा दी है। साईंस पार्क अजमेर विकास प्राधिकरण की भूमि पर पंचशील नगर में झलकारी बाई स्मारक के सामने बनेगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रथम किश्त के रूप में करीब 25 लाख रूपए की स्वीकृति भी मिल गई है। यहां साईंस पार्क स्थापित करने के लिए लम्बे समय से प्रयास किए जा रहे थे। अब स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र ही कार्य शुरू करवाया जाएगा। यह साईंस पार्क दूसरे बड़े शहरों की तर्ज पर विकसित हेागा।
यह होगी खासियत
अजमेर के साईंस पार्क को विज्ञान प्रेमियों एवं आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप विकसित किया जाएगा। यह पार्क विज्ञान एवं तकनीक के प्रति जागरूकता पैदा करने में भूमिका निभाएगा साथ ही इसे खेल-खेल में विज्ञान जैसी तकनीकों के सहारे भी विकसित किया जाएगा। इसमें खनिज, ऊर्जा, चिकित्सकीय पौधे, स्पेस तकनीक, ग्रीन हाउस, फन साईंस, आई टी, इंडोर गेलेरी सहित अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएगी।