जलदाय मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी का यात्रा कार्यक्रम March 4, 2016 by associate अजमेर, 4 मार्च। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी आनासागर लिंक रोड़ स्थित अशोक मार्ग पर क्लीनिक के उद्घाटन के लिए सोमवार 7 मार्च को सांय 5.30 बजे अजमेर आएगी।