केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने किया ध्यान

IMG-20160304-WA0003 (1)अजमेर, 4 मार्च। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप सेन्टर नम्बर एक के लगभग 200 अधिकरियों एवं जवानों ने हार्टफूलनेस पद्धति से ध्यान किया। रिजर्व बल के उपकमांडेण्ट (प्रशासन) श्री लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि हार्टफुलनेस आॅरगेनाइजेशन के प्रशिक्षक श्री अंकुर तिलक गहलोत ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्मिकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रथम दिवस तनावमुक्ति के लिए रिलेक्ससेशन तथा हृदय पर प्राणाहुति द्वारा निर्देशित ध्यान करवाया। ध्यान सत्रा की समाप्ति के पश्चात प्रतिभागियों ने अपने ध्यानावस्था के दौरान प्राप्त आध्यात्मिक अनुभवों को साझा किया। प्रतिभागियों ने इस पद्धति को वास्तविक व्यक्तित्व को आन्तरिक प्रस्फूटन द्वारा बाहर लाने वाला बताया।

error: Content is protected !!