अजमेर, 4 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 297 किलोमीटर 710 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक 33 केवी की लाईनें ,भीलवाड़ा सर्किल में 99 किलोमीटर 300 मीटर, डूंगरपुर में 48 किलोमीटर 900 मीटर, चितौड़गढ़ में 23 किलोमीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 20 किलोमीटर 780 मीटर, सीकर सर्किल में 20 किलोमीटर 380 मीटर, अजमेर जिला वृत्त में 20 किलोमीटर 100 मीटर, नागौर सर्किल में 19 किलोमीटर 700, झुंझुनूं में 12 किलोमीटर 500 मीटर, राजसमंद सर्किल में 8 किलोमीटर 500 मीटर, प्रतापगढ़ में 10 किलोमीटर 100 मीटर, अजमेर शहर वृत्त में 7 किलोमीटर 700 मीटर तथा उदयपुर 6 किलोमीटर 750 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
—000—
ईयूडीआर एक्ट के तहत 11 करोड़ 9 लाख 39 हजार रूपए की वसूली
अजमेर, 4 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक ईयूडीआर एक्ट (विद्युत बकाया वसूली नियम) के तहत कुल 12 हजार 344 प्रकरणों में 11 करोड़ 9 लाख 39 हजार रूपए की वसूली की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि बकाया वसूली के तहत उपभोक्ताओं से ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई। उन्हांेने बताया कि सर्वाधिक वसूली सीकर सर्किल में 2 हजार 178 प्रकरणों में 4 करोड़ 96 लाख 67 हजार, की वसूली की गई है। जबकि चित्तौड़गढ़ सर्किल में 5 हजार 502 प्रकरणों में 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार रूपए, नागौर सर्किल में एक हजार 715 प्रकरणों में एक करोड़ 99 लाख 17 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में एक हजार 44 प्रकरणों में 66 लाख 22 हजार, अजमेर शहर सर्किल में 543 प्रकरणों में 46 लाख 79 हजार, झुंझुनूं में 313 प्रकरणों में 46 लाख 11 हजार रूपए, राजसमंद में 339 प्रकरणों में 16 लाख 20 हजार, अजमेर जिला वृत्त में 527 प्रकरणों में 12 लाख 87 हजार, उदयपुर सर्किल में 95 प्रकरणों में 6 लाख 37 हजार तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 46 प्रकरणों में 2 लाख 87 हजार रूपए की वसूली की गई है।