अजमेर 05 मार्च। पुज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं व स्कूलों के आपसी सहयोग से चेटीचण्ड पखवाड़ा आगामी 23 मार्च शहीद हेमू कालाणी जयन्ती से 13 अप्रैल 2016 सन्त कवंरराम जयन्ती तक आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में समिति की बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित की गयी।
यह जानकारी देते हुए कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि पखवाड़े के तहत धार्मिक व सांस्कृतिक, सिंधियत मेला, चिकित्सा व रक्तदान शिविर, सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाडा, खेलकूद, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, अमर शहीद हेमू कालानी, संत कंवरराम जयंति कार्यक्रम, सिंधी भाषा पर कार्यक्रम, जुलूस का स्वागत जैसे कार्यक्रमों आयोजित किये जायेगें।
समिति के गिरधर तेजवाणी ने बताया कि 23 मार्च को प्रातः 8ः30 बजेभारतीय सिन्धु सभा की ओर से हेमू कालाणी जयंति के अवसर पर हेमू कालाणी चौक पर पुष्पांजली व देशभक्ति गीत कार्यक्रम, 24 मार्च 2016 को प्रातः 10 बजे झूलेलाल मंदिर चौरसिवासियों रोड़ पर धुलण्डी के गीत संगीत पर, 25 मार्च को होली मिलन समारोह संत कंवरराम धर्मशाला में, 26 मार्च को ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर में चिकित्सा शिविर, 27 मार्च को झूलेलाल मन्दिर, नाका मदार में सांस्कृतिक कार्यक्रम, 28 से 30 मार्च तक अलग अलग विद्यालयों में नृत्य, गायन, लाद्ा व झूलेलाल बनो प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, 31 मार्च को सिन्धी युवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर, 1 अप्रेल को सिन्धुधारा संगीत समिति द्वारा जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, 2 अप्रेल को स्वामी कॉम्पलेक्स में अजमेर सिन्धु रत्न सम्मान सिन्धी समाज महासमिति, 3 अप्रेल को सिन्धु समिति की ओर से 17वां सिन्धियत मेले का आयोजन किया जा रहा है। 4 अप्रेल को सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसायटी की ओर से नाका मदार में बहिराणा साहिब का आयोजन, 5 अप्रेल को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर भारतीय सिन्धु सभा की ओर से सिन्धी व्यजंन कार्यक्रम-हिंगलाज माता पूजन एवं हरिउपाध्याय नगर मुख्य द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 6 अप्रेल को अजयनगर सिन्धी समाज का कार्यक्रम, 7 अप्रेल को पं. दीनदयाल सामुदायिक भवन पर सिन्धी सेवा समिति व सिन्धु विकास समिति, चन्द्रवरदाई नगर, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर में सिन्धु भवन, नवयुवक सेवा मण्डल की ओर से झूलेलाल मन्दिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। चेटीचण्ड के पावन पर्व 8 अप्रेल पर पूज्य सिन्धु पंचायत, पंचशील व नवयुवक सेवा मण्डल की ओर प्रभातफेरी का आयोजन, चौरसियावास रोड झूलेलाल मन्दिर पर सुबह मुण्डन संस्कार, हवन व पंचाग विमोचन, चेटीचण्ड शोभायात्रा को पूरे मार्ग पर स्वागत किया जायेगा। 9 अप्रेल को हरिसुन्दर बालिका विद्यालय में सिन्धी भाषा दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन, 10 अप्रेल को आदर्श नगर पूज्य सिन्धी पंचायत की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11 अप्रेल को स्वामी कॉम्पलेक्स में सिन्धी समाज महासमिति की ओर से सिन्धी लाद्ा, नृत्य व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सन्त कवंरराम की जयन्ती की पूर्व संध्या पर 12 अप्रेल को झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड पर कार्यक्रम, 13 अप्रेल को संत कवंरराम जयन्ती पर संत कवंरराम मण्डल की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम को संचालन करने हेतु समन्वय समिति को गठन किया गया है जिसमें नरेन शाहणी भग्त, कवंलप्रकाश, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरि चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी वृदांणी, मुखी कन्हैयालाल, रमेश टिलवाणी, रमेश चेलाणी जोडे गये हैं। आज की बैठक में हरीश वर्याणी, प्रकाश जेठरा, खुशीराम ईसराणी, एम.टी.वाधवाणी, भारती बच्चाणी, राम गीत मटाई, शंकर सबनाणी, गोविन्द मनवाणी, मोहन तुलस्यिाणी, देवीदास दीवाना, दयाल शेवाणी, हरीश केवलरामाणी, घनश्याम भगत, लक्षमण तोलाणी, उतम गुरबक्षाणी, हरीश खेमाणी, रमेश एच.लालवाणी, दौलत लौंगाणी, जोधा टेकचंदाणी, खेमचन्द नारवाणी, प्रकाश छबलाणी, लाल नाथाणी, मनोज गिदवाणी, राहुल रमेश गागनाणी, गोविन्द जैनाणी ने अपने विचार प्रकट किये।
कवंल प्रकाश किशनानी,
मो. 9829070059