पुलिस थाना क्लॉक टावर मे बन्नाराम पुत्र रामदेव जाति जाट उम्र 33 साल निवासी गोबियों की ढाणी हरसोली थाना दूदू जयपुर ग्रामीण ने उप. थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि आज के तीन दिन पहले मेरे घर पर एक औरत कपडे बेचने आई उसको मेरी पत्नि ने खाना खिलाया तब उस औरत ने तरह-तरह की कसमें खा कर विश्वास दिलाया कि तुम हमारे साथ धोखा मत करना हम तुम्हारे साथ धोखा नहीं करेंगे। उसके बाद वह औरत चली गई थोडी देर बाद उस औरत का बेटा आया। उसने भी मुझे झांसा दिया कि हमारे एक गुरूजी रूप्यों को दोगुना-चौगुना कर रहे है आप रूपयों की व्यवस्था करों यह कह कर चला गया उसके थोडी देर बाद उसके बेटे की बहु आई उसने भी हमें झांसा देकर यही बात बताई। मै उनकी बातों में आ गया व मैने अपने रिश्तेदारों से 1,25,000/- की व्यवस्था की। आज दिनांक 04.03.16 को दिन में मेरे पास फोन आया कि आप रूपये लेकर किशनगढ आ जाओ। जिस पर मै किशनगढ आया तो मुझे वहां पर कोई नहीं मिला। मैने फोन किया तो उन्होने मुझे अजमेर बुलाया। घूघरा घाटी में मैं उतरा तो मुझे एक ऑटो में एक आदमी व औरत मिले जो मुझे बिठा कर रोडवेज बस स्टैण्ड अजमेर लाये जहां बस स्टैण्ड के बाहर एक सफेद रंग की बोलेरो में तीन आदमी मिले उन्होने मुझे गाडी में बिठा लिया व रेल्वे स्टेशन अजमेर लेकर आये। उन्होने मेरे से एक लाख पच्चीस हजार रूपये ले लिये व दो चमकीले कागज लगे बण्डल दिये तथा मुझे कहा कि तू यहां से भाग जा पुलिस वाले देख लेंगे वे गाडी लेकर बस स्टैण्ड चले गये। मैने थोडी देर बाद बण्डल देखे तो उसमें सफेद कागज थे इस तरह से उन्होने मेरे धोखाधडी कर मेरे से 1,25,000/- रूपये ले गये।
आदि पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चुनाराम के नेतृत्व में रमेन्द्र सिंह पु.नि., राजेश मीणा उ.नि., रेवतराम हैड, श्री मामराज मीण, शिवकुमार, मुकेश कुमार व साईक्लोन टीम के तकनीकी सहायक प्रवीण कुमार , रणवीर सिंह की टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उनका पीछा किया व ब्यावर सदर थाने के पास परिवादी द्वारा बताई गई बोलेरो दिखाई दी जिसको रोकना चाहा तो उक्त बोलेरो के चालक द्वारा बोलेरो को मसूदा रोड पर उतार दी। जिनका काफी प्रयासों से पीछा कर बाडी घाटी मसूदा रोड पर बोलेरो को रोका जिसमें से हरिसिंह पुत्र गौरी जाति गौण्ड (आदिवासी) उम्र 55 साल निवासी शायगढ जिला सागर एम.पी , धर्मेन्द्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह जाति राजगौण्ड (आदिवासी ) उम्र 30 साल निवासी शायगढ वार्ड नं. 3 टीकमगढ रोड सागर एम.पी. व सीता पत्नि हरिसिंह जाति गौण्ड (आदिवासी) उम्र 53 साल निवासी शायगढ जिला सागर एम.पी को पकडा व एक महिला व एक व्यक्ति मौका पाकर फरार हो गये। उक्त टीम ने मात्र 3 तीन घण्टे में घटना का खुलासा किया है जिसको पुलिस अधीक्षक महोदय ने सराहनीय कार्य बताया है।
सार्वजनिक स्थान जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मे सउनि हिम्मत सिंह द्वारा दौराने गष्त भागचन्द की कोठी के नीचे सुलभ कॉम्पलेक्स के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 1. कालू उर्फ करण पुत्र लक्षमण जाति लुहार उम्र 28 साल नि. पहली गली आजाद नगर कोटडा थाना क्रि.गंज अजमेर व 2 सलीम पुत्र अब्दुल रसीद जाति मुसलमान उम्र 27 साल नि. लक्ष्मी मोहल्ला गली न. 4 थाना गंज अजमेर को जुआ रकम 540 रूपये के साथ गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 50/16 धारा 13 आरपीजीओ दर्ज किया गया।
बाडे मंे आग लगने से बन्धी चार भैंसे व गाय जलने से दो भैसों की मृत्यु
पुलिस थाना अंराई के ग्राम दादिया के निवासी शंकर लाल , श्योजी , शैतान पुत्रान रामेष्वर जाति जाट के बाडे मंे अचानक आग लगने से बाडे में बन्धी 4 भैंसे व गाय जल चुकी है जिससे 2 भैसों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है तथा 2 ट्रोली चारा जल चुका है । फायर ब्रिगेड व गा्रामवासियों की सहायता के आग पर पुर्णतया काबु पाया जा चुका है।
अपहरण का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना केकडी मे कालूराम पुत्र रामधन गूर्जर निवासी भीमडावास थाना केकडी जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी बहिन मीरा देवी भीमडावास से केकडी बैंक से पैसे निकलवाने की कहकर केकडी आई। उसके साथ मेरा भान्जा राजेश उम्र 3 साल भी था। मुल्जिमान बसराम पुत्र जयनारायण, बाबूलाल पुत्र जयनारायण, कानाराम पुत्र जयनारायण व भजनलाल पुत्र जयनारायण गूर्जर निवासीगण ठिकरिया तहसील चाकसू जिला जयपुर हाल निवासीगण सांगानेर मेरी बहिन को ब्यावर रोड केकडी के यंहा से जबरदस्ती गाडी में बिठाकर ले गये तथा मेरे भांजे राजेश को वहीं छोडकर चले गये। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं0 113/16 धारा 363,366 आईपीसी में दर्ज किया गया।
गुमषुदगी दर्ज
पुलिस थाना रूपनगढ मे प्रार्थी मालाराम रेगर पुत्र स्व0 श्री बन्नाराम रैगर निवासी ग्राम मोरडी पुलिस थाना रूपनगढ ने इस आषय की रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 21.02.16 को दोपहर मेरे घर से मेरी पु़त्री सन्तोष बिना बताये घर से निकल कर कही चली गई है मैने अपने रिष्तेदारो व पहचान वालो से काफी खोज खबर व पूछताछ कर ली उसका कही पता नहीं चला है मेरी पुत्री सन्तोष का हुलिया रंग गौरा उम्र 18 से 19 साल, पीला अनार कली शुट व लाल चुनी पहनने हुई हैं। वगैरा पर एम.पी.आर. न. 02 दिनांक 04.03.16 मे दर्ज कर तलाष प्रारम्भ की गई। आप भी अपने हल्का क्षैत्र मे तलाष करावे मिलने पर सूचित करावे।
मोटरसाईकिल चोर गिरोह गिरफ्तार
पुलिस थाना आदर्षनगर मे दिनांक 01.03.16 को प्रेमसिंह पुत्र श्रवण सिंह जाति रावत उम्र 36 साल निवासी आम वाला कुआं माखुपुरा पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर ने आदर्शनगर थाने पर मोटरसाईकिल चोरी हो जाने का मुकदमा दर्ज करवाया जिसपर मुकदमा नम्बर 48/15 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर तफतीश श्री केदारमल है.कानि. 228 के जिम्मे की गई। दौराने अनुसंधान मुकदमा हाजा में अब तक चोरी गई मोटरसाईकिल को बरामद किया जाकर दो अन्य मोटरसाईकिल को धारा 102 सीआरपीसी में जप्त की जा चुकी है तथा अनुसंधान जारी है।
01. मुल्जिम सुरेन्दसिंह उर्फ भानू पुत्र मल्लासिंह जाति रावत उम्र 23 साल निवासी गडी अर्जुनपुरा पुलिस थाना मांगलियावास अजमेर हाल म0न0 03 डी.ए.वी. कॉलेज क्वार्टर पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर से दो मोटरसाईकिल
01 हीरो होन्डा स्पलेण्डर प्लस बरंग ब्लेक ब्लू, चैचिस नम्बर 07स्16थ्30906 व इंजन नम्बर 07स्15म्10001 है।
02 एक हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो रजिस्ट्रेशन नम्बर त्श्र01ैच्9844 इन्जन नम्बर भ्।10म्भ्ठ9।08258 व चैचिस नम्बर डठस्भ्।10।ब्ठ9।01910 है, को धारा 102 सीआरपीसी में उक्त मुल्जिम के कब्जे से जप्त की गई।
तथा प्रकरण हाजा में चोरी गई मोटरसाईकिल नम्बर त्श्र01ैम्0068 को श्री अनूपसिंह उर्फ कालू पुत्र श्री मनोहरसिंह जाति रावत उम्र 17.5 साल निवासी ग्राम लामाना पुलिस थाना मांगलियावास जिला अजमेर के कब्जे से बरामद की गई।
गिरफ्तारी वारन्ट मे एक वारंटी गिरफ्तार
पुलिस थाना मांगलियावास मे दिनांक 5.3.2016 को कोट केस नं. 54/12 धारा 138 एनआई एक्ट में न्यायालय एम.जे.एम. नसीराबाद से आमदा गिरफतारी वारन्ट में वारंटी करीम काठात पुत्र श्री सुलेमान काठात जाति मेहरात उम्र 55 साल निवासी पंचमता थाना मांगलियावास जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना कोतवाली 2, रामगंज 1, रूपनगढ 2, गंज 1, सरवाड 1, मदनगंज 3, सिविललाईन 2, ब्यावर सदर 2, ब्यावर सिटी 6, बोराडा 2, मांगलियावास 1, कुल 23, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, कोतवाली 3, गंज 1, सरवाड 1, सिविललाईन 6, पुष्कर 2, कुल 14, 510 मे थाना जवाजा 4, मसुदा 2, बोराडा 1, बोराडा 4, मांगलियावास 3, कुल 14, अन्य एमवी एक्ट मे थाना, बान्दरसिंदरी 1, मदनगंज 2, गेगल 1, कुल 04, 207 एमवीएक्ट मे थाना कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार,, कुल-
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट में थाना नसीराबाद सिटी 2, कुल 02
13 आरपीजीओ में थाना गंज 1, कुल 01
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे, मांगलियावास 1,कुल 01
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना,कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल