पुलिस थाना मसुदा मे दौराने सांयकालीन गष्त व जरायम कंटोल करते समय शैतान सिंह स0उ0नि0 को जरिये सुचना मिली की एक व्यक्ति कुषलपुरा जामोला तिराया पर अपने हाथ में एक धारदार तलवार लेकर घुम रहा है। आदि ईतला पर सउनि शैतान ंिसह मय जाप्ता के मौके पर पहुॅच कर उक्त हुलिये का एक व्यक्ति मिला जिसके हाथ में एक धारदार तलवार को धुमा रहा था जिसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम शेरू उर्फ शेर सिंह पुत्र श्री लक्ष्मण जाति रावत उम्र 26 साल निवासी कुषलपुरा थाना मसूदा होाना बताया केा बिना लाईसेन्स व परमिट के एक अवैध धारधार तलवार अपने कब्जे में रखने से अपने जुर्म से आगाह कर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफतार किया गया व तलवार को जरिये फर्द जप्त की गई वापसी थाना पर एक तहरीर रिपोर्ट पेष की जिस मुकदमा न0 50/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर तफतीष श्री ओम प्रकाष हैडकानि 35 के जिम्मे किया गया जॅाच जारी है।
जुआ खेलते सात व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे चौकी इन्चार्ज नरेन्द्र सिह सिंह सउनि मय बद्रिनारायण, पुखराज मय जीप सरकारी मय चालक किशन लाल के इलाका गस्त करते समय चौकी इन्चार्ज को सूचना मिली की मलूसर रोड के पास सार्वजनिक स्थल पर तीन व्यक्ति ताशपत्ति से जुआ खेल रहे है। जिस पर कार्यवाही कर किशन सोलंकी पुत्र राधेश्याम जाति बावरी उम्र 22 साल निवासी बागरी बस्ती पहाडगंज अजमेर व बिन्टु पुत्र श्री बलवन्त जाति गुजराजी उम्र 23 साल निवासी मलुसर रोड बागरी बस्ती अजमेर व श्री दीपक पुत्र रामचन्द जाति गुजराती उम्र 23 निवासी फरीदाबाद कालोनी क्वार्टर थाना रागंज अजमेर को दबिश देकर पकडा व उनके कब्जे से 550/- रू नगद एवं ताशपत्ति जप्त कर प्रकरण संख्या 50/16 धारा 13 जुआ अध्यादेश में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना क्लॉक टावर ् चौकी इन्चार्ज नरेन्द्र सिह सिंह सउनि मय बद्रिनारायण, पुखराज मय जीप सरकारी मय चालक किशन लाल के इलाका गस्त करते समय चौकी इन्चार्ज को सूचना मिली की मलूसर रोड के पास सार्वजनिक स्थल पर तीन व्यक्ति ताशपत्ति से जुआ खेल रहे है। जिस पर कार्यवाही कर मुकेश पुत्र प्रेमचन्द जाति रेगर उम्र 26 साल निवासी मलूसर रोड बागरी बस्ती अजमेर व श्री त्रिलोक पुत्र स्व.श्री भवरलाल जाति रगेर उम्र 22 निवासी हसं विघा मदिरं के पास थाना क्लॉक टावर अजमेर को दबिश देकर पकडा व उनके कब्जे से 350/- रू नगद एवं ताशपत्ति जप्त कर प्रकरण संख्या 51/16 धारा 13 जुआ अध्यादेश में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे नीतु राठौड़ उ.नि. मय जाब्ता के अभियुक्त विशन कुमार पुत्र भंवरलाल जाति कहार उम्र 45 साल निवासी 502/2 इन्द्रा कॉलोनी क्रि.गंज अजमेर 2. महेन्द्रसिंह पुत्र रामचंन्द्र जाति राजपूत उम्र 47 साल निवासी श्याम पहलवान के मकान के पास रेम्बुल रोड़ कि.्रगंज अजमेर द्वारा जी मॉल के ताश पति से हार जीत का दांव लगाकर रूप्यो से जुआ खेलने पर कुल जुआ रकम 1180 रूप्ये मय 52 ताश पति को कब्जे पुलिस लेकर जब्त की गई व मुल्जिमान को पृथक से गिरफतार किया गया। वापसी थाना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
18 वर्षीय युवक की सडक दुर्घटना मे मौत
पुलिस थाना रामगंज मे रात मे 11.00 बजे जवाहर की नाडी मे मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर युनुस खान पुत्र श्री कमरू जमाल जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी नवदुर्गा कोलोनी भाटिया गार्डन के पीछे जवाहर की नाडी चन्द्रबरदाई नगर अजमेर की मौत हो जाने पर परिवादी श्री कमरू जमाल पुत्र श्री आबुल हुसैन जाति मुसलमान उम्र 43 साल निवासी नवदुर्गा कोलोनी भाटिया गार्डन के पीछे जवाहर की नाडी चन्द्रबरदाई नगर अजमेर की रिपोर्ट पर मु0न0 43/16 धारा 279,304ए भादस मे दर्ज किया गया ।
तेजगति व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारने से एक व्यक्ति घायल
पुलिस थाना मसुदा मे प्रार्थी रामगोपाल पुत्र नानुराम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी शेरगढ थाना मसूदा अजमेर ने उप. थाना होकर एक रिपोर्ट इस आषय की पेष कि दिनांक 28.2.16 लगभग 2.00 बजे को मेरा भतीजा हंसराज अपने बाडे पर जा रहा था तभी एक कार जिसके नं आर. जे. 14 7सी. 4920 मसूदा से विजयनगर की तरफ तेजगति से आकर प्रार्थी के भतीजे के जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसे मसूदा से अजमेर चिकित्सालय से जयपुर रेफर कर दिया है जिसका ईलाज चल रहा है। आदि रिपोर्ट पर मु.न. 49/16 धारा 279,337 भादसं में दर्ज किया गया।
माल गाडी से कटजाने से एक व्यक्ति की मौत
पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर मे बलराम पुत्र दत्तू जाति-धोबी उम्र-20साल निवासी-गांव धोरपुर तहसील कोच थाना-केलिया जिला-जालिम उत्तर प्रदेश हाल बिजय पोईट्री के पास बाबाराम देव मन्दिर के पास धोला भाटा अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपेार्ठ इस आशय की पेश की कि मेरा बडा भाई श्याम बाबू पुत्र दत्तू जाति-धोबी उम्र-30 साल निवासी- गांव धोरपुर तहसील कोच थाना-केलिया जिला-जालिम उत्तर प्रदेश हाल सोफिया हिन्दी स्कूल के पास धाननाडी अजमेर में किराये से रहता है। जो आज दिनांक 05.03.16 को मेरे घर पर मिलने आया था कुछ समय बाद अपने घर पर जाने के लिए कहकर निकला था कुछ समय बाद मुझे किसी ने सूचना दी की तुम्हारा भाई माल गाडी से कट गया है। जिस की लाश धोलाभाटा फाटक के पास रेल की पटरियों पर पडी हुयी है। जिस पर मैं आया व मेरे भाई के शव के दो टुकडे रेल पटरी पर पडे हुऐ थें तथा एक बाया हाथ भी कटा हुआ था रिपोर्ट करता हूं व मेरे भाई के मृत शरीर को लेकर जेएलएनएच अजमेर मोर्चरी पर लाया हुं । आदि रिपोर्ट पर मर्ग नम्बर 9/2016 धारा 174 सीआरपीसी मे पंजीबद्ध कर जांच अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना मदनगंज 1, रूपनगढ 1, मसुदा 1, सिविललाईन 2, गंज 1, कुल 06, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, ब्यावर सिटी 1, बोराडा 2, सिविललाईन 3, गंज 1, कुल 07, 510 मे थाना रूपनगढ 1, जवाजा 2, बान्दरंिसंदरी 1, कुल 04, अन्य एमवी एक्ट मे थाना, मदनगंज 1, बान्दरसिंदरी 4, गेगल 1, बोराडा 1, कुल 07, 207 एमवीएक्ट मे थाना कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार,, ब्यावर सदर 2, कुल-02
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना क्रि0 गंज 2, क्लॉक टावर 05 कुल 07
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे,,कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना, मसुदा 1, कुल 01
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल