अजमेर- सिन्धु समिति की ओर से आगामी 3 अप्रेल 2016 को आजाद पार्क में आयोजित 17वें सिन्धियत मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मषहूर कलाकार प्रकाष मोटवाणी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में सिन्धी गीत, पंझडा के साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के ग्रुप नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। सिन्धु सभ्यता की विषाल प्रदर्षनी भी लगाई जायेगी एवं सीडी पर सिन्ध जा नजारा भी दिखाया जायेगा। उक्त निर्णय नरेन षाहणी भग्त के निवास पर समिति की मेला सलाहकार मण्डल के साथ बैठक में लिया गया। समाजसेवी वासुदेव मंघाणी व विजय षाहणी ने मेले में लगाये जाने वाले सिन्धी व्यजंनों के स्टालों से सभी को जोडने के विचार प्रकट किये। इन्द्र मूलाणी व दीपक भम्भाणी ने मेले में कढी, चावल, कोकी-दही, ढोढा-चटनी, चपचटनी सेवा समिति परिवार की चर्चा की। रमेष प्रियाणी ने कहा इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर सेवाधारियों की ओर से बहिराणा सवारी व जल में दीपों को प्रज्जवलन कर तैराये जायेगें।
मेला संयोजक अषोक तेजवाणी ने मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की चर्चा करते हुये उत्कृष्ट बच्चों व जोडे के साथ अम्मा बाबा सम्मान की बात कही। सह-सयंोजक महेष ईसराणी ने विभिन्न उत्कृष्ट उत्पादन के स्टॉलों की जानकारी दी। सचिव जयकिषन हिरवाणी ने स्वागत व अध्यक्ष जयकिषन लख्याणी ने आभार प्रकट किया। समिति पदाधिकारियों द्वारा मेले को सफल बनाने के लिये पूरे षहर में सम्पर्क करने के साथ जिले की किषनगढ, केकडी, बांदनवाडा, नसीराबाद, ब्यावर , सरवाड में भी निमंत्रित किया जायेगा।
(जयकिषन हिरवाणी)
मो.9414437621