ग्राम मायापुर से 23 वर्षीय पुरूष गुमषुदा

apradh samacharपुलिस थाना मांगलियावास में प्रार्थी जीवनराम पुत्र धन्ना लाल जाति भाट उम्र 45 साल निवासी ग्राम मायापुर थाना मांगलियावास जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरा पुत्र गुन्जन कुमार उम्र 23 साल जो दिनांक 7.3.2016 को सुबह 9.00 बजे घर से दुकान जाने की कह कर गया था जो अब तक घर पर वापस नही आया। तथा दुकान पर मालूम किया तो मालूम हुआ कि दुकान पर नही पहुंचा। जिसकी हमने अपने रिष्तेदारो व आस पास में काफी तलाष करी मगर कोई पता नहीं चला। आदि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर एम.पी.आर. नं. 03/2016 दिनांक 8.3.2016 में दर्ज कर गुमषुदा गुन्जन कुमार की तलाष व जांच जारी है। गुमषुदा गुन्जन की तलाष हेतु वितन्तु संदेष व इष्तिहार जारी कर समस्त थानाधिकारी राजस्थान को भिजवायी गयी है। तथा गुमषुदा के मोबाईल की कॉल डिटेल मंगवायी जाकर तलाष जारी है। हुलिया गुमशुदा:- लम्बाई 5 फीट 10 ईन्च, रंग गेहूंआ, ब्ल्यू चैक षर्ट व ब्ल्यू रंग की जीन्स पेन्ट पहन रखी है। बदन पतला है।

रास्ता रोककर मारपीट का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना गंज में प्रेमसिंह पुत्र मेवा सिंह जाति रावत निवासी काजीपुरा अजमेर ने उप थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 08.03.16 को धर्मा के घर इंजन के 3 हजार रूपये देने गया तो धर्मा ,तेजा, छोटू, गिरधारी, ज्ञानी, लक्ष्मण, कालु, मुकेष, महेन्द्र, राजू, सोनू व इनकी औरते शांति, शायरी, पूजा, निर्मला, सीता, शैतानी ने मिलकर परिवादी से लात घुसो से व लाठी सरियो से मारपीट की। जिस पर मु.न. 51/2016 धारा 143, 341, 323 ताहि दर्ज किया गया ।

शान्तिभंग के आरोप में 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शान्ति भंग के आरोप में 1. कालू उर्फ षिवराज पुत्र रामदेव जाति रावत उम्र 37 साल निवासी सथाना थाना विजयनगर 2. वेदप्रकाष पुत्र किषनलाल जाति बैरवा उम्र 50 साल निवासी आषापुरा थाना बांदीकुई जिला दौसा हाल रेनबसेरा देहलीगेट अजमेर 3. श्री महेन्द्र सिंह पुत्र कालूसिंह उम्र 25 साल 4. ज्ञान ंिसह पुत्र छोटु सिंह उम्र 30 साल 5. तेजपाल पुत्र धर्मा उम्र 22 साल 6. कालु सिंह पुत्र सिंगा उम्र 60 साल 7. धर्मा पुत्र हेमा उम्र 48 साल जातियान रावत निवासीयान काजीपूरा अजमेर को शान्ति भंग करने पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना ंबान्दरसिंदरी के लैडलाईन फोन पर जरिये टेलीफोन इत्तला मिली कि ग्राम तिलोनिया में एक पीकअप गाड़ी में एक व्यक्ति अपनी पत्नि को अपने भाईयों के साथ ले जा रहा है मगर उसकी पत्नि उसके साथ नही जाना चाहती है। इस पर उक्त पिकअप को गांव तिलोनिया में रूकवा रखी है जो आप मौके पर कार्यवाही हेतु पधारे। इस पर फोनकर्ता का नाम पता पूछा तो उसने फोन काट दिया। आदि इत्तला पर थाना पर जुरायम कन्ट्रोल व सायंकालीन गस्त में गये हुये मिठूलाल सउनि0 को उपरोक्त इत्तला से अवगत कराकर मौके पर पहुॅंचने बाबत निर्देष दिये। हालात इस प्रकार रहे कि मुताबिक इत्तला के मिठूलाल सउनि0 मय जाब्ता के बान्दरंिसदरी चौराया से रवाना होकर ग्राम तिलोनिया रेल्वे फाटक से पहले चौराया पहुॅचंा जहां ग्रामवासी आदमी, महिलाऐं व बच्चे की काफी भीड़ इक्कठी हो रखी थी तथा मौके पर ही पिकअप जीप नम्बर आरजे 37 जीए 2963 खड़ी मिली व साईड में एक महिला बैठी थी जो ग्रामवासियों ने बताया कि इसी महिला को इसके ससुराल वाले ले जाना चाहते है व यह महिला जाना नही चाहती है इस पर उक्त महिला का नाम पता पूछने पर नन्दू पुत्र सुगना नायक निवासी नलू बताया व इससे पूछताछ करने ही लगा तो भीड़ में से पांच व्यक्ति आये जिससे एक ने उसका पति होना बताया व बाकि चार देवर होना बताया, पीड़िता नन्दू को देखकर आवेष में आकर इसे गाली गलौच करते हुऐ कहने लगे कि यह एक साल से उसके पीहर से बैठी है। जिसे आज हम लेकर ही जायेगें और उस महिला नन्दू को पकड़ने के लिए झपटा मारने लगे तथा एएसआई मिठूलाल मय हमराही जाब्ता की मदद से रोकने की कोषिष की मगर उक्त पांचो व्यक्ति और ज्यादा उत्तेजित होकर उक्त महिला को मारने पीटने पर उतारू हो गये व मौके पर ही फौस-फौस गालिया निकालने लगे। इस पर मौके पर शांति व्यवस्था बिगडने की सम्भावना व किसी संज्ञेय अपराध का घटित होने की सम्भावना को देखते हुए उक्त पांचों व्यक्तियों को पकड़कर नाम पता पूछा तो उपरोक्त नाम पते बताये। मौके पर खड़ी पीकअप नम्बर आरजे 37 जीए 2963 के चालक से गजानन्द से कागजात बाबत पूछने पर कोई कागजात नही होना बताया। जिस पर उक्त पीकअप को धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया। उक्त गिरफतारषुदा गैर सायलान के परिजन लाली पत्नि गोपाल उम्र 50 साल, पिंकी पत्नि गजानन्द उम्र 19 साल, सीमा पत्नि राजू उम्र 22 साल निवासीगण बूबानी जो कि भीड़ से एक साईड में खडे थे। जिन्हे भी हमरा लेकर उपस्थित थाना आया एवं गिरफ्तारषुदा गैरसायलान को बाद जामा तलाषी के बंद हवालात कर सुपुर्द सन्तरी किया गया।

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवरगेट उ.नि. भीखाराम हमरा के थाने भैरूजी का मन्दिर के सामने श्री नगर रोड पहुचे तो जरिये खास मुखवीर की इतलाननुसार स्थान की ओर रवाना होकर वी.पी.एल.क्वार्टर के गेट पर एक औरत एक टाट की बोरी से ढक्के सामान के उपर बैठी हुई नजर आई जिसके नजदीक मन उ.नि. भीखाराम मय पुलिस जाप्ता पहुचा तो हमरा मुलाजमानो ने पहिचान कर औरत का नाम चन्दा देवी होना। बताया जो एक दम पुलिस जाप्ता को देखकर वी.पी.एल.क्वार्टरो की ओर भाग गई। जिसका पिछे हमरा महिला सतोष देवी व मुलाजमानो ने किया तो नही मिली। जिस पर मन उ.नि भीखाराम ने हमरा मुलाजमानो के समक्ष टाट की बोरी को हटा कर चैक किया तो चार कार्टुन रखे मिले। एक कार्टुन पर देशी मदिरा लिखा हुआ को खोल कर चैक किया व गिना तो देशी मदिरा सादा 40 न्ण्च् 180 एम.एल राजस्थान स्टेट गंगानगर शूगर मिल्स लि.लिखा हुआ का लेबल लगा हुआ कुल 48 पव्वे प्रत्येक पर लाल रंग के सील पैकिग ढक्कनो राजस्थान स्टेट गंगानगर शूगर मिल्स लि.लिखा हुआ पाया गया।दुसरे कार्टुन पर देशी मदिरा लिखा हुआ को खोल कर चैक किया व गिना तो देशी मदिरा सादा 40 न्ण्च् 180 एम.एल राजस्थान स्टेट गंगानगर शूगर मिल्स लि.लिखा हुआ का लेबल लगा हुआ कुल 48 पव्वे प्रत्येक पर लाल रंग के सील पैकिग ढक्कनो राजस्थान स्टेट गंगानगर शूगर मिल्स लि.लिखा हुआ पाया गया। व तीसरे कार्टुन पर देशी मदिरा लिखा हुआ को खोल कर चैक किया व गिना तो देशी मदिरा सादा 50 न्ण्च्180 एम.एल राजस्थान स्टेट गंगानगर शूगर मिल्स लि.लिखा हुआ का लेबल लगा हुआ कुल 48 पव्वे प्रत्येक पर नील रंग के सील पैकिग ढक्कनो राजस्थान स्टेट गंगानगर शूगर मिल्स लि.लिखा हुआ पाया गया।व चौथे कार्टुन पर अग्रेजी मे त् त्ंरूंकं लिखा हुआ को खोल कर चैक किया व गिना तो रजवाडा स्पेशल देशी मदिरा सादा 40 न्ण्च्180 एम.एल का लेबल लगा हुआ कुल 35 पव्वे सील ढक्कन रंग लाल पर फोर सेल इन राजस्थान ऑनली लिखा हुआ मिला। कुल 179 पव्वे सादा देशी मदिरा शराब को अपने कब्जे मे रखकर बेचने के फिराक मे हर चारो कार्टुनो के उपर बैठी हुई श्रीमति चन्दा नाम की औरत इस तरह पुलिस जाप्ता को देख कर भागना बिना लाईसेन्स व परमीट के ईतनी मात्रा मे अपने कब्जे रखना अपराध धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की तारीफ मे आना पाया जाने शेष 47 पव्वे को उसी कार्टुन मे रख कर सील मोहर कर मार्का ठ.1एव तीसरे कार्टुन मे से एक नमुना सेम्पल पव्वा निकाल कर सील मोहर कर मार्का ब् अंकित किया गय बाद मौके की कार्यवाही कर उपस्थित थाना होकर चार्ज स्वय के जिम्मे लिया व थाने पर मु.न. 86/16 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,भिनाय 1,श्रीनगर 1,रूपनगढ 1,जवाजा 1,गंज 1,मदनगंज 2,क्लाक टावर 2,कुल 09, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, पुष्कर 2,ब्यावर सिटी 3,गंज 4, मदनगंज 2, रामगंज 4,सरवाड 2, कोतवाली 1,क्लाक टावर 2, कुल 20,510 मे थाना रूपनगढ 1,गेगल 1,जवाजा 1, मांगलियावास 1,मसुदा 2,बोराडा 1, कुल 07,अन्य एमवी एक्ट मे थाना,भिनाय 4,रूपनगढ 2,गेगल 3, बान्दरसिंदरी 3,कुल 12, 207 एमवीएक्ट मे थाना बान्दरसिदंरी 2,कुल 02

षांति भंग मे, गिरफ्तार, भिनाय 1,श्रीनगर 1,क्रिष्चनगंज 6,ब्यावर सिटी 1,गंज 1,बादंरसिंदरी 3,पीसांगन 5,ब्यावर सदर 4,कुल-22

289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट में थाना कुल

8/15 एनडीपीएस एक्ट मंे थाना ,कुल

19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,श्रीनगर 1,अलवर गेट 1,कुल 02
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे,,कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!