पुलिस थाना पीसांगन में मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे के सपनो की योजना के तहत पुलिस थाना पीसांगन के अधिकारीयो व कर्मचारीयो ने राजस्थान पुलिस महानिदेशक मनोज कुमार भटट के निर्देषानुसार व सरकार की मंशानुसार योजना में पुलिस की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिहाज से पीसांगन उपखंण्ड के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय भडसुरी के मोडा सागर तालाब को गोद लिया है । ओर इसी कडी में पीसांगन एसएचओ शंकरसिंह मेडतिया हैडकानि0शंकरसिंह कानि0भुपेन्द्रसिंह ,प्रभुराम , मुखराम डुडी , रामकुवॅार शास्त्री सहित अन्य पुलिस कर्मीयो ने मोडा सागर तालाब की आव की खुदाई कर श्रमदान किया ।
