सामाजिक सुरक्षा के लिए सभी मजदूर संगठन एक हुए

मोहन चेलानी
मोहन चेलानी
राष्ट्रीय श्रम संगठनों द्वारा देष के श्रमिक वर्ग की सामाजिक सुरक्षा, न्यूनतम वेतन, निजीकरण, बेरोजगारी, महंगाई, नई पेन्षन योजना को समाप्त करने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिषों में सुधार करने की माँग को लेकर 10 मार्च 2016 को देष व्यापी विरोध दिवस का आयोजन किया गया।

संयुक्त श्रमिक समन्वय समति, अजमेर के बैनर तले रेलवे, बीमा, पोस्टल, रोडवेज, बैंक, मैडीकल- रिप्रजेन्टेटिव, लघु उद्योग, भवन निर्माण, आयकर, सीपीडब्ल्यूडी, बीएसएनएल, राज्य कर्मचारी संगठनों द्वारा सातवें वेतन अयोग की सिफारिषों में सुधार, बोनस एरियर का भुगतान, एफडीआई-पीपीपी के माध्यम से निजीकरण करने की नीति पर रोक, महंगाई व बेरोजगारी पर रोक, न्यूनतम वेतन व न्यूनतम पेंषन में वृद्धि, श्रम कानूनों में सुधार के नाम पर सामाजिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़, भविष्य निधि कानून में परिवर्तंन को रोकने की माँग करते हुये, जिला कलैक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्षन कर प्रधान मन्त्री व मुख्य मन्त्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति अजमेर के अध्यक्ष मोहन चेलानी ने कहा कि देषभर में नई पेंषन स्कीम का विरोध किया जा रहा है, क्योंकि इसमें वृद्धावस्था में पेन्षन की गारन्टी नहीं है। इस माँग को सरकार अनदेखी करके, पुरानी पेंषन स्कीम के फण्ड को भी असुरक्षित करने की योजना बना रही है। भविष्य निधि कोष को भी शेयर मार्केट में इन्वैस्ट करने की योजना बनाई जा रही है, मजदूर संगठन इसका विरोध करते है।

समिति के संयोजक सुनीत पुटटी ने बताया कि सरकार के सभी चुनावी वादे, थोथे साबित हो रहे हैं। महंगाई व बेरोजगारी बढ़ने से श्रमिक वर्ग हताष है।

प्रदर्षन को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के विपुल सक्सैना, मदन सिंह राठौड ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिषों में सुधार के लिए कैबिनेट सचिव ने जे.सी.एम. को आष्वासन दिया है। पाँच राज्यों में चुनाव के कारण आचार संहिता लगने एवं कैबिनेट सचिव के आष्वासन के कारण देष व्यापी रेल हड़ताल को तीन माह के लिए स्थगित किया गया है। सरकार ने सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो देष व्यापी अनिष्चितकालीन रेल हड़ताल 11 जुलाई 2016 से अवष्यम्भावी हो जायेगी।

प्रदर्षन को विरेन्द्र कुमार यादव, बी. पी. शर्मा, विजय सिंह, लालसिंह, रवि वर्मा, राधावल्लभ शर्मा, गणपत लाल गोरा, गिरीराज उपाध्याय, मधु खण्डेलवाल, गिरधारी मण्डार, जयसिंह कुलेहरी, सारिका जैन, राजीव शर्मा, एल.एन.मीणा, राजकुमार, तरूण सैनी, बाल मुकन्द सैन, श्याम सिह ने भी सम्बोधित किया।
इसी क्रम में दिनांक 11/03/16 को प्रातः 11 बजे लोको कारखाना एवं दोपहर एक बजे मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय पर रेल कर्मचारी विरोध प्रदर्षन करेंगें।

मोहन चेलानी
अध्यक्ष
संयुक्त श्रमिक समन्वय समति
अजमेर

error: Content is protected !!