पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में पूनीदेवी पत्नि रामेश्वर जाति वाल्मिकी उम्र 50 साल निवासी आजाद नगर कोटड़ा अजमेर ने लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मेरे पुत्र के साले की शादी में पुरा परिवार बलदेव नगर अजमेर आया तो मेरे पड़ौस वालो ने फोन पर बताया कि आपके घर का ताला टुटा हुआ व अन्दर कोई नजर आ रहा है। जिस पर जाकर देखा तो भीड़ ने एक लड़के को पकड़ लिया था तथा दुसरा लड़का भाग गया कमरे के अन्दर देखा तो अलमारी का ताला टुटा हुआ था व चांदी की कनकती व चांदी के पायजेब व 10 हजार रूप्ये नगद नही थे। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 65/16 धारा 457, 380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गयदौराने अनुसंधान प्रकरण में तरीका वारदात का ख्ुालासा कर अभियुक्त मोनु को पूर्व में दिनांक 22.2.16 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जा चुका है। प्रकरण में फरार चल रहा थाना हाजा का हॉर्डकोर अपराधी सदाम पुत्र गोमा जाति चीता उम्र 23 साल निवासी चौरसियावास हाल स्टीफन स्कूल के पास सी ब्लॉक क्रि.गंज अजमेर को आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया । जिससे कई ओर वारदाते खुलने की संभावनाए है। अपराधी सदाम के खिलाफ पूर्व में 20 प्रकरण दर्ज होकर चालान पेश न्यायालय किये जा चुके है।
5 लीटर हथकड शराब बरामद, एक
मुल्जिमा गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में रोजमल प्रेस के पास गौतम नगर अजमेर पर मुकेष कुमार सउनि थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिमा गीता देवी पत्नि ओमप्रकाष जाति कंजर उम्र 43 साल निवासी कंजर बस्ती रामगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 5 लीटर हथकड शराब का जरीकेन जप्त किया गया। मुल्जिमा के विरूद्व मु0न0 44/16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में ए.एस.आई. प्रभाती लाल, प्रेम विनोद, अनुसधान बाक्स गिर0 शुदा मुलजिम सावरलाल मय जब्त शुदा अवेध शराब का 72 पव्वा शील्ड शुदा मार्का ए. व बी मय जीप सरकारी चालक के उप0 थाना आया हालात इस प्रकार है कि ए.एस.आई. प्रभाती लाल, प्रेम, विनोद, अनुसधान बाक्स मय जीप सरकारी चालक के वास्ते ईलाका गस्त व जरायम कन्ट्रªªौल ईलाका गस्त करता हुआ जडाना रोड सरवाड पहुचा जहा पर मुखबीर खास ने प्रभातीलाल को ईत्तला दी कि विजय पथ अग्रेंजी शराब ठेगा के पास एक लडका सार्वजीनक स्थान पर अवेघ शराब के पव्वे रोड पर आने जाने वाले वाहन चालको को बेच रहा है आदि ईत्तला से हमराही जाप्ता को अवगत कराया व प्रेम को दो स्वतन्त्र गवाह तलब कर लाने हेतु भेजा जिसने थोडी देर बाद आकर बताया कि रात्रि का समय होने के कारण कोई भी व्यक्ति नही मिला है व राहगीर कोई भी व्यक्ति कोर्ट कचहरी मे नही पडने के कारण गवाह बनने को तैयार नही है जिस पर प्रेम व विनोद को स्वतन्त्र गवाह मामुर किया जाकर हमराही जाप्ता के रवाना होकर विजय पथ अग्रेजी शराब का ठेगा के पास पहुचे जहा पर मुताबिक ईत्तला मुखबीर के एक व्यक्ति हाथ मे एक प्लास्टिक का थेला वजनी लिये रोड किनारे खडा मिला जो बावर्दी पुलिस जीप को देखकर भागने लगा जिसको हमराही जाप्ता के घेरा देकर नाम पता पूछा तो अपना नाम सावरलाल पुत्र रामदेव जाति माली उम्र 24 साल निवासी लिक रोड स्वरूप् कालोनी सरवाड जिला अजमेर बताया। जिस पर ए.एस.आई.ने हाथ मे पकडा वजनी प्लास्टिक का थेला को चेक किया तो उक्त थेला मे कुल 72 पव्वा प्लास्टिक देशी सादा शराब ढोला मारू का भरे मिले जो उक्त देशी शराब का पव्व्वा बाबत उक्त सावरलाल को लाने, ले जाने, परिवहन करने, कब्जे मे रखने का परमिट या लाईसेन्स मागंा तो कोई परमिट या लाईसेन्स नही होना बताया जो उक्त शक्स सावरलाल का यह अपराध धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम की हद मे पहुचने पर जरिये फर्दात अवैध शराब को कब्जा पुलिस लिया गया। आदि पर मुकदमा नं.73/16 धारा उपरोक्त मे दर्ज किया गया।
शांति भंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवरगेट ्उनि0 भीखाराम काला लीलाराम ,मुकेश कुमार सरकारी जीप चालक के थाने से मुताबिक ईत्तला टेलिफोन के अलवरगेट चौराहा मेले मे पहुचा जहॉ पर काफी भीड इक्क्ठी हो रखी थी और बीच मे एक व्यक्ति ठैले वाले से गाली गलौच कर रहा था जिनको मन उनि मय हमराही जाप्ता के गाडी से उतर कर नाम पता पूछा तो गुस्से मे बोला मेरे नाम से आपको क्या लेना देना आप अपना काम करो मै मेरा काम कर रहा हुॅ आप मेरा ही नाम क्यो पूछ रहे हो मेले मे और भी बहुत व्यक्ति है और अपना नाम तरणजीत पुत्र डालचन्द्र उम्र 42 साल जाति कोली निवासी सुनहरी कॉलोनी नगरा भटटा थाना अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिसने आम रास्ते मे हाट ठेले वाले से झगडा करने का कारण पूछा तो बताया की यह ठैले वाला रास्ते मे मेरे आडे खडा था इस लिए मैने उनको बोला की तू साईड मे खडा कर इस बाबत गाली देने व गुस्से मे बोलने लगा की मै इसको मारूगॉ तो आप क्या कर लोगो इस पर मन् उनि द्वारा उक्त गैर सायल को समझाईश की मगर नही माना और ठेले वाले को मारने के लिए पत्थर लेकर लपका जिसको बडी मुश्किल से रोका व समझाईश की मगर नही माना और मरने मारने पर उतारू होता रहा जिसका उक्त कृत्य अपराध धारा 151 सीआरपीसी की हद मे पहुचने पर मौके पर ही गैर सायल को अपने संवैधानिक अधिकारो से अवगत कराते हुऐ गिरफतार किया गया यदि समय रहते गिरफतार नही किया जाता तो अवश्य की गैर सायल कोई संज्ञेय अपराध कर गुजरता और मेले मे अशांन्ति हो जाती।
पुलिस थाना गंज द्वारा शान्ति भंग के आरोप में 1. षिव बैरवा पुत्र किषोर चन्द जाति बैरवा उम्र 20 साल नि. बैरवा बस्ती पाल बीचला थाना अलवरगेट अजमेर को शान्ति भंग करने पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,भिनाय 1,सावर 2,पुष्कर 2,क्रिष्चनगंज 4,किषनगढ 1,कुल 10, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,भिनाय 6,सरवाड 2,पुष्कर 2,मदनगंज 5,सिविल लाईन 7,कोतवाली 3,गांधीनगर 2,ब्यावर सिटी 1,क्रिष्चनगंज 11,किषनगढ 1,कुल 40, 510 मे थाना,रूपनगढ 1मसुदा 1,जवाजा 2,बोराडा 1,कुल 05 अन्य एमवी एक्ट मे थाना,भिनाय 7, गेंगल 1, ,रूपनगढ 3,बान्दरसिंदरी 3,कुल 14, 207 एमवीएक्ट मे थाना सावर 2 ,कुल 02
षांति भंग मे, गिरफ्तार,केकडी 1, अलवर गेट 1,गंज 1,कुल-03,
13 आरपीजीओ में थाना कुल
8/15 एनडीपीएस एक्ट मंे थाना ,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,सरवाड 1, कुल 01
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,रामगंज 1, कुल 01