बी.एस.टी.सी. प्रवेश पूर्व परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना प्रारंभ

mds 450अजमेर। बी.एस.टी.सी. प्रवेश पूर्व परीक्षा 2016 के ऑनलाईन आवेदन पत्र आज दिनांक शनिवार 12.03.2016 से भरना प्रारंभ किये जा चुके हैं। आज प्रथम दिन लगभग 2000 अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है।
समन्वयक, बी.एस.टी.सी. 2016 ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन पत्र बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट www.bstcmdsu2016.com, www.bstcmdsu2016.org से भर सकते हैं। अभ्यर्थीयों को सर्वप्रथम उपरोक्त वैबसाईट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् अभ्यर्थी ई-मित्र के माध्यम से अपना परीक्षा शुल्क जमा करवा सकेंगे। बी.एस.टी.सी. (सामान्य)/बी.एस.टी.सी. (संस्कृत) कोर्स के लिये अभ्यर्थियों को 350/- तथा यदि दोनों पाठ्यक्रम हेतु आवेदन करना चाहता है तो 450/- शुल्क जमा करवाना होगा।
अभ्यर्थीयों को शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु सीनियर सैकण्डरी परीक्षा अथवा समकक्ष में न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों के लिये निम्नानुसार होने चाहिएं।
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु 50 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/जनजाति/ओ.बी.सी./एस.बी.सी./दिव्यांग/ विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं हेतु 45 प्रतिशत होना आवश्यक है।
अभ्यर्थी दिनांक 31 मार्च तक अपना प्रवेश शुल्क जमा करवा सकेंगे तथा ऑनलाईन आवेदन दिनांक 02 अप्रेल 2016 तक भरे जायेंगे।
प्रवेश परीक्षा दिनांक 08 मई 2016 (रविवार) को अपरान्ह 2.00 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित करवाई जायेगी।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक बी.एस.टी.सी. 2016

5 thoughts on “बी.एस.टी.सी. प्रवेश पूर्व परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना प्रारंभ”

  1. बी एस टी सी परिक्षा2016 के रोल नम्बर देखने है

Comments are closed.

error: Content is protected !!