शिक्षा राज्य मंत्राी ने क्षेत्रा में 15 लाख की मिसिंग लिंक सड़क का किया शुभारम्भ
अजमेर, 13 मार्च। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार गांवों और शहरों का समन्वित विकास कर रही है। इस कार्य में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। लोहागल क्षेत्रा में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए आगामी माह में 3.58 करोड़ रूपए की जलापूर्ति योजना का काम शुरू हो जाएगा। सबका साथ-सबका विकास राज्य सरकार का ध्येय वाक्य है और इस पर हम खरा उतरेंगे।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज लोहागल क्षेत्रा में 15 लाख रूपए की मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्रा का सर्वांगीण विकास कर रही है। इस क्षेत्रा में लम्बे समय से पानी की समस्या बनी हुई थी। सरकार ने जनता की इस समस्या को समझा और यहां पेयजल उपलब्ध कराने को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया।
उन्होंने कहा कि लोहागल क्षेत्रा कि पेयजल परियोजना के लिए 3.58 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए है। अगले महीने इस योजना का काम शुरू हो जाएगा। शीघ्र ही क्षेत्रा के लोगों को बीसलपुर का पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक सड़क के निर्माण से क्षेत्रा के लोगों को राहत मिलेगी। यहां पर पूर्व में भी 26 लाख रूपए की सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश भडाणा, महेन्द्र सिंह रावत एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।