रोडवेज़ बस वर्षों से बंद

roadwaysजयपुर अजमेर कुडकी वाया गोविन्दगढ़ मार्ग पर चलने वाली रोडवेज़ बस वर्षों से बंद हे!
या यूँ कहे की रोडवेज़ प्रशासन द्वारा मीरा की नगरी से ब्रह्मा की नगरी का संगम कराने वाली उक्त मार्ग की एक मात्र बस का नामों निशान मिटा दिया ओर इस मार्ग के हजारो यात्रीयो की सुविधाओं का क़त्लेआम कर दिया गया ओर इस मार्ग के यात्रीयों के लीये अजयमेरु डिपो के मुख्य द्वार पर उक्त बस की नेम पलेट की सजावट कर दी ताकि यात्रियों के जले अरमानों पर नमक छिड़का जा सके!
वेसे तो कहने को अजमेर से पिसांगन,लाडपुर व रिया तक बसे चला कर रोडवेज महकमा खुश हे ओर हो भी क्यों नहीँ घंटों घंटों तक इंतजार के बाद बस आती हे जो ऊपर से नीचे तक ठसाठस भर कर रोडवेज का खजाना बढ़ा रही हे फिर जनता कितनी भी परेशान हो इसकी फिक्र किसे जनाबl
जनप्रतिनिधियों की बात करे तो कोई एक दो जनो ने ज़रूर कोशिश की पर रोडवेज़ वालो के कान तक जूँ तक नहीँ रेंगी चलो छोडो इनकी क्या बिशात अपने पुष्कर के विधायक सुरेश भाईसाब कुछ महीनों पहले ही नांद पंचायत के दौरे पर थे तो लोगो ने रामपुरा मे बस की मांग की तो सुरेश भाईसाब तुरन्त रोडवेज़ के आला अधिकारियों को फोन घूमा दिया “रामपुरा मे रोडवेज़ चलाओ साब” बस फिर क्या आज तक रोडवेज का इंतजार ही हो रहा हे तो अब सवाल ये बनता हे के इस समस्या का समाधान केसे हो ???
गजेन्द्र सिंह राठौड़
पत्रकार
9680643190

error: Content is protected !!