(1)नगर पालिका ने आज फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए मेला ग्राउंड क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया।अतिक्रमण प्रभारी फतेहसिंह गौड़ के नेतृत्व में पालिका के कर्मचारियों ने रास्ते में रखी अवेध केबिनों को जेसीबी मशीन से हटा दिया हालाँकि अतिक्रमियों ने इसका हल्का सा विरोध भी किया लेकिन पालिका के कर्मचारियों पर कोई भी प्रभाव नही पड़ा।
(2)पटवारीयो का मन नही लगता गाँवो में तहसील में बैठकर ही कर रहे हे कार्य जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हे।पुष्कर क्षेत्र के आस पास के ग्राम पंचायतो में लगे पटवारी फिल्ड में न जाकर सिर्फ पुष्कर तहसील में कुर्सी पर बैठकर ही अपनी डयूटी को अंजाम दे रहे हे।
(3)स्कूल के सामने लगे शराब के ठेके को हटाने को लेकर गनाहेड़ा के ग्रामीण हुए एकजुट अगर स्कुल के सामने लगे शराब का ठेका नही हटा तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन।
(4)झोला छाप डॉक्टरों की अब खेर नही जिला कलेक्टर आरुषि मलिक ने लिया इस मामले को गम्भीरता से शीघ्र ही इनके खिलाफ अभियान चलाकर की जायेगी कार्यवाही।
(5)तीर्थ नगरी पुष्कर में मौसमी बीमारियो का प्रकोप अस्पताल में मरीजो की भारी भीड़ लगने के बावजूद चिकित्सा प्रशासन ने नही की इसकी माकूल व्यवस्था मरीजो को पर्ची,इलाज, और दवाइयो के लिए घण्टो लाइनों में रहना पड़ रहा हे खड़ा।
anil sir parashar