आमजन को जागरूक कर शौचालय का निर्माण

IMG-20160314-WA0002ब्यावर,14 मार्च। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में आमजन को जागरूक कर शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत किशनपुरा में भी जेसीबी के माध्यम से खड्डों की खुदाई कर 31 मार्च 2016 तक शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूर्ण करने का संकल्प लेकर कार्य किया जा रहा है।
सरपंच योगिता भाटी ने बताया कि ग्राम पंचायत किशनपुरा को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त करने के लिए ग्रामवासियों के घर-घर सम्पर्क किया जा रहा है, साथ ही वार्ड-वार्ड टीमें बना कर बैठकें आयोजित कर लोगों को शौचालय के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत किशनपुरा में ग्रामवासी 31 मार्च 2016 तक शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूर्ण करने का संकल्प लेकर कार्य कर रहे हैं।
गा्रमसेवक हेमसिंह रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत किशनपुरा के गांव रोहिड़ाखेड़ा, भैंसापा, हिम्मतपुरा, गाजीपुरा, कालीकंकर, खेड़ादण्ड, राजेन्द्रा, बस्सी, बाडि़या लूम्बा, ठाकरवास एवं अमरपुरा में 870 शौचालय निर्माण का लक्ष्य था जिसमें से 621 शौचालय का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, 120 शौेचालय प्रगतिरत है एवं 129 शौचालय का निर्माण शेष है। उन्होंने बताया कि पटवारी दिव्य बोहरा समेत कई कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को स्वच्छता व स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराते हुए घर में शौचालय निर्माण के लिए जागरूक किया गया है जिसके चलते शीघ्र ही शेष लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा। –00–

विश्व उपभोक्ता दिवस
उपभोक्ता हितों के संरक्षण हेतु हैल्पलाईन
ब्यावर 14 मार्च। उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण व अन्य जानकारी के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा हैल्पलाईन नम्बर ज़ारी किये हुए हैं जिसका उपयोग आमजन द्वारा किया जा सकता है। यह जानकारी केन्द्रीय उपभोक्ता समन्वयक परिषद नई दिल्ली के सदस्य जसवन्त सिंह रावत ने दी।
श्री रावत ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को मनाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को अपने हितों के जागरूक रहने व कानूनी सलाह की जानकारी प्राप्त होती है। इसी क्रम में उपभोक्ता हितों के संरक्षण के लिए केन्द्र सरकार की हैल्पलाईन 1800-11-4000 एवं राज्य सरकार की हैल्पलाईन 1800-180-6030 उपलब्ध है जिस पर सम्पर्क कर उपभोक्ता अधिकारों व कानून के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण कानून की जानकारी के अभाव में लोगों को भ्रामक विज्ञापनों के माध्यम से ठगा जा रहा है अतः उपभोक्ता को जागरूक करने हेतु विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किये जाने चाहिए।–00–
फाग उत्सव 24 मार्च को
ब्यावर,14 मार्च। बांके बिहारी ट्रस्ट उत्सव समिति द्वारा आगामी 24 मार्च को धुलण्डी के अवसर पर फाग उत्सव मनाया जाएगा। फाग उत्सव की तैयारी व व्यवस्था के संबंध में मंदिर परिसर में बैठक आयोजित हुई।
समिति के मीडिया प्रभारी सतीश गर्ग ने बताया कि समिति अध्यक्ष माणक डाणी की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में प्रतिवर्ष की भांति धुलण्डी पर 24 मार्च को फाग उत्सव मनाने का निर्णय किया गया। प्रख्यात भजन गायक गोपाल वर्मा द्वारा फाग की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फाग उत्सव की व्यवस्था के लिए महेन्द्र सलेमावादी, अविनाश गर्ग, सुरेश रायपुरिया, अतुल बंसल एवं राधेश्याम डाणी को संयोजक बनाकर विभिन्न टीमों की जिम्मेदारी सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि बांके बिहारी फाग उत्सव में बिहारी जी को विशेष केशु के फूलों का रंग बनाकर उसमें केसर मिलाकर रंग तैयार किया जाता है, इसके बाद चांदी की पिचकारी से होली खेलायी जाती हैं। इस मौके पर फूलों से भी होली खेली जाती है।
बैठक में नेमीचन्द सर्राफ, श्यामसुन्दर गर्ग, सुरेश गोयल, राजेन्द्र गर्ग, कमल मुरारका, महेश सिंहल, श्यामसुन्दर अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, गोविन्द किशोर, विजय तंवर, सतीश गर्ग, पं. शिवरतन दाधीच आदि उपस्थित थे।–

महिला प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
ब्यावर, 14 मार्च। मानवाधिकार सुरक्षा समिति राजस्थान द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में द्वारकाधीश गार्डन में महिला प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती अदिति कावंट ने कहा कि समाज में महिलाओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए बेटियों को पढ़ाना होगा और उन्हें सर्वांगीण विकास के समुचित अवसर प्रदान करने होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव लाना होगा और इसकी शुरूआत सर्वप्रथम महिलाओं को करते हुए अपने सामथ्र्य से परिचित होना होगा। एंकर वृत्तिका जैन ने कहा कि महिलाएं हिम्मत से मुकाबला करेंगी तो अवश्य ही सफलता मिलेगी। बेटियों को उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए। समाज सेवी वीना नाहर ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए महिलाओं को सशक्त होकर पहल करनी होगी जिससे समाज में बेटी के जन्म पर प्रश्नचिन्ह को समाप्त किया जा सके।
समारोह में समिति के कार्य का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र भाटी एवं महिला अध्यक्ष अंजलि शर्मा द्वारा अतिथियों व सम्मानित महिला प्रतिभाओं का स्वागत अभिनन्दन किया गया। समारोह का संचालन सुमित सारस्वत द्वारा किया गया।
ये महिला प्रतिभाएं हुई सम्मानित
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अदिति कावंट , चन्द्रकला पोखरणा, ज्योेति चैहान, वृत्तिका जैन, वीना नाहर, पूजा तुन्दवाल, अंजली शर्मा, डाॅ. अनिता टण्डन, आशा देवी, भावना देवी हिंगण, शिवानी शर्मा, सरोज शर्मा, चन्दन उबारा, रीमा नवाल, रेणुका मीना, भावना जांगिड़, ललिता कुमावत, दीपिका पालडि़या, सुमित्रा जैन, कमलेश बन्ट, जया चन्दनानी, उमा झंवर, निक्की, विमला चैहान आदि को सम्मानित किया गया। –00–

error: Content is protected !!