ब्यावर, 16 मार्च। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बादशाह मेले के दौरान कानून व आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने संबंधी बैठक कार्यालय सभागार में 17 मार्च को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। बैठक में बादशाह मेला समिति के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बादशाह मेला 25 मार्च 2016 कोे मनाया जाएगा। –00–
’ग्राम गदर’ ग्रामीण पत्राकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
ब्यावर, 16 मार्च। ग्रामीण लेखन एवं पत्राकारिता को प्रोत्साहित करने के लिए कन्ज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) द्वारा प्रकाशित ग्रामीण भित्ती पत्रा ’ग्राम गदर’ द्वारा ग्रामीण पत्राकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। स्वच्छ भारत अभियान विषय पर वर्ष 2015 के दौरान उत्कृष्ट ग्रामीण पत्राकारिता करने वाले पत्राकार को 10 हजार रूपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया जाएगा। प्रविष्टियां 31 मार्च तक कट्स के डी-217, भास्कर मार्ग बनीपार्क, जयपुर स्थित पते अथवा संस्थान की वेबसाईट पर भेजी जा सकती हैं। –00–
विद्युत बिल संग्रहण केन्द्र अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे
ब्यावर, 16 मार्च। विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 31 मार्च 2016 तक अवकाश के दिनों (होली के अवकाश को छोड़कर) में भी खुले रहेंगे। विद्युत बिलों के संग्रहण का कार्य प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। उक्त जानकारी एवीवीएनएल के सहायक अभियंता (सीएसडी-प्रथम) महेन्द्र सिंह चैधरी ने दी। –00–
नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 30 मार्च को
ब्यावर, 16 मार्च। उत्सव मंच द्वारा राजस्थान दिवस के मौके पर आगामी 30 मार्च को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय मंच की बैठक में लिया गया।
प्रवक्ता राजेन्द्र बाड़मेरा ने बताया कि राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली नृृत्य प्रतियोगिता दो वर्गाें में आयोजित की जाएगी। प्रथम वर्ग में 4 से 10 वर्ष एवं द्वितीय वर्ग में 11 से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, यह आयोजन रांकाजी की बगीची में होगा। –00-