मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

PROAJM Photo (1) Dt. 17 March 2016अजमेर, 17 मार्च। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में गुरूवार को संभागीय आयुक्त सभागार में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को फील्ड में जाकर प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त श्री मीना ने अजमेर, नागौर, टोंक एंव भीलवाड़ा जिलों की विभागवार मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत, कार्यरत, पूर्ण एवं आरम्भ होने वाले कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने जल अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए जनमानस को बार-बार ट्रीगरिंग करके जागरूक करने की आवश्यकता बतायी। जलीय स्त्रोत से लाभान्वित होने वाले समुदाय की श्रृद्धा जलीय स्त्रोत के साथ जोड़ने से आम आदमी का जुड़ाव उससे बढ़ जाता है। धार्मिक संगठनों, संघों, ट्रस्टों तथा संस्थानों की सक्रिय भागीदारिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों का पुर्नस्मरण कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभियान के कार्यों की प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए उपखण्ड स्तर पर गठित कमेटी की बैठक में गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श कर कार्य पूर्ण करवाए जाए। भामाशाहों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य स्थल पर उनका बोर्ड लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कार्यों की प्रमाणिक जियोटेगिंग करके अपलोड करने से संभाग के कार्यों पर आसानी से नजर रखी जा सकती है। तकनीकी कार्यों का नाप विशेषज्ञों द्वारा करवाया जाए। जल संरक्षण के लिए सामुदायिक कार्यों के साथ-साथ व्यक्तिगत लाभ के कार्यों पर भी पर्याप्त ध्यान दिया जाए। स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए उनकी प्राथमिकता तय की जाए और कार्य की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट से संभाग स्तर पर अवगत कराया जाए।
उन्होंने कहा कि अभियान के कार्यों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना चाहिए। जिले के विभागों द्वारा प्रति सप्ताह श्रमदान करने के लिए निकटवर्ती कार्यस्थल पर जाना चाहिए।
इस अवसर पर अजमेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार सहित जिलों की जिला परिषदों के मुख्यकार्यकारी अधिकारी तथा जल संरक्षण, उद्यान, कृषि एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शुक्रवार को नया गांव हरमाड़ा में
अजमेर, 17 मार्च। ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं के बारे में जागरूक करने के लिए वित्तीय साक्षरता का एक दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार 18 मार्च को नया गांव हरमाड़ा में आयोजित किया जाएगा। अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक श्री दिनेश मरवाह ने बताया कि नया गांव हरमाड़ा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 10 बजे ग्रामवासियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करके बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। इस जागरूकता कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्राीय निदेशक श्री अरनब राॅय, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुश्री सरिता अरोड़ा, बैंक आॅफ बड़ौदा के महाप्रबंधक श्री एस.के.अरोड़ा एवं उपमहाप्रबंधक श्री डी.एन.शर्मा उपस्थित रहेंगे।

यूनिट हैडक्वार्टर कोटे की सेना भर्ती एक अप्रेल से
अजमेर, 17 मार्च। आर्टिलरी रेजिमेन्ट के युद्ध में शहीद एवं भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रा तथा भाई एवं वीर नारियों के पुत्रा के लिए यूनिट हैडक्वार्टर कोटे के अन्तर्गत सेना भर्ती एक अप्रेल से 3 अप्रेल तक आर्टिलरी सेन्टर मुख्यालय नासिक में आयोजित की जाएगी। सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक ट्रेड्स मैन, हाउस कीपर एवं मेस कीपर पदांे के लिए पात्रा उम्मीदवारों को मुख्यालय पर एक अप्रेल को प्रातः 6 बजे उपस्थित होना होगा। सैनिक सामान्य ड्यूटी एवं सैनिक ट्रेड्स मैन के लिए माध्यमिक परीक्षा तथा हाउस कीपर एवं मेस कीपर पद के लिए आठवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्रा होंगे।

error: Content is protected !!