ताश खेलते सात सटोरिये गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मदनगंज में मुखबीर की टी-20 क्रिकेट मैच बाग्लादेश बनाम पाकिस्तान के मैच पर हो रहे सटटे व जुआ की सुचना पर एस.एच.ओ.मय जाप्ता सादा वस्त्र व वर्दीधारी जाप्ता के इन्द्रा नगर पहॅुचा जहा पर मुखबीर की सुचना की तस्दीक के पश्चात पुलिस अधीक्षक अजमेर से सर्च वारन्ट प्राप्त कर राजीव उर्फ राजु के मकान मे प्रवेश कर भूतल पर बने एक कमरे मे 1.नवीसपुत्र मदनलाल जाति अग्रवाल उम्र 32 साल निवासी खोडा गणेश रोड मदनगंज 2.राजीव उर्फ राजू पुत्र श्यामलाल जाति बग्रवाल उम्र 44 साल निवासी इन्द्रा नगर मदनगंज 3.बबलू उर्फ दिलीप पुत्र चिंरजीलाल जाति टंाक उम्र 40 साल निवासी बिहारी पोल किशनगढ 4.इस्लाम पुत्र फखरुदीन मुसलमान उम्र 38 साल निवासी नया शहर किशनगढ 5.गोपाल पुत्र दामोदर दास उम्र 43 साल निवासी रेनवाल किशनगढ जिला जयपुर 6.दिनेश पुत्र राधेश्याम महर्षि उम्र 38 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड मदनगंज 7.नवीन उर्फ गोपाल पुत्र नन्दकिशोर उम्र 39 साल निवासी बिहारी पोल किशनगढ 8.जितेन्द्र पुत्र निर्मल कुमार जाति जैन उम्र 40 साल निवासी माली मोहल्ला शिवाजी नगर हाल इन्द्रा नगर मदनगंज जिला अजमेर मिले जो कि बाग्लादेश बनाम पाकिस्तान के मैच पर सटटे के साथ-साथ ताश पत्ती का जुआ खलते पाये गये जिनके कब्जे से सटटे व जुऐ की कुल रकम 1,81,630 रुपये व ताश की तीन जोडिया ,एक एल.ई.डी.,एक टी.वी.,13 मोबाईल,तीन चार्जर,एक एक्सटेंशन कोर्ड ,करोडो के हिसाब किताब की 06 बुक मिली जिनको जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। मुल्जिमानो को अदम अदकाल जमानत गिरफतार किया गया। मुल्जिमानो ने स्वंम की सुरक्षा हेतू मकान के बाहर दो सी.सी.टी.वी. केमरे लगा रखे थे। मुखबीर की पुख्ता सूचना ,थाना स्तर पर आसूचना संकलन एव बेहतर टीम वर्क के कारण उक्त कार्यवाही को सफलता पुर्वक अंजाम दिया जा सका। जिस पर उक्त के विरुद्ध घारा 3/4 त्च्ळव् ।बज मे कार्यवाही की गयी।

8/11 धुम्रपान प्रतिषेध अधिनियम में एक आरोपी गिरफ्तार
.पुलिस थाना मदनगंज में पु.नि. हरिराम कुमावत थानाधिकारी मय जाप्ता के आरके कम्यूनिटी के सामने मदनगंज से मनोज शर्मा पुत्र श्री गिरधर गोपाल जाति ब्राहमण उम्र 26 साल निवासी विनायक नगर मदनगंज जिला अजमेर मुल्जिम द्वारा अवैध रुप से कोचिंग सेन्टर के पास बिना लाईसंेस व परमीट के हुक्का बार चलाना पाया जाने पर हुक्का बार साम्रगी को जप्त किया गया व मनोज शर्मा को अदम अदकाल जमानत गिरफ्तार किया गया। थाना हाजा पर मुकदमा न. 86/16 धारा 8/11 धुम्रपान प्रतिषमध अधुम्रपानी व्यक्तियो के स्वास्थ्य का संर्घर्षण अधि. 1999 मे दर्ज किया गया।

अज्ञात मृतक के वारीसान की तलाश
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में परिवादी जयसिंह पुत्र देवीसिंह पंवार जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी म.न. 5 के 8 क्रि.गंज अजमेर ने मौके पर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मैं जवाहर रगमंच के पास सावित्री चौराहा पर दुकान चलाता हुॅ। मेरी दुकान के सामने एक अज्ञात व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है जिनका हुलिया इस प्रकार है काली जकीट व तम्बाकू कलर का पेंट व लम्बी दाढी व मूंछ है तथा बाल बढे हुए है जो दिखने में फकीर जैसा है। आदि पर मर्ग नम्बर 9/2016 धारा 174 सीआरपीसी में कायम किया गया व बॉडी को चीरघर जेएलएनएच अजमेर में सुरक्षित रखवाई गई है जिसके वारिसान की आप अपने अपने क्षेत्र में तलास करावे इसके संबंध में कोई भी सूचना हो तो थाना हाजा से सम्पर्क करावें। हुलिया – काली जकीट व तम्बाकू कलर का पेंट व लम्बी दाढी व मूंछ है तथा बाल बढे हुए है जो दिखने में फकीर जैसा है

एक डम्पर ने तीन स्कुल के बच्चो के टक्क्र मारी तीनो की मृत्यु
पुलिस थाना मसुदा में थानाधिकारी करण सिंह उनि थाना मसूदा को हनुतिया सरंपच ईष्वर लाल जाट ने जरिये टेलीफोन सुचना दी कि रामगढ से आगे ब्यावर की तरफ करीबन 3 किलोमीटर आगे एक डम्पर ने तीन स्कुल के बच्चो के टक्क्र मार दी है मौके पर तीनो की मृत्यु हो गई आदि ईतला पर थानाधिकारी करण सिंह मय जाप्ता जीप सरकारी के थाना हाजा से रवाना होकर घटना स्थल रामगढ से ब्यावर रोड पहुंचा जहॉ पर सरंपच श्री ईष्वर लाल व मृतको के परिजन व ग्रामीण मौजुद थे जिन्होने मृतको का नाम 1. सुरेष प्रजापत पुत्र लक्ष्मण उम्र 15 साल रामनिवास पुत्र हंगामी लाल जाति जाट उम्र 16साल रामराज पुत्र हरजी राम जाति जाट उम्र 15 साल समस्त निवासीगण हनुतिया थाना विजयनगर अजमेर होना बताया ग्रामीण द्वारा मौके पर दुर्घटना कारित डम्पर को रूकवा रखा था तथा चालक मौके से फरार होना बताया। मन थानाधिकारी मय मृतको के परिजानो के साथ उपरोक्त तीनो बालक मृतको केा प्रईवेट साधन से मृतको का पोस्टमार्टम करवाने हेतु रवाना सीएससी मसूदा रवाना हुआ, तथा मौके पर दुर्घटना कारित डम्पर को सुरक्षार्थ थाना हाजा पर खडा करवाने हेतु प्रभु सिंह के साथ थाना मसूदा पर रवाना किया गया। थानाधिकारी मय जाप्ता के उपरोक्त मृतक बालको को उनके परिजनो के हमराह लेकर सीएससी मसूदा पहुॅचा। जहॉ पर ईष्वर लाल पुत्र गंगाराम जाति जाट निवासी हनुतिया थाना विजयगनर जिला अजमेर ने घटना मे सम्बध में रिपोर्ट पेष की जिस पर कार्यवाही पुलिस लिखी जाकर उपरोक्त तीनो बालक मृतको का बारी बारी से पंचायतनामा मुर्तिब कर बारी बारी से मृतको का एमओ साहब मसूदा से पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाष मृतको के वारिसान को जरिये फर्द सुपुर्द की गई, तथा मृतको की लाषो को उनके परिजनो के साथ सीएससी मसूदा रवाना होकर मौके की कार्यवाही से फारिक होकर हाजिर थाना आया तथा प्रार्थी ईष्वर लाल द्वारा बमुकाम सीएससी मसूदा में पेष शुद्वा रिपोर्ट पर मुकदमा नं 64/16 धारा 279,304ए भादसं में दर्ज किया गया।

शांति भंग के आरोप में दो आरोापी गिरफ्तार
पुलिस थाना पीसांगन में भंवरलाल पुत्र भैरू जी जाति भांबी उम्र 60 साल निवासी बुधवाडा थाना पीसांगन 2 ताराचंद पुत्र पीरूलाल जाति मेघवंशी उम्र 30 साल निवासी चाचीयावास थाना गेगल जिला अजमेर को धारा 107,116(3),151 सी आर पी सी में गिरफ्तार किया गया।

महिला की ट्रैन से कटने के कारण मृत्यु
थाना रामगंज में डोलिमा पुत्री रमेशचन्द गर्ग उम्र 27 साल जाति अग्रवाल निवासी ए-71 चन्द्रवरदाईनगर पुलिस थाना रामगंज अजमेर की लाश गढी मालियान बालाजी मंदिर के पास ट्रेन की पटरियों के पास मिली। उक्त महिला की ट्रैन से कटने के कारण मृत्यु हो गई। बाद पोस्टमार्टम के शव को परिवारजनो के सूपूर्द किया गया।

शांति भंग के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में गैरसायल राकेश टैवानी पुत्र श्री मनोहर लाल उम्र 33 साल निवासी 2 ख 5 गांधी गृह वैशाली नगर अजमेर द्वारा लडाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफतार किया गया।

दो गिरफतार वारंटी गिरफतार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में न्यायालय जे.एम. 03 से जारी शुदा गिरफतार वारंटी जहांगीर पुत्र सुभान जाति चीता उम्र 30 साल निवासी नौसर व सुरेश पुत्र मदन लाल जाति बैरवा उम्र 35 साल निवासी बैरवा बस्ती कोटड़ा अजमेर को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया

बालश्रम के विरूद्ध कार्यवाही
पुलिस थाना क्लाक टावर में हस्तीमल निरीक्षक पुलिस मानव तस्करी विरोधी इकाई जिला अजमेर ने मय टीम के बालश्रम के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए फायसागर रोड स्थित कृष्णा टी स्टॉल से एक बालश्रमिक को मुक्त कराते हुए आरोपी टी स्टॉल संचालक जयप्रकााष पुत्र परसराम सिन्धी निवासी ए ब्लॉक किर्तिनगर फायसागर रोड अजमेर के विरूद्ध कार्यवाही कर पुलिस थाना गंज पर मुकदमा संख्या 55/16 धारा 23,36 किषोर न्याय अधिनियम व 374 आई.पी.सी. के तहत दर्ज करवाया।

जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लाक टावर में रामकुमार सउनि. व प्रमोद कुमार , कानि. हेमन्त कुमार मय जीप सरकारी चालक किशन लाल के इलाका गस्त करते समय मन् सउनि को सूचना मिली की केसरगंज के पास सार्वजनिक स्थल पर दो व्यक्ति ताश-पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिस पर कार्यवाही कर 1 अमित कुमार पुत्र भगवानदास जाति सिन्धी उम्र 35 साल निवसी सरकारी अस्पताल के पास यु.आई.टी कालोनी थाना रामगंज अजमेर। 2. चन्दर पुत्र सुरजमल जाति सिन्धी उम्र 57 साल निवासी म.न 3/4 एम.पी.एस के पिछे रातिडागं वैशाली नगर अजमेर के पास थाना क्लॉक टावर अजमेर को दबिश देकर पकडा व उनके कब्जे से 1220/- रू नगद जप्त कर प्रकरण संख्या 55/16 धारा 13 जुआ अध्यादेश में दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सिविल लाईन 2, क्लाक टावर 1, कुल 03 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, नसीराबाद सिटी 2,सिविल लाईन 2,सरवाड 2क्रिष्चनगंज 1, क्लाक टावर 1,कूल 08 510 मे थाना,बोराडा 2,पीसांगन 2, पुष्कर 2,जवाजा 3,कोतवाली 2,अलवर गेट 2,कुल 13 अन्य एमवी एक्ट मंे थाना,बान्दरसिदंरी 3,गेगल 1,मदनगंज 2,सरवाड 2, क्लाक टावर 5, कूल 13 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार ,मसुदा 3,पीसांगन 3,जवाजा 2,क्रिष्चनगंज 1, कुल- 9
13 आरपीजीओ में थाना मदनगंज 7, क्लाक टावर 2,कुल 09,
, धुम्र पान के विरूद्व मुकदमा न. 39/16 धारा 9/11 धुम्र पान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना मदनगंज 1, कुल 01

4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल

19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे क्रिष्चनगंज 2,,कुल 02
3/4 पोक्सो एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,, कुल

error: Content is protected !!