फाल्गुन महोत्सव की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

DSC_0632अजमेर, (क्रासं.)ः होली के अवसर पर आगामी 23 मार्च को दोपहर 1ः30 बजे स्थानीय जवाहर रंगमंच पर होने वाले फाल्गुन महोत्सव की तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया है।
महोत्सव से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में हुई। बैठक में उन सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया जो 23 मार्च को प्रस्तुत किए जाने हैं। आयोजन की विभिन्न समितियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि जो जिम्मेदारी दी गई थी, उसे पूरा कर लिया गया है। अजमेर शहर के बहुचर्चित प्रकरणों पर दो शानदार झलकियों को भी अंतिम रूप दिया गया है। राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों को होली की उपाधि तय करने का काम भी पूरा हो गया है। इस बार जवाहर रंगमंच को होली के रंग में ही सजाया जाएगा। महोत्सव में भाग लेने वाले सभी नागरिकों का स्वागत चंदन के तिलक से होगा। उपस्थित लोगों को एक कूपन दिया जाएगा, जिसके माध्यम से 10 उपहार वितरित होंगे। प्रथम ईनाम एमपी नानकराम साईकिल कंपनी के ललित नागरानी की ओर से एटलस रेंजर साइकिल दी जाएगी। द्वितीय और तृतीय ईनाम भी आकर्षक होंगे तथा शेष 7 ईनाम भी कूपन के द्वारा निकाले जाएंगे। महोत्सव को सफल बनाने में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, अजमेर डेयरी आदि का भी सहयोग है।

error: Content is protected !!