अजमेर 18 मार्च। पुज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं व स्कूलों के आपसी सहयोग से चेटीचण्ड पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु एक बैठक 20 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स, अजमेर में आयोजित की जायेगी।
23 मार्च शहीद हेमू कालाणी जयन्ती से 13 अप्रैल 2016 सन्त कवंरराम जयन्ती व झूलेलाल छठी तक आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में समिति की बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित की गयी है।
कवंल प्रकाश किशनानी,
मो. 9829070059