ब्यावर,18 मार्च। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के कार्याे की प्रगति का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज तहसीलदार योगेश अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत किशनपुरा के विभिन्न गांवों में शौचालय निर्माण कार्य का भौतिक अवलोकन कर 31 मार्च 2016 तक प्रगतिरत कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने ग्राम पंचायत किशनपुरा के हिम्मतपुरा, भैंसापा, कालीकांकर, अमरपुरा, खेड़ादण्ड, रोहिड़ाखेड़ा, बस्सी, राजेन्द्रा, ठाकरवास गांवों का दौरा कर शौचालय निर्माण के कार्य की प्रगति का भौतिक अवलोकन किया। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व आमजन को स्वच्छता का महत्व बताते हुए शौेचालय निर्माण के लक्ष्य को सम्मिलित प्रयास से पूर्ण करने की बात कही। इस मौके पर सरपंच योगिता भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत किशनपुरा में 870 शौचालय बनाने का लक्ष्य था जिसमें से 688 शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष रहे 182 शौचालय के निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने बताया कि गांवों में जे.सी.बी. के माध्यम से खड्डों की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है इस प्रकार आगामी 31 मार्च 2016 तक ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प लेकर कार्य किया जा रहा है। गा्रमसेवक हेमसिंह रावत ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप आमजन के सहयोग से शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है, ग्रामवासियों से घर-घर सम्पर्क करने के साथ ही वार्डवार बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
तहसीलदार श्री अग्रवाल ने शौचालय निर्माण के कार्य के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए लक्ष्य को शीघ्र्र प्राप्त करने की बात कही। इस मौके पर गिरदावर दिलीप, कृषि पर्यवेक्षक मनीष शर्मा, पटवारी दिव्या बोहरा, वार्डपंच जैतसिंह एवं समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह भाटी आदि मौजूद थे।–00–
राजकीय चिकित्सालय के समय में परिवर्तन एक अप्रैल से
ब्यावर, 18 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में आगामी एक अप्रैल 2016 से 30 सितम्बर 2016 तक समय परिवर्तन किया जाएगा, जिसके तहत प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक चिकित्सालय का समय रहेगा। इसी प्रकार रविवार एवं राजपत्रित अवकाश के दिनों में प्रातः 9 से प्रातः 11 बजे तक का समय रहेगा। उक्त जानकारी प्रिन्सिपल मेडिकल आॅफिसर डाॅ. एम.के.जैन ने दी। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 18 मार्च। एवीवीएनएल द्वारा आवश्यक रखरखाव व मरम्मत के कार्य के कारण 11 के.वी. काॅलेज रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रों में शनिवार 19 मार्च को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण सेन्टपाॅल स्कूल, लोकाशाहनगर प्रथम व द्वितीय, प्रताप काॅलोनी, कुन्दन नगर, कड़ीवाल मौहल्ला, लौहार बस्ती, जैन काॅलोनी, विनोद नगर, लोढ़ा काॅलोनी, मुणौत काॅलोनी, कृष्णा काॅलोनी, हरिजन बस्ती, गीता भवन, वर्धमान काॅलोनी, ओमनगर, शास्त्राीनगर, रामनगर, फतेहनगर, विट्ठल बस्ती आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–
