अजमेर 18 मार्च। वित्तीय साक्षरता की जागरुकता के लिए भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर द्वारा एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन आज ग्राम नयागांव, हरमाडा में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अर्णब राॅय, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर द्वारा की गयी। अन्य गणमान्य अतिथियो में महाप्रबन्धक, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग, श्री एच एस खितौलिया महाप्रबन्धक, नाबार्ड आर के थानवी, उप महाप्रबन्धक, एस एल बी सी श्री एस के पाटनकर, उप महाप्रबन्धक, युको बैंक श्री आर के विश्नोई, सरपंच, नयागांव श्री किशन लाल नौदल तथा प्रधानाचार्य रामलाल जाट भी मौजूद थे।
श्री अर्णब राॅय ने अपने उद्घाटन भाषण में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के उद्देश्य तथा लक्ष्यो के बारे में उपस्थित समस्त जनता को जानकारी प्रदान की। उन्होने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता के क्षेत्रा में उठाए गए कदमों की चर्चा की तथा बैंकिग सेवाओ को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होने भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यप्रणाली के बारे में ग्रामवासियो को अवगत कराया तथा इसके इतिहास के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को संतुलित तौर पर चलाने के इसके उत्तरदायित्वो के बारे में जानकारी प्रदान की ।
क्षेत्राीय निदेशक ने लोगों को पैसे की बचत की महता के बारे में बताया तथा बैंको में खाता खोलकर पैसे जमा कराने की सुविधा के बारे में जानकारी दी। उन्होने बैंक से संबन्धित अन्य सुविधाओं, जैसे कि मुल्यवान वस्तुओ के लिए लाॅकर सुविधा, ए टी एम सुविधा, रुपये डेबिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड आदि अनेक सेवाओं के बारे में भी ग्रामवासीयो को जानकारी दी। उन्होने दूर-दराज के क्षेत्रो में बैंक शाखा के अलावा बी.सी. माॅडल की सहायता से बैंक की सभी सेवाए आसानी से उपलब्ध कराने के बारे में भी बताया।
क्षेत्राीय निदेशक ने बैंको में महिलाओं के सहयोग को अतुलनीय माना है तथा महिला स्वयं सहायता समूह को और आगे के लिए प्रोत्साहित किया। क्षेत्रीय निदेशक ने विधार्थियो को पूर्व राष्ट्रपति स्व. ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन का उदाहरण देते हुए जीवन में लक्ष्य तय करने की हिदायत दी तथा पूरी निष्ठा तथा मेहनत से उस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होने सर्व शिक्षकगण से यह अपील की कि वे विधार्थियो में सीखने का जिज्ञासा-भाव निरंतर बनाए रखें तथा उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत रहें।
श्री एस के पाटणकर, उपमहाप्रबन्धक राजस्थान अंचल बैंक आॅफ बडौदा ने सभी ग्रामवासीयो को बैंक से जुडने तथा प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना मे अपने व अपने परिवार को जोडने के लिए कहा तथा भारत सरकार की योजनओ का लाभ बताया।
प्रधान महाप्रबन्धक महोदय, नाबार्ड ने अपने भाषण में स्वयं सहायता समुह तथा किसानों के लिए उपलब्ध विभिन्न ऋण सुविधाओ के बारे में जानकारी दी । उन्होने नाबार्ड तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्रामीण जनता के जीवन में लाये गए गुणात्मक सुधारो की चर्चा की।
भारतीय रिजर्व बैंक के चार विभागों निर्गम विभाग, गैर बैंकिग पर्यवेक्षण विभाग, बैंकिग लोकपाल, विदेशी मुद्रा विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा तत्सबधित उपयोगी जानकारी ग्रामवासीयो को प्रदान की। निर्गम विभाग के प्रतिनिधी अधिकारी द्वारा नोटो के सुरक्षा विशेषताए के बारे में जनता को बताया गया। महाप्रबन्धक , वित्तीय समावेशन और विकास विभाग ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लिए गए वित्तीय साक्षरता से संबन्धित उठाए गए कदमो के बारे मे जनता को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बैंकिग लोकपाल योजना से संबन्धित जानकारी भी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम से संबन्धित पोस्टर, बैनर कार्यक्रम के स्थान पर लगाए गए तथा वित्तीय साक्षरता से संबन्धित पुस्तके प्रतिभागियो में वितरित की गयी।
सम्पूर्ण कार्यक्रम को प्रतिभागियों द्वारा बहुत पसंद किया गया तथा बैंकिग संबंधी काफी प्रश्न भी पूछे गए। सभी प्रतिभागी बैंको के कर्मचारी, नाबार्ड के कर्मचारी तथा सर्व जनता ने बडे उत्साहपूर्वक कार्यक्रम मे भाग लिया तथा यह आश्वासन दिया के वे इस कार्यक्रम से ग्रहण जानकारियो को अमल मे लाएगे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन अग्रणी जिला अधिकारी श्री दिनेश मरवाह ने किया।
