देवनानी लेंगे चेटीचण्ड एवं महावीर जयन्ती की तैयारी बैठक March 19, 2016 by associate अजमेर, 18 मार्च। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल 19 मार्च को दोपहर 3.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट की सभागार में आगामी माह में आयोजित होने वाले चेटीचण्ड एवं महावीर जयन्ती पर्व की तैयारी संबंधी बैठक लेंगे।