प्रो. देवनानी ने मदारगेट के पास किया पार्किंग का उद्घाटन

व्यापारियों ने की स्वयं पहल
हरित अजमेर-स्वच्छ अजमेर के लिए वितरित किए डस्टबिन

v devnani 1अजमेर,19 मार्च। प्रभारी मंत्राी एंव शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को मदार गेट पर शहीद स्मारक के बाहर चार पहिया वाहनों की पार्किंग का उद्घाटन किया। यह पार्किंग श्री बालाजी व्यापारिक संघ की पहल पर नगर निगम, पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से शुरू की गई है। इसके पास ही फूटपाथ पर दो पहिया वाहनों की पार्किंग भी शुरू की गई है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा की मदार गेट के व्यापारियों द्वारा पहल से पार्किंग सुविधा बनने से अजमेर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित हो जाएगी। व्यापारिया ें के साथ-साथ ग्राहकों को भी सोहलियत प्राप्त होगी। लम्बे समय से चली आ रही क्षेत्रा की पार्किंग समस्या से निजात मिलेगी। सरकार एवं प्रशासन द्वारा किए जाने वाले कार्यों के साथ आमजन का जुड़ाव होने से उसके परिणाम सकारात्मक, दूरगामी तथा लाभकारी होते है। उन्होंने क्षेत्रा के व्यापारियों को हरित अजमेर-स्वच्छ अजमेर को साकार करने के लिए डस्टबिन और पायदान वितरित किए।
नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार और नगर निगम नागरिकों को पर्याप्त सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। नागरिकों के सहयोग से अजमेर शहर भविष्य में अपनी अलग पहचान बनाने की क्षमता रखता है।
इस अवसर पर पार्षद भारती श्रीवास्तव, श्री बालाजी व्यापारिक संघ के अध्यक्ष श्री अतुल मेहता, उपाध्यक्ष श्री निर्मल रांका, पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती अदिति कावंट भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!