पुलिस गिरफ्त में डोडा पोस्त तस्कर

apradh samacharपुलिस थाना नसीराबाद सदर में थानाधिकारी तेजस्वनी गोतम प्रोबेषनर आईपीएस को जरिये मुखबीर खास ने इत्तला दी की एक कार स्वीप्ट डिजाइयर जिसके न0 च्ठ 30. ळ. 0051 जो भीलवाडा की तरफ से आ रही है जिसमे 4 व्यक्ति बैठे हुये है कार मे भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है अगर तुरन्त नाकाबन्दी कर चैक किया जाये तो अवैध अफीम डोडा पोस्त मिल सकता है । इत्यादि ईत्तला पर थानाधिकारी तेजस्वनी गोतम प्रोबेषनर आईपीएस मय जाप्ता हनुमान, शंकरलाल मय जीप सरकारी चालक रामभुज मय अनुसंधान बॉक्स के थाने से रवाना होकर नेषनल हाईवे 79 चौकी झडवासा पहुॅच कर चौकी झडवासा के सामने मय चौकी जाप्ता नेतराम जीवण सुभाष के नाकाबन्दी शुरू की गई दौराने नाकाबन्दी कुछ ही समय बाद एक कार स्वीप्ट डिजाइयर जिसके न0 च्ठ 30. ळ.0051 जो भीलवाडा की तरफ से आ आती हुई नजर आयी जिसके काली फिल्म लगी हुई थी जिसके चालक द्वारा पुलिस जीप व जाप्ता व नाकाबन्दी को देखकर गाडी का फाटक खोलकर भागने का प्रयास किया जिस पर मन् थानाधिकारी मय जाप्ता ने घेराबन्दी कर रूकवाया व कार चालक को ज्यौ का त्यौ चालक सीट पर बैठे हुये को पकडा व नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम सुखवन्त सिंह पुत्र बलदेव जाति सिख उम्र 30 साल निवासी ग्राम सेखवा थाना जिरा जिला फिरोजपुर पंजाब का होना बताया व कार की खलासी सिट पर बैठ व्यक्ति का नाम पता पुछा तो अपना नाम निर्मल सिंह पुत्र मलकित सिंह जाति मजबी सिख उम्र 38 साल निवासी रोली थाना मेहरा जिला मोगा पंजाब व कार के पिछली सिट पर बैठे व्यक्तियो मे से ड्राईवर सिट के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अग्रंेज सिंह पुत्र जगीर सिंह जाति मलबी सिख उम्र 27 साल निवासी गिरीन पार्क दुनेखे थाना द्यलकला जिला मोगा पजांब व खलासी सिट के पिछे बैठै व्यक्ति ने अपना नाम जगवीर सिंह पुत्र हरबेष सिंह जाति मजबी सिंख उम्र 36 साल निवासी महेष्वरी थाना द्यलकला जिला मोगा पजांब का होना बतायाा । कार चालक सुखबन्त सिंह व कार में बैठे व्यक्तियों सेे पुछा गया कि कार में क्या सामान भरा है व पुलिस जीप को देखकर भागने का कारण बाबत् पूछा तो बुरी तरह घबरा गये व सन्तोषप्रद कोई जबाब नही दिया जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता ने कार को चैक किया तो कार की डिग्गी मे जुट के 4 कट्टे भरे हुये मिले, व खलासी सिट के पिछे एक कट्टा प्लास्टिक का भरा हुआ मिला जिनको खोलकर चैक किया तो 4 टाट के कट्टो के अन्दर गहरे भूरे रंग के छिलकेनुमा अफीम डोडापोस्त चूरा भरा हुआ मिला व प्लास्टिक के कट्टो को चैक किया तो डोडा पोस्त का पिसा हुआ पाउउर मिला । जिनको मन् थानाधिकारी व जाप्ता ने सूंघा, चखा तो अफीम डोडापोस्त चूरा होना पाया गया एवं कार चालक सुखबन्त व कार में बैठै व्यक्तियो सेे भी अफीम डोडापोस्त होना बताया। जिस पर सुखबन्त सिंह व अन्य तीनो वयक्तियों के कब्जे में उक्त कार में अफीम डोडापोस्त रखने व परिवहन करने का लाईसेंस व परमिट मांगा तो नही होना बताया व बैचने के लिये लेकर जाना बताया जो उक्त मुल्जिमानो का कृत्य अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाया जाने पर दो स्वतंत्र गवाहानों के सामने कार में रखे 5 कटटों में भरे अफीम डोडा पोस्त पाउडर का इलेक्ट्रोनिक कांटे से वजन किया तो 4 टाट के कटटो में भरा अवैध डोडा पोस्त का वजन 67 किलोग्राम हुआ। व प्लास्टिक के कट्टे मे भरे पाउडर का बजन 13 किलोग्राम हुआ जिस पर कार चालक व कार मे बैठे व्यक्ति से उक्त अवैध अफीम डोडा पोस्त कहॉ से व किससे खरीदकर कहां लेकर जाने बाबत पूछा तो उक्त मुल्जिमानो ने चित्तोडगढ से खरीद कर पजांब लेकर जाना बताया। जिस पर 5 कट्टो मे भरे कुल 80 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त को जरिये फर्द जप्त कर कार स्वीप्ट डिजाइयर न0 च्ठ30. ळ.0051
को जरिये फर्द बतौर कब्जे पुलिस लिया गया व मुुल्जिमानो को मौके पर ही जरिये फर्द गिरफतार किया गया मौके की सम्पुर्ण कार्यवाही मौके पर पुर्ण कर मौके से थानाधिकारी मय जाप्ता गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान षिल्ड शुदा आर्टीकल के रवाहा होकर थाना पहुॅच कर मुकदमा न0 75/2016 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट मेें दर्ज कर अनुसंधान उच्च अधिकारीयो के मौखिक आदेषानुसार अषोक कुमार मीणा निरीक्षक थानाधिकारी थाना नसीराबाद सिटी द्वारा किया जा रहा है। अफीम डोडा पोस्त के कारोबार मे लिप्त तस्करो की तलाष कर कार्यवाही की जायेगी तथा जप्तषुदा अफीम डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 2.10 लाख रूपये है।

देषी शराब के 96 पव्वे परिवहन करता एक गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज के द्वारा प्रेमकुमार सउनि. तथा संदीप कुमार, प्रताप सिंह व नन्दकिषोर ने सांय कालीन गष्त के दौरान मुस्तैदी के ड्यूटी करते हुए टीमू उर्फ थावरदास पुत्र मिठूलाल जाति सिंधी उम्र 27 साल नि. म.न. 608/3 जे.पी.नगर मदार थाना अलवरगेट अजमेर को 96 पव्वे देषी शराब के परिवहन करते हुए स्कूटर न. आरजे01 ए एस 0184 व शराब सहीत गिरफ्तार कर मु.न. 56/16 धारा 19/54 आबकारी अधि. दर्ज किया गया।

ध्वनी प्रदुषण अधिनियम मंे एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सदर में उनि रामनारायण जाप्ता जीप सरकारी के दौराने सायंकालिग गस्त करता हुआ मुताबिक जुरायम कन्ट्रौल के हाउसिंग बोर्ड गुर्जर महाविघालय नान्दला पहॅुचा जहा पर एक व्यक्ति अपने वाहन ट्रक नम्बर आरे जे 19 जी बी .6594 को तेज आवाज मे टेप बजाते हुए आ रहा था जिसको उनि रामनारायण मय जाप्ते रूकवाया व नाम पता पुछा तो अपना नाम किरूतुराम पुत्र धारी राम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी सिधोरिया थाना गिडा जिला बाडमेर का होना बताया जिससे लाइसेन्स व परमिट के बारे मे पुछा तो नही होना बताया जिसका उक्त कृत्य अपराध धारा 4/6 आर एन सी एक्ट के हद पर पहूॅचने पर उक्त मुल्जिम को अदम अदखाल जमानत पर गिरफतार कर व टेप व मेमोरी काडे को षिल्ड कर मन उनि मय जाप्ता मय जीप सरकारी अदम अदखाल गिरफतार शुदा किरूतुराम व षिल्ड शुदा फर्दात के उपस्थित थाना आया रिपोर्ट पेष कि आदि पर मुकदमा नम्बर 76/2016 दर्ज कर अनुसंधान जारी है । माल को मालखााना हैड कानि 112 पाचुलाल को सुपुर्द कर इन्द्राज रजिस्टर करवाया गया मुल्जिम को पहरा सन्तरी सुपुर्द किया गया ।

शांती भंग के आरोप में 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॅाक टावर मे जरिये टेलिफोन ईतला पर गोपालराम उप.नि मय जाप्ता मय सरकारी जीप चालक के मुलजिम 1 ईमरान उर्फ अब्बदुल सलाम पुत्र अब्दुल कलाम जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी शीशाखान पीर रोड अजमेर 2. श्रीमती फातीमा बैगम पत्नी ईमरान उर्फ अब्बदुल सलाम जाति मुसलमान उम्र 23 सालनिवासीशीशाखानपीररोडअजमेर पार्टी दितीय 1.श्री शेख अब्रार पुत्र शेख जहागीर जाति मुस. उम्र 24 साल निवासी मुरादपुर थाना बेलदा जिला मेहरामपुर कलकता हाल मकान. सुलत्तान शीशाखान पीर रोड अजमेर। 2.श्रीमती आईसा बीबी पत्नी शेख अब्बार जाति मुस. 22 साल निवासी सुलताना बेगम का ठण्डी गुफा के पास शीशाखान पीर रोड अजमेर 3.श्री साबुल हुसैन पुत्र खाजु मोमिन जाति मुस.उम्र 29 साल नि. सुलताना बेगम का ठण्डी गुफा के पास शीशाखान पीर रोड अजमेर 4 श्रीमती सहनाज बेगम पत्नी साबुल जाति मुस. उम्र 27 नि. सुलतान बेगम का ठण्डी गुफा के पास शीशाखान पीर रोड अजमेर। को गिरफ्तार कर धारा 151 सी.आर.पी.सी मे श्रीमान एडी.एम सिटी अजमेर के पेश किया गया।

पुलिस थाना रामगंज मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. श्यामप्रकाष पुत्र किषनराम जाति प्रजापत उम्र 30 साल निवासी डेगाना थाना डेगाना नागौर हाल सुन्दर नगर पुलिस थाना रामगंज अजमेर 2. गंगाधर पुत्र मोहन लाल जाति कहार उम्र 26 साल निवासी बलात दडा थाना श्रीनगर हाल सुभाष नगर थाना रामगंज अजमेर 3. कैलाष पुत्र रामदेव जाति कहार उम्र 21 साल निवासी सुन्दर नगर थाना रामगंज अजमेर 4. चांद पुत्र रामदेव जाति कहार उम्र 20 साल निवासी सुन्दर नगर थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफो मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में सउनि बाबूलाल द्वारा गैरसायाल सुनिल कुमार पुत्र ईश्वरदास रहवानी जाति सिंधी उम्र 28 साल निवासी बी-132 पंचशील नगर अजमेर व शेरसिंह उर्फ शेरू पुत्र किशनसिंह जाति रावत उम्र 19 साल निवासी लोहागल थाना क्रि.गंज अजमेर द्वारा लड़ाई झगड़ा शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना कोतवाली 1, क्लॉक टावर 1, कुल 02 , 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,पुष्कर 2,अलवर गंेट 2, कोतवाली 1, क्लॉक टावर 1, ब्यावर सिटी 1, कूल 07, 510 मे थाना, जवाजा 2,कुल 02, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना सरवाड 2, मदनगंज 11,गेगल 1, क्लॉक टावर 8, सरवाड 4, कूल 26, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार मसुदा 1,रामगंज 3,क्रिष्चनगंज 2, ब्यावर सिटी 1, क्लॉक टावर 6, कुल-12
8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना नसीराबाद सदर 4, कुल 04,

4/6 आर एन सी एक्ट में थाना नसीराबाद सदर 1,कुल 01

13 आरपीजीओ में थाना, कुल
, धुम्र पान के विरूद्व मुकदमा न. 39/16 धारा
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,, कुल 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना गंज 1, कुल 01
गिरफ्तारी वारन्ट मे,कुल
3/4 पोक्सो एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,, कुल

error: Content is protected !!