सड़कों निर्माण कार्य का शुभारम्भ

चंद्रवरदाई नगर स्थित ‘ए’ एवं ‘सी’ तथा ‘एफ’ ब्लॉक में सड़कों के पेवरीकरण निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया

1 (2)1 (1)अजमेर, 20 मार्च। वार्ड संख्या 23 चन्द्रवरदाई नगर स्थित ‘‘ए’’ एवं ‘‘सी’’ तथा ‘‘एफ’’ ब्लॉक में काफी समय से टूटी-फूटी एवं खस्ता हाल सड़कों से क्षेत्रवासी परेशान थे, क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर निगम के उप महापौर की मांग पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग एक करोड़ रूपये की लागत से सड़कों के पेवरीकरण निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी।
इस कार्य के अन्तर्गत आज रविवार को प्रातः 10 बजे चन्द्रवरदाई नगर स्थित ‘‘ए’’ ब्लॉक में ‘‘औंकारेश्वर मन्दिर’’ के पास में राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता के मुख्य आतिथ्य में एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा की अध्यक्षता तथा क्षेत्रीय पार्षद् एवं उप महापौर सम्पत सांखला, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, कंवल प्रकाश किशनानी, पार्षद मोहन लालवानी, आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची, भाजपा शहर जिला मंत्री नरपत सिंह कच्छावा, अमृतलाल नाहरिया, पूर्व पार्षद रमेश मारू, खातोली सरपंच श्रीमती सुनिता वर्मा, ग्राम पंचायत सोमलपुर की पंच श्रीमती कंचन कंवर चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में शिलान्यास किया गया।
उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के द्वारा दिये गये उद्बोधन क्षेत्रवासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएंे एवं उन्होंने आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र में विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी। शीघ्र ही चन्द्रवरदाई नगर के मुख्य चौराहे का सौन्दर्यकरण किया जायेगा।
राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने अपने भाषण में जानकारी दी कि वार्ड संख्या 23 समें पूर्व में घोषित मिक्सिंग लिंक योजनान्तर्गत एक मिक्सिंग लिंक जो रामगंज थाने के सामने ‘‘एफ’’ ब्लॉक मुख्य सड़क से होते हुए ऑयल डिपो सोमलपुर रोड तक 78 लाख की लागत से टेण्डर हो चुके हैं एवं शीघ्र ही उक्त कार्य का शुभारम्भ किया जायेगा। विकास की कड़ी में क्षेत्रीय पार्षद एवं उप महापौर सम्पत सांखला के कोष से तकरीबन 15 लाख की लागत से वकील कॉलोनी व आस-पास की गलियों का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा। इसके साथ ही श्रीमती अनिता भदेल के विधायक कोष से चन्द्रवरदाई नगर में 10 लाख की लागत से बस सेलटर का निर्माण कार्य भी किया जायेगा।
कार्यक्रम के अन्त भाजपा आर्य मण्डल एवं ‘ए’ ब्लॉक विकास समिति के द्वारा होली स्नेह मिलन के अन्तर्गत अतिथियों एवं क्षेत्रवासियों के साथ फूलों से होली खेली गई। कार्यक्रम में चन्द्रवरदाई नगर ‘ए’ ब्लॉक विकास समिति के उपाध्यक्ष्ज्ञ एस.एस. बेदी, सचिव डॉ. एम.बी. समण्डरावलिया, प्रदीप गुप्ता, नीरज जैमन, अरविन्द मिश्रा, आर.के गौड, भानू प्रताप चौहान, मोहन सतवानी, प्रवीण वाधवानी, ‘‘सी’’ ब्लॉक विकास समिति के सचिव रमेश रेडिया तथा सियाराम विकास समिति के अध्यक्ष आर.एस. चितौडि़या, रामदेव गुर्जर, प्रगति नगर विकास के अध्यक्ष श्री हुकुम सिंह वर्मा तथा कार्यकर्ता गोपाल खींची, अशोक सामरिया, रंजीकान्त शर्मा, रामदयाल शर्मा, गोविंद राज, अटल शर्मा, पूरन चंद, कमल पंवार, मनोज डीडवानिया, अक्षय कुमावत, प्रदीप तनुगारिया, नंद पटेल, रवि सिवासिया, भागचन्द सेन, रामसिंह, रंजीत चौधरी, भंवरलाल माली, श्रीमती अरूणा थी तथा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

(मुकेश खींची)
अजमेर अध्यक्ष
भाजपा आर्य मण्डल, अजमेर

error: Content is protected !!