अजमेर – भारतीय सिन्धु सभा, महानगर अजमेर की ओर से षहीद हेमू कालाणी जयन्ती के उपलक्ष्य में 23 मार्च को प्रातः 8.30 बजे से हेमू कालाणी चौक (डिग्गी चौक) पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी ने बताया कि कार्यक्रम में ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वामी स्वरूपदास जी, सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, सिन्धी षिक्षा समिति के अध्यक्ष भगवान कलवाणी अपने विचार प्रकट करेगें। श्री देवीदास दीवाना, के.जे. ज्ञानी, घनष्याम भगत, मोहन कोटवाणी द्वारा देष भक्ति गीत प्रस्तुत करेगें।
इस अवसर पर षहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के बलिदान दिवस पर उन्हे भी श्रृद्धांजलि अर्पित की जायेगी।
(महेष टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो. 9413691477