अवैध खनन में डम्पर जप्त व एक गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना पीसांगन में मुखबीर खास ने इत्तला दी कि काली माता की डूंगरी गोविन्दगढ में अवेध खनन हेा रहा है आदि इतला पर थानाधिकारी षंकरसिंह मेडतीयाषंकरसिह रामकुंवार संजय सिंह ,जीप चालक कानसिंह के मौके पर पहुंचे तो डम्पर चालक चंद्रभान पुत्र भंवरलाल जाति गुर्जर उम्र 41 साल निवासी नांद पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर को राजकीय भूमि से अवेध खनन व बजरी चोरी कर बीना परमीट व लाईसेस के ले जाते हुए पाया जिस पर डम्पर न आर जे 01 जी बी 3389 को जप्त कर मुल्जिम चंद्रभान पुत्र भंवरलाल जाति गुर्जर उम्र 41 साल निवासी नांद पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर को गिरफतार कर मु न 33/16 धारा 4/21 एम एम आर डी एक्ट व 379 भादस में दर्ज किया गया ।

जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में सउनि हिम्मत सिंह द्वारा सांय कालीन गष्त के दौरान करांची भवन के पास कमला बावडी रोड पर सार्वजनिक स्थान पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए 1. भूपसिंह पुत्र शंकरलाल जाति जाटव उम्र 33 साल नि. षिव मन्दिर गली थाना गंज अजमेर 2. ब्रजमोहन पुत्र रोषनलाल जाति जाटव उम्र 35 साल नि. षिव मन्दिर गली थाना गंज अजमेर 3. शैलेन्द्र पुत्र किषनगोपाल जाति राजपूत उम्र 30 साल नि. न्यू गोटा कॉलोनी बोराज थाना गंज अजमेर को जुआ रकम 720 रूपये व छक्का दाना के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 57/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।

शांतिभंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज के द्वारा गत 24 घण्टों में 1. दीपू उर्फ दीपक पुत्र जोहरीलाल जाति जाटव उम्र 25 साल नि. दादी मां भवन थाना गंज अजमेर व 2. ताराचन्द पुत्र डालचन्द जाति जाटव उम्र 40 साल नि. कमला बावडी थाना गंज अजमेर को शांतिभंग के आरोप में धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

खनिज बजरी का बिना लाइसेस व परमीट के परिवहन चालको
पर की गई कार्यवाही
अति. पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी अरविन्द कुमार स.उ.नि. नरसाराम, विजय कुमार, सांवताराम, विजेन्द्र सिह, जीप सरकारी के मय अनुसंधान बॉंक्स के थाने से गस्त व जुरायम कन्ट्रोल एंव अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही हेतू रवाना होकर भाकर होटल कस्बा रुपनगढ पहुॅंचा तो काफी ट्रेक्टर पेट्रोल पम्प की तरफ से आते दिखे जिनमे खनिज बजरी भरी हुई थी। सभी ट्रेक्टर चालक पुलिस की गाडी को देखकर अपना ट्रेक्टर छोडकर भाग गये पुलिस जाप्ता के दूर होने व अंधेरा होने का फायदा उठाकर सभी ट्रेक्टर चालक भागने मे कामयाब रहे। नजदीक पहुॅंचकर देखा तो कुल छः ट्रेक्टर थे। सभी मे खनिज बजरी भरी हुई थी। ट्रेक्टरो के नम्बर देखे तो ट्रेक्टर फार्मट्रेक न.त्श्र.42.त्।.0102, ट्रेक्टर डी आई 241 न.त्श्र.01.त्।.5689, ट्रेक्टर न.त्श्र.01.त्।.6235, ट्रेक्टर न.त्श्र.42.त्।.0855, ट्रेक्टर डी आई 241 न.त्श्र.42.त्।.0317, ट्रेक्टर बिना नम्बरी मैषाी फरगुषन थे। ट्रेक्टर चालको द्धारा खनिज बजरी का बिना लाइसेस व परमीट के परिवहन करना अपराध धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट की श्रेणी मे आने पर ट्रेक्टर फार्मट्रेक न.त्श्र.42.त्।.0102, ट्रेक्टर डी आई 241 न.त्श्र.01.त्।.5689, ट्रेक्टर न.त्श्र.01.त्।.6235, ट्रेक्टर न.त्श्र.42.त्।.0855, ट्रेक्टर डी आई 241 न.त्श्र.42.त्।.0317, ट्रेक्टर बिना नम्बरी मैषाी फरगुषन को मय खनिज बजरी के जरिए फर्द जप्ती के जप्त किया गया। बाद मौके की कार्यवाही से फारिग होकर जप्तषुदा खनिज बजरी ट्रेक्टर कुल छः मय फर्दात के ट्रेक्टर चालको की तलाष करता हुआ हाजिर थाना आया। आदि पर मु.न. मु.न. 27/16 धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट में दुर्ज किया गया।

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सदर मंे थानाधिकारी प्रोबेषनल आईपीएस तेजस्वनी गोतम पुलिस थाना नसीराबाद सदर द्वारा जाप्ता के बोलेरो गाडी चालक कानि भरत मुताबिक ईत्तला बिट थाना से रवाना होकर देराठू चौराहा पहुॅच जहॉ पर नेषनल हाईवे 79 देराठू चौराहे के पास जय भवानी दुकान के अन्दर अवैध शराब की ब्रांच लगाकर शराब बिकी्र कर रहे से उसका नाम पता पुछा तो अपना नाम गोपाल पुत्र रूपा जी जाति रावत उम्र 30 साल निवासी देराठू थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर बताया जिसके द्वारा अपनी दुकान में रखी अग्रेजी शराब के लाईसेन्स व परमिट के बारे में पुछा तो नही होना बताया दुकान के अन्दर 61 कार्टून बीयर व 6 कार्टून अग्रेजी विभिन्न ब्रान्ड की अग्रंेजी शराब को अपने कब्जे मे रखने व बेचते हुये पकडा व शराब की बिक्री की गई राषी 48400 को जरिये फर्द जब्त कि गई मुल्जिम द्वारा बिना लाइसेन्स व परमिट के अवैध अग्रंेजी शराब बेचना जिसका उक्त कृत्य अपराध धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम हद पर पहुॅचने पर मुल्जिम को मौके पर ही फर्द गिरफ्तार कर सादा बीयर व अग्रेजी शराब के कार्टुनो को जरिये फर्द जब्त कर मौके कार्यवाही मौके पर पूर्ण कर थानाधिकारी प्रोबेषनल आईपीएस सुश्री तेजस्वनी गोतम पुलिस थाना नसीराबाद सदर द्वारा मय जाप्ता मय गिरफतार शुदा मुल्जिम मय आर्टीकल के मय सरकारी वाहन के देराठूॅ चौराहे से रवाना होकर थाने आये आदि पर मुकदमा नम्बर 77/2016 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।

2208830 रूपये खाईवाली सटटा की कार्यवाही करते आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गेगल में हेड जगमाल ,सीआईयू अजमेर पु,खराज एसआईएस अजमेर , ब्रजलाल हाल सीओ कार्यालय ग्रामीण अजमेर ने उप0 थाना होकर थानाधिकारी हनुमाना राम उनि को मौखिक इतला दी कि हमे मुखबीर खास से सुचना मिली है कि अंसल सिटी सरहद चान्दियावास के मकान नम्बर बी-50 की उपर की मंजिल के कमरे मे बेठकर दो व्यक्ति घर के अन्दर अजमेर शहर व ग्रामीण से मोबाईल फोन के जरिये टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच आज मैच है जिसमें दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के अंको पर खाईवाली सटटा कर रहे है तथा अगले मैच श्रीलका बनाम वेस्टइंडिज में भी करेगे। आदि पर मुखबीर खास की इतला विश्सनीय होने के कारण थाना हाजा से रामलाल को सर्च वारन्ट लेने हेतु अजमेर रवाना किया गया था। रामलाल द्वारा एस.पी. साहब अजमेर द्वारा जारी सर्च वारन्ट लाकर समय 6.15 पीएम पर पेश किया। इस पर थानाधिकारी हनुमाना राम उनि मय जीप जाब्ता के अन्सल सिटी पहुच मकान के कमरे को चैक किया दो लेपटॉप जिनमे एक एचपी कम्पनी का जिस पर निचे की तरफ आईएस13252 (पार्ट-1)2010, आर41001813 लिखा हुआ है।तथा दुसरा डेल कम्पनी का जिसके निचे की तरफ नम्बर 37490667266 सर्विस टेग (एसएन) एच80 जेड402लिखा हुआ है।दोनो लेपटॉप के चार्जर पिन लगी हुई है व एक कीबोर्ड लिनोवा कम्पनी का जिसके लिड लगी हुई । सात मोबाईल चार्जर ,सात मोबाईल फोन जिसमे से 06 इंटेक्स कम्पनी व एक सेमसंग कम्पनी का व एक केलक्यूलेटर ,व दो बॉल पेन मुल्जिमान 1.रमेश पुत्र मेठाराम जाति सिंधी निवासी 139गुरू जम्मेश्वर कोलेानी वैश्याली नगर अजमेर व 2. हेमन्त उर्फ समीर पुत्र वासुमल जाति सिन्धी निवासी मुस्लिम मौची मौहल्ला दरगाह बाजार अजमेर थाना दरगाह जिला अजमेर के कब्जे से अपराध धारा धारा 3/4 आर.पी.जी.ओ. किया गया ।

जीप चोरी का आरोपी गिरफतार व जीप हुई बरामद
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी में परिवादी छोटूलाल पुत्र किषनलाल जाति माली निवासी तिलोनिया ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि तिलोनिया संस्थान की मेजर जीप जो मैं किषनगढ़ सर्विस करवाया कर मेरे घर के सामने खड़ी कर रात्रि में क्रिकेट मैच देखने लगा। समय करीब 11 बजे सो गये, उसके बाद समय 1 बजे उठा और देखा तो मेरे घर पर खड़ी जीप मेजर नम्बर आरजे 01 यूए 1946 खड़ी नही मिली। आदि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। घटना की इत्तला के पश्चात तुरन्त प्रभाव उक्त जीप की नाकाबन्दी हेतु जिला अजमेर व आस -पास के जिलों के थानों में जरिये वायरलैस क्यूएसटी करवाई गई। जिसकी बदौलत दिनंाक 20.03.16 को नाकाबन्दी के दौरान उपरोक्त मेजर जीप को पकड़ा गया। मौके पर जीप में सवार अज्ञात चोर भागने लगे। जिनको जाब्ते की सहायता से पीछा कर आरोपी दयालसिंह पुत्र सत्यनारायण जाति जाट उम्र 21 साल निवासी नौनन्दपुरा थाना रूपनगढ़ को दस्तयाब किया गया। बाद पूछताछ कर गिरफतार किया गया। प्रकरण में मतलूबा जीप मेजर को जब्त की गई। थानाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त चोरी की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही रात्रि के समय ही क्यूएसटी करवाई जाकर जिले में नाकाबन्दी करवाई गई थी। जिसकी बदौलत नाकाबन्दी में चोरी हुई जीप को पकडा गया। मौके पर प्रकरण में आरोपी दयालसिंह को गिरफ्तार कर बाद पूछताछ रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। रिमाण्ड अवधि में आरोपी के अन्य साथीयों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कार्यवाही जारी है। अन्य मुलजिमान की तलाष जारी है।

गिरफतारी वारंटी में एक आरोप गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में कि गिरफ्तार वारंट में फरार चल रहे अभियुक्त इकबाल पुत्र मौला जाति चीता उम्र 28 साल निवासी रातीडांग अजमेर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जे.एम. 03 अजमेर में पेश किया गया

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,पुष्कर 2,सरवाड 1,कुल 03 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,सरवाड 1,क्रिष्चनगंज 3, कोतवाली 1,कूल 05 510 मे थाना,मसुदा 2,जवाजा 2,कुल 04 अन्य एमवी एक्ट मंे थाना,भिनाय 2,कूल 02 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार भिनाय 2,ब्यावर सदर 6,जवाजा 2,गंज 2, कुल-12
4/21 एमआरडीएक्ट में थाना रूपनगढ 6 ,पीसांगन 1, कुल 07

4/6 आर एन सी एक्ट में थाना कुल

13 आरपीजीओ में थाना, गेगल 2,गंज 2,कुल 04
, धुम्र पान के विरूद्व मुकदमा न. 39/16 धारा
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,,नसीराबाद सदर 1,कुल 014/6 आरएनसी एक्ट में थाना, कुल 01
गिरफ्तारी वारन्ट मे,सावर 6,क्रिष्चनगंज 1,कुल 7
3/4 पोक्सो एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,, कुल

error: Content is protected !!