पुलिस थाना कोतवाली मे दिनांक 24.03.16 को लौंगिया मोहल्ला में दो पक्षों के आपस में झगडा करने पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचा जहां दो पक्ष आपस में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे थे। और उनमें से कुछ लोगों के चौटें आयी हुई थी। जिन्हे थानाधिकारी द्वारा समझाईश की गई। तथा होस्पीटल चलने के लिए कहा तो उन्होंने पहले पुलिस रिपोर्ट देने का कहा जिसपर थाना हाजा पर मु.न. 64/16 धारा 452,354,379,34 आई.पी.सी. व 3(1)(11)(10) एस.सी.एस.टी. एक्ट व मु.न. 65/16 धारा 341,323,34 आई.पी.सी. कायम किये गये और प्रकरण के मजरूबान जे.एल.एन.एच अजमेर से बाद मेडिकल मुआयना थाने पर उपस्थित आये हुए है जो थाना परिसर में थाना हाजा के प्रकरण संख्या 64/16 व 65/16 के पक्ष प्रथम पक्ष के शंकर पुत्र चुन्नी लाल जाति रेगर उम्र 45 साल नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 2. मनीष पुत्र शंकर लाल जाति रेगर उम्र 23 साल नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर कहने लगे कि आज इन मुसलमानों को काट देगें। इस पर दूसरे पक्ष के 1. मोहम्मद हुसैन पुत्र सुभराती जाति मुसलमान उम्र 35 साल नि. गली न. 19 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 2. सोयल अली पुत्र ईलियास अहमद जाति मुसलमान उम्र 19 साल नि. गली न. 14 नवलनगर लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 3. इरफान पुत्र शेर मोहम्मद जाति मुसलमान सोनी उम्र 24 साल नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 4. मोहम्मद लियाकत पुत्र शेर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 38 साल नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर व 7. शोकत अली पुत्र शेरमोहम्मद जाति मुसलमान सोनी उम्र 37 साल नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर कह रहे थे कि तुम हिन्दूओं की क्या औकात है हम तुम्हें ऐसा सबक सिखायेंगे। कि जीवन भर याद रखोगे। इस तरह कहते हुए दोनों पक्षों के उक्त व्यक्ति आपस में गुथ्थम गुथ्था होकर मरने मारने पर उतारू हो गये जिन्हे मन थानाधिकारी ने थाना पर उपस्थित जाप्ते की मदद से बमुष्किल हर दोनों पक्षों को अलग अलग किया। इसके बावजूद भी हर दोनों पक्ष एक दूसरे को जान से मारने पर आमदा है। इस प्रकार शांति भंग होने का पूर्ण अंदेषा होने पर हर दोनों पक्षों के उपरोक्त गैर सायलानों को पृथक पृथक जरीए फर्द अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों पार्टी गैर सायलानों को थानाधिकारी ने पूर्व में मौका लौंगिया मोहल्ला जाकर समझाईश भी की थी बावजूद समझाईश पर भी नहीं मानने व लौंगिया मोहल्ला में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडने के कारण शांति व्यवस्था बनाने हेतु दोनों गैर सायल पाटियों को अन्तर्गत धारा 107,108,116(3) 151 सी.आर.पी.सी. का पेष अदालत किया गया। जिन्हे मजिस्ट्रेट महोदय ने न्यायिक अभिरक्षा के आदेश फरमाये।
शांतिभंग के आरोप में 9 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कोतवाली दिनांक 24.03.16 को लवकुश गार्डन के पास झगडा कर दो पक्षों ने थाना पर उपस्थित होकर एक दूसरे के विरूद्ध आपस में परिवाद पेश किये जिनसे थाना पर ही परिवाद की जांच की जा रही थी। उसकी समय दोनो पक्ष उत्तेजित हो आपस में धमकी देकर उलझने पर शांति भंग के आरोप में 1. शुभम पाठक पुत्र नरेन्द्र पाठक जाति ब्राहमण उम्र 18 साल नि. लाल अखाडा लवकुष गार्डन के पास पुष्कर रोड थाना गंज अजमेर 2. यषवेनद्र सिंह पुत्र संग्राम सिंह जाति राजपूत उम्र 18 साल नि. हरीभाउ उपाद्याय नगर कोटडा अजमेर 3. विषनाराम पुत्र श्री संग्राम जाति मेघवाल उम्र 21 साल नि. कुरडायां मेडता हाल कोटडा अजमेर 4. यदु प्रताप सिंह पुत्र गोरी शंकर जाति ब्राहमण उम्र 18 साल नि. वीरलोकोषाह कॉलोनी फायसागर रोड अजमेर 5. ठाकुर पुत्र शंकर दास रामलानी जातिसिन्धी उम्र 31 नि. लवकुष गार्डन के सामने पुष्कर रोउ अजमेर 6. प्रकाष पेषवानी पुत्र रामचंद पेषवानी जाति सिन्धी उम्र 46 साल नि. लवकुष गार्डन के समाने पुष्कर रोड अजमेर
को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना गंज के द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. देवीसिंह पुत्र किषन सिंह जाति रावत उम्र 58 साल नि. षिवनगर काली माई मन्दिर के पीछे फायसागर रोड अजमेर व 2. मुकेष पुत्र नारायण जाति गुर्जर उम्र 22 साल नि. ग्राम माकडवाली थाना क्रि.गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब सहित 9 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर खास की इतला पर दिनांक 22.03.16 को सांसी बस्ती पुलिया अजयनगर रोड पर मुकेष कुमार सउनि थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिम श्री परमेन्द्र उर्फ परिया पुत्र श्री ललित जाति सांसी उम्र 22 साल निवासी संासी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 50 पव्वे देषी शराब के जप्त किये गये मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 49/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
पुलिस थाना मसुदा मे दिनांक 22.3.16 को उनि थानाधिकारी करण सिंह पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर ने बाद जराम कन्ट्रोल वापसी थाना पर रोजनामचा आम मे ंएक रपट इस प्रकार की अंकित की कि आरोपीगण गोपाल सिंह पुत्र मोहनसिंह जाति रावत निवासी सेलातों का बाडिया थाना मसूदा जिला अजमेर द्वारा बिना लाईसेन्स व परमीट के अवैध 59 पव्वे देषी शराब अपने कब्जे में रखने पर पव्वो को जप्त कर मय मल्जिम गोपालसिंह के थाना हाजा पर आया व प्रकरण सं. 66/16 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे चौकी ईन्चार्ज सुरजमल मय जाप्ते के वाहन प्राईवेट से वास्ते गस्त ईलाका के लिए रवाना हुआ गस्त करता हुआ कुराडी चौराहे पहुचा जहॉ जरिये मुखबीर ने इत्तला दी की एक व्यक्ति हाथ में सफेद कट्टा लेकर कुराडी की तरफ जा रहा आदि ईत्तला पर सउनि मय जाप्ते के कुराडी पहूॅचा जहा रास्ते में एक व्यक्ति सफेद कट्टा हाथ में लिए हुए नजर आया जिसको मन सउनि व जाप्ते ने हाथ का ईषारा देकर रूकवाया तो व चैक किया तो 28 पव्वे देषी मदिरा शराब के मिले जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम लालाराम पुत्र सुखदेव जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी कुराडी थाना नसीराबाद सदर का होना बताया जिससे लाईसेन्स व परमिट के बारे में पुछा तो नही होना बताया जिसका उक्त कुत्य अपराध धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम का पाया जाने पर मुल्जिम को मौके पर जरिये फर्द गिरफ्तार कर मौके की सम्पुर्ण कार्यवाही मौके पर पुर्ण कर मन सउनि मय जाप्ता मय गिरफतार शुदा मुल्जिम के मय फर्दात के उपस्थित थाना आया आदि पर मुकदमा नम्बर 79/2016 धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना नसीराबाद सदर गोपाल सिंह हैड कानि 58 मय जाप्ते के वाहन प्राईवेट से वास्ते गस्त ईलाका के लिए रवाना हुआ गस्त करता हुआ लोहरवाडा पहुचा जहॉ जरिये मुखबीर ने इत्तला दी की एक व्यक्ति जिसका नाम रामरतन हाथ में दो कार्टून अवैध देषी शराब के लेकर खडा है आदि ईत्तला पर मन हैड कानि गोपाल सिंह मय जाप्ते के रामपुरा पहूॅचा जहा एक व्यक्ति दो कार्टून अवैध देषी शराब के लेकर खडा हआए नजर आया जिसको हैड कानि गोपाल सिंह मय जाप्ते ने चैक किया तो पहले कार्टून में सादा देषी ढोला मारू देषी शराब पव्वे के 30 पव्वे मिले व दुसरे कार्टून में सादा देषी ढोला मारू देषी शराब पव्वे के 48 पव्वे मिले जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम रामरतन पुत्र कालुराम जाति भील उम्र 30 साल निवासी रामपुरा थाना नसीराबाद सदर का होना बताया जिससे लाईसेन्स व परमिट के बारे में पुछा तो नही होना बताया जिसका उक्त कुत्य अपराध धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम का पाया जाने पर मुल्जिम को मौके पर जरिये फर्द गिरफ्तार कर मौके की सम्पुर्ण कार्यवाही मौके पर पुर्ण कर मन सउनि मय जाप्ता मय गिरफतार शुदा मुल्जिम के मय फर्दात के उपस्थित थाना आया आदि पर मुकदमा नम्बर 80/2016 धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे सउनि बंजरग लाल मीणा मय जाप्ते के सरकारी जीप के वास्ते गस्त ईलाका के लिए रवाना हुआ गस्त करता हुआ बाघसुरी पहुॅचे जहा पहुचा जहॉ जरिये मुखबीर ने इत्तला दी की गा्रम बुधपुरा में घुसते ही एक कमरानुमा बना है जिसमे एक व्यक्ति जिसका नाम सद्वाम पुत्र छोटू जाति मेहरात निवासी बुधपुरा अवेध शराब का धन्धा करता है आदि ईत्तला पर सउनि बंजरग लाल मय जाप्ते के बुधपुरा पहूॅचा जहा एक कमरानुमा हॉल बना हुआ जिसको जाकर जिस पर एक व्यक्ति बैठा हुआ नजर आया जो पुलिस पार्टी को देखकर कमरे मे लगे पिदे के दरवाजे मे होकर भाग गया व वहा खडे व्यक्तियो से नाम पता पुछा तो सद्वाम होना बताया जिसको आवाज दी तो पिदे मुडकर देखा मगर अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया कमरे को जाकर 3 काटॅूने सारा देषी शराब के पव्वे मिले व 24 बोतले बीयर की जिसका उक्त कुत्य अपराध धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम का पाया जाने पर पव्वे व बीयर को मौके पर जरिये फर्द जब्त कर मौके की सम्पुर्ण कार्यवाही मौके पर पुर्ण कर सउनि मय जाप्ता मय फर्दात के मुल्जिमे सद्वाम की तलाष करता हुआ उपस्थित थाना आया आदि पर मुकदमा नम्बर 81/2016 धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधार श्री मदनलाल के जुम्मे किया गया ।
पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे गोपाल सिंह हैड मय जाप्ते के वाहन प्राईवेट से वास्ते गस्त ईलाका के लिए रवाना हुआ गस्त करता हुआ कौटा चौराहर पहुचा जहॉ जरिये मुखबीर ने इत्तला दी की एक व्यक्ति जिसका नाम गणेष हाथ में सफेद कट्टा के लेकर खडा है आदि ईत्तला पर हैड कानि गोपाल सिंह मय जाप्ते के झडवासा के पास ही पहूॅचा जहा एक व्यक्ति हाथ में सफेद कट्टा के लेकर जाता हुआ नजर आया जिसको हैड कानि गोपाल सिंह मय जाप्ते ने चैक किया तो पहले कार्टून में सादा देषी ढोला मारू देषी शराब पव्वे के 60 पव्वे जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम गणेष पुत्र धूकल जाति गूर्जर उम्र 50 साल निवासी झडवासा थाना नसीराबाद सदर का होना बताया जिससे लाईसेन्स व परमिट के बारे में पुछा तो नही होना बताया जिसका उक्त कुत्य अपराध धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम का पाया जाने पर मुल्जिम को मौके पर जरिये फर्द गिरफ्तार कर मौके की सम्पुर्ण कार्यवाही मौके पर पुर्ण कर मन हैड कानि0 गोपाल सिंह मय जाप्ता मय गिरफतार शुदा मुल्जिम के मय फर्दात के उपस्थित थाना आया आदि पर मुकदमा नम्बर 82/2016 धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना जवाजा मे शिवचरण एएसआई मय पुलिस जाप्ता शंकरलाल कानि बलराम , मय सरकारी मय चालक ,कालूराम के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम थाना जवाजा के कब्जे से कुल 55 पव्वे देशी शराब बरामद की तथा मुलजिम लक्ष्मण सिह उर्फ भोला पुत्र नारायण सिह जाति रावत उम्र 35 साल निवासी नरबदखैडा पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेर मौके पर शराब छोडकर रात्री का समय का फायदा उठाकर जगल मे भाग गया जिसकी तलाश जारी है।जिस पर मुकदमा नं0 50/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0़ में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना गंज के द्वारा कल दिनांक 22.03.16 को श्री आरीफ खां हैड कानि. 152 द्वारा सांय कालीन गष्त के दौरान मुस्तैदी के ड्यूटी करते हुए आमीन बैग उर्फ लाला पुत्र श्री छोटू खां नि. मैन चौराहा खरेखडी थाना गंज अजमेर को बिना परमिट व लाईसेंस के अपने कब्जे में 52 पव्वे देषी शराब के रखने पर शराब सहीत गिरफ्तार कर मु.न. 59/16 धारा 19/54 आबकारी अधि. दर्ज किया गया।
पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे थानाधिकारी सुश्री तेजस्वनी गोतम प्रोबेषनर आईपीएस को खास मुखबीर ने ईत्तला दी एक कटेनर नम्बर एम पी 09 जीजी 3795 जो की जयपुर की तरफ से आ रहा है व भीलवाडा की तरफ जा रहा है जो की सफेद रंग का है अगर तुरन्त प्रभाव से नाकाबन्दी कर चैक किया जाय तो भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कि जा सकती है आदि ईत्तला पर थानाधिकारी सुश्री तेजस्वनी गोतम प्रोबेषनर आईपीएस मय जाप्ता हैड कानि गोपाल सिंह , हनुमानराम वाहन सरकारी बोलेरो चालक वीर सिंह व गन मैन जितेन्द्र के मय अनुसंधान बॉक्स के वास्ते नाकाबन्दी करने नेषनल हाईवे 79 चौकी झडवासा के सामने समय 3.30 ए एम पर थाना हाजा से रवाना होकर समय 03.55 ए एम पर चौकी झडवासा पर तैनात जाप्ता कानि 760 नेतराम ,जीवण , सुभाष के हमराही जाप्ते के साथ नाकाबन्दी आरम्भ की कुछ ही समय बाद जयपुर की तरफ से एक कटेनर नम्बर एम पी 09 जीजी 3795 आता हुआ नजर आया जिसको मन थाानाधिकारी व हमराही जाप्ते ने रूकवाया जो कि नाकाबन्दी स्थान के पास रूक गया व जिसमे बैठे दोनो व्यक्तियो को हमराही जाप्ते की मदद से घेरा देकर मौके पर ही पकड लिया व कटेनर नम्बर एम पी 09 जीजी 3795 में भरे माल के बारे में पुछा तो कनटेनर मे सब्जी भरा होना बताया व उनका नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम कालु उर्फ शाहरूख पुत्र श्री शाकिर शाह जाति शाह फकीर मुसलमान उम्र 20 साल निवासी वार्ड नम्बर 1 खारी बावडी बडनगर थाना बडनगर जिला उज्जैन का होना बताया व खलासी का नाम पता पुछा तो अपना नाम कन्हैयालाल पुत्र धन्नालाल जाति यादव उम्र 45 साल निवासी जलोदिया थाना बडनगर जिला उज्जैन एम पी का होना बताया कटेनर नम्बर एम पी 09 जीजी 3795 को खोलकर चैक किया तो कन्टेनर के अन्दर सब्जी के खाली 50 कैरट मिले व जिनको हटाकर चैक किया तो उसके अन्दर गोवा यस गोवा प्रिंमियम विस्की के 970 कार्टुन शराब के मिले शराब के रखने व परविहन करने के लाईसेन्स व परमिट के बारे मंे पुछा तो नही होना बताया जिनका उक्त कृत्य जिनको मौके पर ही जरिये फर्द उक्त कुत्य अपराध धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम का पाया जाने पर मुल्जिमानो को मौके पर ही गिरफतार कर व गोवा निर्मीत शराब को मौके पर जरिये फर्द जब्त कर मौके की सम्पुर्ण कार्यवाही मौके पर पुर्ण कर ,थानाधिकारी सुश्री तेजस्वनी गोतम प्रोबेषनर आईपीएस मय जाप्ता हैड कानि 58 गोपाल सिंह कानि 1594 हनुमानराम वाहन सरकारी बोलेरो चालक 778 वीर सिंह व गन मैन कानि 750 जितेन्द्र के मय अनुसंधान बॉक्स के मय गिरफतार शुदा मुल्जिम मय फर्दात गोवा निर्मीत शराब व कटेनर नम्बर एम पी 09 जीजी 3795 के उपस्थित थाना आया आदि पर मुकदमा नम्बर 84/2016 धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।
जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज से भंवरलाल सउनि द्वारा दिनांक 22.03.16 को सांय कालीन गष्त के दौरान ताराषाह नगर में रोड पर सार्वजनिक स्थान पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए 1. राजू सिंह पुत्र बाबू सिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल नि. नवलनगर गली न. 25 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 2. जुबेरखान पुत्र कमरूदीन खान जाति मुसलमान उम्र 23 साल नि. गली न. 4 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर को जुआ रकम 380 रूपये व छक्का दाना के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 58/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।
पुलिस थाना गंज मे दिनांक 23.03.16 को सुखदेव हैड कानि. द्वारा गणेष नगर चौराहा बोराज रोड पर सार्वजनिक स्थान पर रूपयों का दाव लगाकर ताषपत्ती से जुआ खेलते हुए 1. बाबूलाल रामदीप जाति बंजारा उम्र 45 साल नि. संजयनगर चौराहा बडी नागफणी थाना गंज अजमेर 2. किषोर पुत्र खेमचन्द जाति रेगर उम्र 35 साल नि. तारा पोल्ट्री फार्म के पास ग्राम बोराज अजमेर को जुआ रकम 350 रूपये व ताषपत्ती के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 60/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।
केरोसिन डाल कर आग लगाने से एक व्यक्ति की मृत्यु
पुलिस थाना मसुदा मे दिनांक 22.3.16 को प्रार्थी धारूलाल पुत्र रतनलाल जाति भील उम्र 24 साल निवासी भीलो का बाडिया खीमपुरा थाना मसूदा की सउनि शैतानसिंह को एक रिपोर्ट जे एल एन एच अजमेर में इस आषय की पेष की कि मेरा भाई प्रकाष पुत्र रतनलाल जाति भील उम्र 24 साल निवासी भीलो का बाडिया खीमपुरा थाना मसूदा ने ने दिनांक 17.3.16 को साय 4.30 बजे अपने उंपर केरोसिन डाल कर आग लगा ली जिसकी आज दौराने ईलाज मृत्यु हो गई । आदि रिपोर्ट पर मर्ग सं. 6/16 धारा 174 सी आर पी सी में दर्ज कर जांच शैतानसिंह सउनि मसूदा के जिम्मे की गई ।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सिविललाईन 2, मदनगंज 2, मसुदा 1, गांधीनगर 2,रामगंज 2, कुल 09, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, कोतवाली 1, सिविललाईन 4, पुष्कर 2, मदनगंज 3, गांधीनगर 4, कूल 14, 510 मे थाना, जवाजा 1, मसुदा 1, कुल 02, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, बान्दरसिंदरी 2, मदनगंज 1, गेगल 1, कूल 04, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार गंज 15, जवाजा 4, मसुदा 4, रामगंज 2, कुल-25
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
4/6 आर एन सी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना, गंज 4, कुल 04
, धुम्र पान के विरूद्व मुकदमा न. 39/16 धारा
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,मसुदा 1, रामगंज 1,नसीराबाद सदर 5, गंज 1, जवाजा 1, कुल 9