विष्व रंगमंच दिवस के अवसर पर कला अंकुर रंगमंडल के कलाकारों ने नगर में अनेक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का प्रर्दषन किया । ‘बेटी को भी पढ़ाओ’ विषय पर इस नाटक के छः प्रर्दषन रविवार, 27 मार्च को सायं 4 बजे से बारहदरि, केसरगंज, शहीद स्मारक, हरिभाऊ उपाध्याय नगर आदि स्थानों पर हुए। इन नाटकों में ऋषभ हर्षवाल, निकीता, रोहित उपाध्याय, रोहित कुम्पावत, रक्षिता माहेष्वरी, नूपुर, गिरीष ककवानी, आकाष गोड, युवराज, गोपाल व सौरभ आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज को संदेष देते हुए अपनी प्रतिभा का भी प्रर्दषन किया। रंगमंडल के निर्देषक श्याम माथुर ने बताया कि इस नाटक की पूरी तैयारी युवा कलाकारों ने स्वंय से ही की है जिसके लिए वे विषेष बधाई के पात्र हैं।
श्याम नारायण माथुर
निर्देषक, कला अंकुर रंगमंडल