स्मार्ट सिटी के मुर्दे में गंगा जल के छीटें मारकर जान फूकेंगे

एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेडा ने किया ऐलान।
shiv shankar heda28 मार्च को अजमेर के विजयलक्ष्मी पार्क में फाल्गुन महोत्सव का समापन समारोह हुआ। फाल्गुन महोत्सव गत 23 मार्च को जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया गया था। शहर के पत्रकारों, साहित्यकारों, रंगकर्मियों आदि के सहयोग से होने वाले महोत्सव में अजमेर की स्मार्ट सिटी को लेकर व्यंग्य किए गए थे। 28 मार्च को समापन समारोह में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि फाल्गुन महोत्सव में स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर जो मुर्दा दिखाया गया उसे अब गंगा जल के छीटें मारकर जिंदा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर अजमेर वासियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। अजमेर को स्मार्ट बनाने का संकल्प पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम वसुधंरा राजे ने किया है। इसलिए हम सब मिलकर अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। अगले वर्ष होली पर फाल्गुन महोत्सव के दौरान ही जिन्दा स्मार्ट सिटी मिलेगी। हेड़ा ने महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समारोह अब अजमेर की पहचान बन गया है। मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा ने कहा कि केन्द्र में शहरी विकास की अनेक योजनाए होती है। जब वे केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय में उपसचिव थे तो अजमेर से भी विकास कार्यो के प्रस्ताव मांगे गए। लेकिन अजमेर से एक भी प्रस्ताव मंत्रालय के पास नहीं आया है। उन्होंने कहा कि सवाल सिर्फ स्मार्ट सिटी का नहीं है बल्कि केन्द्र सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति करवाने का है। इसके लिए राजनेताओं के साथ-साथ आम लोगों को भी जागरूक होना होगा। समापन समारोह में दैनिक भास्कर के अजमेर संस्करण के संपादक डॉ रमेश अग्रवाल ने कहा कि फाल्गुन महोत्सव के माध्यम से राजनेताओं को हकीकत से रूबरू करवाया जाता है और उन्हें इस बात की खुशी है कि राजनेता भी सकारात्मक तौर पर स्वीकार करते हैं। डॉ.अग्रवाल ने कहा कि फाल्गुन महोत्सव समिति का कोई पदाधिकारी नहीं है। कुछ लोग शुरूआत करते है और फिर कारवा बढ़ता जाता है। राजस्थान पत्रिका के स्थानीय सम्पादक उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने कई शहरों में कार्य किया है लेकिन अजमेर में जिस तरह से पत्रकारों में सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता है वैसी जागरूकता कहीं भी नहीं देखी। अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस.पी.मित्तल ने कहा कि फाल्गुन महोत्सव सभी के सहयोग से सफल हुआ है। डॉ रमेश अग्रवाल के निर्देशन में सभी साथियों ने भरपूर सहयोग किया। नगर निगम के उपमहापौर संपत सांखला ने कहा कि महोत्सव का शहरवासी वर्षभर इंतजार करते हंै। महोत्सव की परम्परा के अनुरुप स्वामी न्यूज चैनल के एमडी कंवल प्रकाश किशनानी ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। किशनानी ने विस्तृत तौर पर बताया कि किन-किन संस्थाओं और व्यक्तियों ने महोत्सव में सहयोग किया। महोत्सव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले समाजसेवी सोमरत्न आर्य ने कहा कि टीम भावना की वजह से कार्यक्रम सफल हुआ। समारोह का संचालन करते हुए अजयमेरु प्रेस क्लब के महासचिव प्रताप सनकत ने कहा कि फाल्गुन महोत्सव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कोई भी कलाकार अथवा सहयोगी पारिश्रमिक नहीं लेता है। सभी लोग स्वैच्छा से अपना-अपना योगदान देते है और इसलिए यह महोत्सव शहर का महोत्सव बन गया है। समारोह के अंत में मोशन एज्युकेशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से महोत्सव के कलाकारों और सहयोगियों को आकर्षक गिफ्ट भेंट की गई। यह गिफ्ट जी मरुधरा टीवी चैनल के अजमेर संभाग के प्रभारी मनवीर सिंह चुण्डावत और सिद्दी एडवरजाइजिंग के कमल बाधवा के प्रयासों से वितरित किए गए।

(एस.पी. मित्तल) (28-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!